Saturday, October 27, 2012

इन्दौर शहर में घटित बैंक डकैतियों का पर्दाफाश





तीनो डकैतियां एक ही गिरोह द्वारा डाली गई
घ्गिरोह का सरगना मोबिन उर्फ इरफान उर्फ फैयाज  उर्फ टक्कर उर्फ किशन बंजारी निवासी शेरशाह सूरी  नगर खजराना जिला इन्दौर
उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के लडके भी रहे गिरोह   में  शामिल
-----------------------------------
इन्दौर - दिनांक 27 अक्टूबर 2012- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर ने बताया कि ज्ञातव्य है कि इन्दौर शहर में दिनांक 12-12-2008 को कनाडिया रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से लगभग 58 लाख रूपयें की डकैती 5 अज्ञात आरोपियों द्वारा घटित की गई थी। इसी तरह से दिनांक 4 जनवरी 2010 को सपना संगीता रोड स्थित ओरिएन्टल बैंक ऑफ कामर्स की शाखा से लगभग 16 लाख एवं दिनांक 18-10-2010 को बंगाली चौराहा सर्विस रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा की शाखा से लगभग 6 लाख रूपयें डकैतों द्वारा कटटे, पिस्टल व चाकू की नोक पर लूट लिये गये थे। उक्त तीनो घटनाओं की पतारसी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार गंभीर प्रयास किये जा रहे थे। जिला अपराध शाखा एवं थानों की टीमे भी इस संबंध मेंमहाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उडीसा, छत्तीसगढ व तमिलनाडू आदि राज्यों में पतारसी कर चुकी थी।
  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा तीनों अनसुलझी बैंक डकैतियों की पतारसी हेतु नये सिरे से प्रयास करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री ए.साई मनोहर व पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर डॉ. आशीष को दिये थे। इसी के परिपालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर द्वारा अपराध शाखा को घटना से जुडे सी.सी.टी.वी. फुटेज, फोटो सोशल नेटवर्किग साईट फेसबुक पर स्थित इन्दौर पुलिस की साईट पर व इन्दौर पुलिस की अधिकृत वेबसाईट पर अपलोड करने हेतु जिम्मा सौंपा गया था।
  आरोपियों के फोटो कतिपय समाचार पत्रों द्वारा भी नये सिरे से प्रकाशित किये गये जिसके आधार पर एक मुखबिर अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय व श्री जितेन्द्र सिंह के सम्पर्क में आया जिसने बताया कि उक्त हुलिये से मिलते जुलते लडकों के साथ वह आर्थर रोड जेल मुम्बई में बंद रहा है। उक्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के सउनि बिजेन्द्रजाट एवं आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा की टीम को आर्थर रोड जेल मुम्बई भेजा गया जहां उक्त हुलिये के आरोपियों का संभावित नाम ज्ञात हुआ और यह भी जानकारी मिली की उक्त आरोपीगण जुलाई 2008 में, गुजरात में हुए सिरीयल बम विस्फोटो के संबंध में जेल में बंद है।
  उक्त सूचना की तस्दीक हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह एवं निरीक्षक अपराध शाखा श्री जयन्त ंिसंह राठौर को गुजरात के अहमदाबाद तस्दीक हेतु भेजा गया जहां यह पुष्टि हुई कि, उक्त दोनो आरोपी जुलाई 2011 में गुजरात में वर्ष 2008 में हुए सिरीयल बम विस्फोटो में गिरफतार किये गये थे और वे वर्तमान में तालोदा जेल नवी मुम्बई में इण्डियन मुजाहिदीन के 17 अन्य सदस्यों के साथ मकोका एक्ट में जेल में निरूद्व है। अहमदाबाद अपराध शाखा से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि गिरफतारी से पूर्व मोबिन का ठीकाना उत्तरप्रदेश के बरेली व गाजियाबाद में भी रहा है।
  प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ. आशीष द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह के साथ योजनाबद्व तरीके से विगत एक सप्ताह सेऑपरेशन चलाया गया, जिसमें अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय के नेतृत्व में पुलिस टीम मुम्बई, गाजियाबाद, बरेली (उ.प्र.), रूद्रपुर (उत्तराखण्ड) भेजी गई।
  टीम को सफलता तब हाथ लगी जबकि निरीक्षक महेन्द्र परमार, सउनि नाथुराम दुबे एवं प्र.आर. नरेन्द्र सिंह की टीम ने बरेली के नजदीक स्थित बहेडी से मोबिन के विश्वस्त रहे जसपाल को उठाया, जिसने पूछताछ में अपराध शाखा की टीम को चौंकाने वाली जानकारिया दी। उसने बताया कि मोबिन बरेली में फैयाज उर्फ टक्कर के नाम से रह रहा था व इन्दौर से 2 ट्रक खरीदकर वहां चला रहा था व शरीर पर सोने के ढेर सारे आभूषण, चमचमाती नई कार जैसे मारूति सुजूकी बलेनो, टाटा सूमों ग्राण्ड व स्कार्पियों आदि मेनटेन करता था। उसने यह सब दौलत उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के लडकों के साथ (जिसमें जसपाल स्वयं भी शामिल था) इन्दौर में बैंक डकैतिया डाल कर अर्जित की थी।
  अपराध शाखा की टीम को दूसरी सफलता तब मिली जब, निरीक्षक जयन्त ंिसंह राठौर की टीम ने इन्दौर बैंक डकैती में शामिल रहे एक अन्य आरोपी विक्की को उत्तराखण्ड के रूद्रपुर से धर दबोचा। अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा जबदोनो आरोपियों से गहराई से पूछताछ की गई तो उन्होने इन्दौर बैंक डकैती में शामिल रहे आरोपियों के नाम निम्नानुसार बताये :-
1. मोबिन उर्फ इरफान उर्फ फैयाज टक्कर पिता अब्दुल शकूर खॉन निवासी 66 शेरसाह सूरी नगर खजराना जिला इन्दौर
2. अमीन उर्फ अनीस उर्फ राजा पिता अयुब खॉन मूल निवासी उत्तम नगर इटावा जिला देवास हाल निवासी 13 खजराना पैलेस जिला इन्दौर
3. जसपाल पिता बाजंिसंह 27 साल निवासी बगिया फार्म, बहेडी जिला बरेली उत्तरप्रदेश
4. विक्की उर्फ महेन्द्र पिता कुलदीप ंिसंह जाति सिख, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम दोपहरिया थाना किच्छा जिला रूद्रपुर उत्तराखण्ड
5. इलियास निवासी अभयपुर बरेली उत्तरप्रदेश
6. फारूख निवासी कजा का पुरा बरेली उत्तरप्रदेश
7. सिद्विक निवासी बरेली एवं उससे जुडे 3 लडके
8. इन्दौर का एक स्थानीय युवक
  वर्ष 2008 दिसम्बर में घटित बैंक डकैती के पश्चात मोबिन द्वारा आय.एन.जी. वैश्य बैंक शाखा बरेली में माह जनवरी 2009 में 2 लाख रूपयें से एक बैंक खाता खोला गया जिसमे कि समय-समय पर  नगद लगभग 18 लाख रूपयें जमा किये गये। इसी तरह से वर्ष माह जनवरी 2010 में घटित बैंक डकैती के पश्चात मोबन द्वारा कोटक महिन्द्राबैंक शाखा बरेली में एक खाता खोला गया जिसमें लगभग 8 लाख रूपयें समय-समय पर नगद जमा कराये गये। उक्त घटनाओं के पर्दाफाश करने में अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय, श्री जितेन्द्र सिंह के साथ-साथ निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर, निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, निरीक्षक महेन्द्र ंिसंह परमार, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि नाथुराम दुबे, बिजेन्द्र जाट, प्र.आर. नरेन्द्र सिंह, दीपक पंवार, रज्जाक खॉन, आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, रामप्रकाश बाजपेई, रामपाल व मनोज राठौर की सराहनीय भूमिका रही है।
  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर महोदया द्वारा उक्त टीम को शासन स्तर पर उचित पुरूस्कार दिलाये जाने की घोषणा की गई है।

