Monday, May 8, 2017

पुलिस थाना एरोड्रम को मिलीं जिम की सौगात


इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017-इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, आज दिनांक 8.05.17 को पुलिस थाना एरोड्रम के थाना परिसर में थाने के पीछे स्थित भवन में, इंडिगो एयर लाईन्स के सहयोग से एक जिम का उद्‌घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल, एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती सान्याल, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय शाह, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरूकरण सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान एवं पश्चिम क्षेत्र के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों तथा गणमान्य नागरिकगणों की उपस्थिति के साथ ही इंडिगो एयरलाईन्स की मैनेजर निशा रघु भी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रही।

            इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा अपने उद्‌भोषण में इंडिगो एयरलाईन्स की इस पहल का स्वागत करते हुए, उन्हे धन्यवाद दिया गया एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बताया कि उक्त जिम का उपयोग कर, पुलिसकर्मीअपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते है तथा अधिक तनाव में भी काम करने पर स्वस्थ एवं फिट रह सकते है, जिससे उनकी कार्यक्षमता बढेग़ी।



पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश पर इन्दौर पुलिस ने की रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 5-6.05.17 की दरम्यानी रात्रि में गश्त कर रहे, पुलिस थाना परदेशीपुरा के आरक्षक 1874 राजेन्द्र एवं आरक्षक 3431 राघवेन्द्र को रात्रि भ्रमण के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि, गली नम्बर 7 परदेशीपुरा पर दो व्यक्ति हाथ में चाकू लिये किसी अपराध को घटित करने की नीयत से घूम रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल दोनों आरक्षक वहां पर पहुंचे तो, पुलिस को देखकर दोनों बदमाश भागने लगे, जिन्हे दोनों आरक्षको ने घेराबंदी कर पकड़ा गया व एक संदिग्ध शंकर निवासी राम मंदिर के पीछे परदेशीपुरा के पास से एकलोहे का धारदार चाकू मिला तथा दूसरे संदिग्ध अप्पी उर्फ आकाश चौकसे पिता महेश चौकसे निवासी 9-ए कारस देव नगर इंदौर की तलाशी लेते समय, शंकर वहां से भागने लगा, इनकी आपराधिक मानसिकता तथा किसी गंभीर अपराध को घटित करने की संभावना को देखते हुए, आरक्षकों द्वारा इनको पकड़ने का प्रयास किया गया तो, आरोपी शंकर ने रोड़ पर पड़ी ईंट उठाकर आरक्षक राघवेन्द्र को मारी जिससे उसे सिर व नाक पर चोट लगी। उक्त दोनों बदमाश आरक्षकों पर हमला कर वहां से भाग गये।  उक्त घटना पर पुलिस थाना परदेशीपुरा पर अप. क्रं. 203/17 धारा 353,332,34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

            उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम को लगाया गया।  आरोपी आकाश चौकसे उर्फ अप्पी, क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना परदेशीपुरा एवं अन्य थाना क्षेत्रो में झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने एवं हत्या का प्रयास जैसे करीबन 10 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अप्पी उर्फ आकाश की आपराधिक पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुए, इसके विरूद्ध रासुकाकी कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया, जिस पर से जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत केन्द्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध करने का आदेश दिया गया है। पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आरोपी अप्पी उर्फ आकाश चौकसे को गिरफ्तार कर, रासुका की कार्यवाही के अन्तर्गत केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।


पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर ठगी करने वाला क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर इन्दौर द्वारा नकली पुलिस बनकर ठगी करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच द्वारा कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर, इंदौर शहर में नकली पुलिस बनकर ठगी करने वालो की गतिविधियों के बारे मे सूचनायें प्राप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना अपराध शाखा एवं थाना लसूडिया की सयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर एक संदिग्ध बलराम श्रीवास्तव पिता श्यामाचरण श्रीवास्तव उम्र 59 साल निवासी नई बस्ती ललितपुर जिला ललितपुर उ.प्र हाल- सागर ऑफिस के पास मकान नं. एम.आई.जी. 29 बीडीए वसुंधरा कालोनी टीला जमालपुरा श्री हीरालाल यादव का मकान भोपाल को पकडा गया।
                 जिसने क्राईम ब्रांच द्वाराविस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है और म.प्र.टेक्सी कैब कंपनी ई 8/72 बसंतकुंज 12 नं.बस स्टॉप भोपाल की गाडी चलाता है। आरोपी ने रविन्द्र कालेज भोपाल से बी.ए.फायनल की पढाई 1982 में की थी, इस बीच 1984-1986 में उपनिरीक्षक की परीक्षा दी जिसमे उसका सिलेक्शन नही हो पाया। आरोपी को पुलिस बनने का बहुत शौक था इसलिये उसने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी बनवाकर रख ली और कभी-कभी पहन कर घूमता और खुद को पुलिस वाला बताता रहता था। इस बीच में 1981 से रोड वेज का काम भोपाल में करने लगा। 1981 से 2006 तक रोडवेज का काम एम.पी.आर.टी.सी. में किया। इसके बाद उसने वी.आर.एस. ले लिया और प्रायवेट गाडी चलाने का काम करने लगा था एंव उसके पास जो इंडिका विस्टा गाडी थी उसको बुकिंग में चलने लगा तथा 2015 में अपने परिवार के साथ इंदौर में आ गया जहां 78 कालोनी पानी की टंकी के पास विजयनगर मे रहकर, गाडी चलाने का काम करने लगा। इंदौर मे उसका लडका शुभम प्रेस्टीज कॉलेज विजय नगर मे बीसीए की पढाई कर रहा है, जिस कारण वह इंदौर में रहने लगा। यहां पर रामसखी पटेरिया की फूल की दुकान वाली, जिसे वह अपनी  बहन मानताथा जो ललितपुर उ.प्र. की है। फूल की दुकान पर ही हेमंत जोशी के दुकान के पास रहने वाली मंगला दीदी ने हेमंत जोशी से मिलवाया था जो हेमंत जोशी की दुकान पर आती थी। जहां पर वह दिनेश जोशी से मिला और उसने हेमंत जोशी व दिनेश जोशी से अपने आप को पुलिस अधिकारी होना बताया था और दोनो से रेल्वे जी.आर.पी. में कम्प्युटर सहायक की नौकरी दिलवाने हेतु दो लाख रूपये की मांग की थी जिसपर दिनेश द्वारा एक लाख तीस हजार रूपये दिये गये एंव इसी प्रकार आरोपी द्वारा मंगला दुबे पति रमेश दुबे 50 साल स्कीम नं.114 इंदौर से उसकी बेटी रक्षा को रेल्वे में कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रूपये की मांग की और उनसे 80,000 रूपये ले लिये और इसी प्रकार रामसखी पटेरिया पति ओमप्रकाश 58 साल निवासी 128 सेक्टर सी स्कीम नं. 78 विजय नगर से उज्जैन सिंहस्थ में पानी की एजेंसी खुलवाने के नाम पर 50,000 रूपये ले लिये और इसी तरह विजय बंजारे पिता दशरथ बनजारे 33 साल नि. न्यु गौरी नगर 1147 को पुलिस अधिकारी बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख तीस हजार रूपये ले लिये और भाग गया। पुलिस टीम द्वारा नकली पुलिस अधिकारीबन लोगों को ठगने वाले उक्त ठग को गिरफ्तार गया है, जिसके पास से पुलिस की वर्दी, एक पिस्टल, पुलिस इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड, एंव लाल जूते जप्त किये गये है।
शहर एवं शहर के आसपास चल रहे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से पूछताछ कर, उसके साथ शामिल अन्य लोगों के संबंध में जानकारी ली जा रही है, जिनके विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जायेगी।




इन्दौर पुलिस के गुण्डा अभियान में, 852 अपराधी एवं असमाजिक तत्व पकड़ायें


इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, दिनांक 6 एवं 7 मई 2017 को एक विद्गोष गुण्डा अभियान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया, जिसमें क्षेत्र के गुण्डे, पूर्व अपराधियों, हिस्ट्री शीटर एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया।
            इस अभियान के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में इन्दौरशहर के  थाना क्षेत्रो के थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाशों, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही में इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 6.05.17 को 47 निगरानी बदमाश, 63 चेन स्नेचर व नकबजन, 50 संदिग्ध एवं क्षेत्र के 78 गुंडे एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया एवं जेल से रिहाई होने वाले 30 अपराधियों को भी चैक किया गया तथा दिनांक 7.05.17 को 118 निगरानी बदमाश, 170 संदिग्ध एवं क्षेत्र के 200 गुंडे एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया एवं जेल से रिहाई होने वाले 46 अपराधियों को भी चैक किया गया । इस प्रकार कुल 852 अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों को पकड़ा एवं चैक किया गया। इस अभियान में थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीद्गाीटर एवं पूर्व अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष जोर देते हुए, उन्हे पकड़ा गया व इनकी पहचान थाने के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के समक्ष करवायी गयी। उक्त बदमाशो को संबंधित थाने लाकर पूछताछ कर डोजियर भरवाये गये व नवीन फोटो एवं आधार कार्ड की जानकारी ली जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा इन अपराधियों के फ्रिंगर प्रिंट आदि लिये जाकर, सभी अपराधियों का एक डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे इन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।


इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 08.05.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री संजय पटेल के साथ संवाद किया गया। श्री संजय पटेल एडव्हटाइस एवं ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करते है साथ ही यह प्रीमियम म्यूजिक कार्यक्रम की एंकरिग भी करते है। इन्होंने म.प्र.लता अलरण कार्यक्रम की भी एंकरिंग की थी तथा ''झण्ड़ा उंचा रहे हमारा'' अभियान के मुखय सूत्रकार भी रहे है। उक्त कार्यक्रम का संचालन सिटीजन कॉप एप के फाउण्ड़र, श्री राकेश जैन द्वारा किया गया।
       श्री संजय पटेल के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.       पुलिस को जनता का रक्षक बताते हुए संचार क्रांति के समय में दोनों के मध्य बेहतरसंवाद होना आवश्यक हैं।
02.       शहर के विशेष क्षेत्रो के अतिरिक्त टाउनशिप व बहुमंजिला इमारतो के रहवासी संघो एवं सोसायटीज में पुलिस मित्र मनोनीत किये जाने चाहिए, जो  सुरक्षा की तर्ज़ पर कार्य करें ।
03.    शहर के भौगोलिक विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा समितियों में भी नवाचार आवश्यक हैं। उक्त समितियों में महिला और विद्यार्थी सदस्य भी मनोनीत किये जाने चाहिए, जिससे क्षेत्र विशेष की समस्याओं का व्यापक समाधान मिल सके ।
04.         शहर में मकान किरायेदारो की जानकारी का प्रपत्र थाने में जमा करवाये जाने के अतिरिक्त आउटलेट्‌स या ऑनलाईन के माध्यम से प्रपत्र जमा करने की पहल होनी चाहिए, जिससे मकान मालिकों के समय की बचत हो और वह एक विशेष पार्टल पर उक्त जानकारी दर्ज कर सके ।   
05.      शहर में जो नवीन पुलिस थाने बने हैं, उनमें बॉलीवाल, बेडमिंटन कोर्ट जैसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे पुलिसकर्मी अपने खाली समय में तनाव मुक्त होकर शारीरिक फिटनेस बनाये रखे, साथ ही पुलिस परिवारों के लिए एक संगीत कार्यक्रम भी होना चाहिए, जिसमें उच्च स्तरीय संगीतकारों को बुलाया जावे। यह पहल पुलिसकर्मचारियों/अधिकारियों के तनाव मुक्त होने में विद्गोष भूमिका अदा करेगी।

इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री संजय पटेल के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री पटेल का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 08 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
07 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 मई  2017- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी ग्वालटोली एवं विनोबा नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 348 बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी सैंकी उर्फ सिद्धार्थ पिता प्रहलाद कुद्गावाह तथा 26/2 विनोबा नगर इंदौर निवासी कपिल पिता दिनेश कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक फालिया जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को हीरा नगर देशी कलाली के सामने एवं बीमा अस्पताल के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 419/7 नंदा नगर इंदौर निवासी सावन पिता राजेन्द्र शर्मा तथा आई-201 हनुमान मंदिर के पास एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी जय उर्फ झिंगीपिता मनोज आसवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को 15.45 बजे, मुक्तिधाम के सामने फिरोज गांधी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 132/3 फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी पंकज उर्फ पवन पिता कमलेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को 17.10 बजे, 133 गणेश नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 135 गणेश नगर इन्दौर निवासी योगेश पिता हनुमान प्रसाद कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 08 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियों कोगिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2017 को 03 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 11 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, इरफान उर्फ जिगर पिता अब्दुल अजीज, अब्दुल शहजाद पिता अब्दुल यासीर, शादिक खां पिता भुरू खां, फिरोज खान पिता अब्दुल अजीज, मो. इश्तकार पिता मो.अब्दुल समद, मो. रसीद पिता अब्दुल अजीज तथा अशफाक पिता इलियास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 6000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को 6.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ई सेक्टर चंदन नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, जितेन्द्र पिता मदनलाल तावेड़ा, मुस्लिम शाह पिता अब्दुल्ला शाह, अजहर पिता अशरफ शाह तथा असलम पिता मम्मू खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2270 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 मई  2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 128गीता नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 128 गीता नगर इंदौर निवासी गोलू उर्फ दीपक पिता महेन्द्र नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 रूपयें कीमत की 7 पेटी (350 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को 14.00 बजे, ग्राम गुंजारा आरोपी के मकान के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले रूपसिंह पिता देवीसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 मई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को 14.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 16/3 रामबाग इंदौर निवासी पवन पिता शिवमोहन पाण्डेय  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर जप्त किया गया।
                पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को 23.40 बजे, चंदन नगर देशीकलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 108 नगीन नगर इंदौर निवासी महेश पिता होसीलाल बछानपुरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।