ग्लोबल इन्वेस्टर समीट की यातायात व्यवस्था



इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- दिनांक 28-29 एवं 30-10-2012 को इंदौर शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर समीट का आयोजन लाभ गंगा परिसर बायपास पर होगा। इस मीट में सम्पूर्ण भारत के अतिरिक्त विदेशों से भी खयाति प्राप्त कंपनियों के निवेशक, माननीय मुखयमंत्री मध्यप्रदेश साहित भारत शासन तथा मध्यप्रदेश शासन के विशिष्ट व्यक्ति, एवं मंत्रीगण शामिल होगें। उपरोक्त समीट के आयोजन दिवसों में इंदौर शहर के आन्तरिक मार्ग, व्ही.आय.पी.मार्ग, आयोजन स्थल, कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के ठहरने वाले स्थान पर यातायात विभाग व्दारा विशेष प्रबंध किये गये है, जिसके अन्तर्गत पार्किग व्यवस्था, अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के साथ ही साथ नगर के सामान्य यातायात के सुगम आवागमन की व्यवस्था सम्बन्धी प्रबन्ध किये गये है ।
कार्यक्रम स्थल की पार्किग व्यवस्था :-लाभगंगा आयोजन स्थल पर पार्किग व्यवस्था कुल 8 भागों में विभाजित किया गया है ।

1- पार्किग-1
    इस स्थान पर लगभग 60 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें केवल ''गोल्डन कलर'' के पासधारी वाहन ही पार्क किये जावेगें ।

2-पार्किग-2
    इस स्थान पर लगभग 400 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें पार्किग क्रमांक-1 फुल होने पर  ''गोल्डन कलर'' के पासधारी वाहन ही पार्क किये जावेगें ।

3-पार्किग-3
    इस स्थान पर लगभग 400 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें ''सिल्वर कलर'' के पासधारी वाहन पार्क किये जावेगें ।

4-पार्किग-4
    इस स्थान पर लगभग 100 चार पहिया एवं 100 दो पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें पार्किग क्रमाक-3 फुल होने पर ''सिल्वर कलर'' के पास धारी वाहन पार्क किये जा सकेगें । 

5-पार्किग-5
    इस स्थान पर लगभग 50 चार पहिया एवं 100 दो पहिया  ''रेड कलर'' के  मीडिया के वाहन पार्क हो सकेगें ।


6-पार्किग-6           
        यह सामान्य पार्किग है,जहॉ पर 700 चार पहिया वाहनों की पार्किग की जा सकती है । इस स्थान पर     ''रेड/ब्ल्यु/ब्लेक'' कलर के पास धारी वाहन ही अपने वाहन पार्क कर सकेगें । 

7-पार्किग-7   
        यह स्थान ओ.बी. वेन पार्किग हेतु आरक्षित है ।        

8-पार्किग-8
    इस स्थान पर प्रशासनिक वाहनों की पार्किग होगी । 

मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
1-इंदौर शहर से देवास एवं भोपाल कीओर आवागमन करने वाले छोटे/चार पहिया वाहन रेडीसन होटल चौराहा से इस्कॉन मंदिर चौराहा होते हुए परिवर्तित मार्ग से बायपास पर पहुॅच सकेगें । इसी प्रकार बायपास से इंदौर आने वाले छोटे/चार पहिया वाहन इसी मार्ग से होते हुए दरगाह के सामने से इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहे से अपने गन्तव्य स्थल जा सकेगें ।

2-महू, पीथमपुर की ओर से आने वाले छोटे/चार पहिया वाहन झलारिया बायपास से दरगाह के सामने से इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहे से अपने गन्तव्य स्थल तक आवागमन कर सकेगें।

3-महू,खण्डवा,एवं भोपाल देवास की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जो देवास नाका ट्रान्सर्पोट नगर एवं उज्जैन तरफ जाना चाहते है,ऐसे वाहन बायपास मॉगल्या चौराहा/सेन्टर प्वाईन्ट से लसूड़िया थाने के सामने से ट्रान्सर्पोट नगर एवं देवास नाके से बापट चौराहा, एमआर-10, भौंरासला चौराहे से उज्जैन तरफ आवागमन कर सकेगें।

4-महू,धार तरफ से आने वाले सभी भार वाहन जो भॅवरकुॅआ ट्रान्सर्पोट नगर में आना चाहते है, ए.बी.रोड़ राउ से उत्सव होटल, गड़बड़ी पुल, चौईथराम हास्पीटल चौराहे से राजीव गॉधीचौराहे से भॅवरकुॅआ ट्रान्सर्पोट नगर आवागमन कर सकेगें ।

5-बायपास तरफ सभी प्रकार के भारवाहन जो छावनी अनाजमण्डी एवं लोहामण्डी में आना चाहते है,ऐसे वाहन देवगुराड़िया बायपास से पालदा नाका तीन ईमली चौराहा, नौलखा, अग्रसेन चौराहे से आवागमन कर सकेगें ।

6-रिंगरोड़ एवं बापट चौराहे से बायपास तक,(एमआर-10)मार्ग सभी प्रकार के लोड़िग वाहनों के लिये पूर्ण रूप  से प्रतिबंधित रहेगा ।

7-सरवटे बस स्टैण्ड, नौलखा बस स्टैण्ड एवं अन्य वीडियो कोच यात्री बस एवं अन्य बस वाहन जो देवास-भोपाल,महू एवं खण्डवा तरफ जाना चाहती है, वह नौलखा चौराहे से तीन ईमली चौराहा, पालदा नाका, देवगुराड़िया बायपास से भोपाल-देवास एवं महू-खण्डवा तरफ आ जा सकेगें । 

02 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 19 गिरफ्तारी व 94 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 02 स्थाई, 19 गिरफ्तारी व 94 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्पैल चौराहा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले चंचू उर्फ लोकेद्गा पिता खेमचन्द्र (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 6 हजार 280 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 15.30 बजे पालिकाप्लाजा महाराजा काम्पलेक्स से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले शाहिद, इरफान तथा इंसाफ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास सोनिया गांधी नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 221/11 सेक्टर सी मयूर नगर निवासी सत्रू पिता रामचन्द्र माली (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार 525 रूपये कीमत की 345 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 15.30 बजे दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिली यही की रहने वाली सकियाबाई पति परमानंद (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लवकुद्गा चौराहा सांवेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुखर्जी नगर इंदौर निवासी बबलू उर्फ लोकेद्गा पिता राजू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 धारदार चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 11.00 बजे स्वदेद्गा प्रेस के सामने प्रेस काम्प. से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 569 भागीरथपुरा हाल 77 शिवशक्ति नगर निवासी रवि पिता जगदीद्गा वर्मा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।