इन्दौर -दिनांक १८ जुलाई २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि कल दिनांक १७ जुलाई २०१० की रात्री शहर में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के मार्गदर्शन मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको व सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो को हमराह लेकर शहर मे प्रमुख-प्रमुख चौराहो पर, कॉलोनियो मे एवं छोटी-छोटी गलियां में तथा शहर से बाहर आने-जाने वाले मार्गो पर पुलिस द्वारा संघन चैंकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा शहर मे घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियो एवं आदतन अपराधियो तथा वारन्टियों की घेराबन्दी करते हुए ०३ स्थाई वारन्टी, १२५ गिरफ्तारी वारन्टो के साथ-साथ १३ आदतन अपराधियो सहित २८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया इनके व्यक्तियो के अलावा एक आदतन अपराधी ११ चैन स्नेचर को भी हिरासत में लिया गया, तथा बिना कागजात के मिले ११ वाहनो के विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई।
Sunday, July 18, 2010
अवैध रूप से शराब बेचते हुए ०९ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ जुलाई २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० के २३.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ७४/११ लालगली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी रईसखां पिता कल्लू खां (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से २१ हजार १२० रूपये कीमत की ११ पेटी देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० के २० बजे कमेला रोड जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली भूरीबाई पति प्रवीण मराठा (४५) को पकडा तथा इनके कब्जे से १ हजार ३०० रूपये कीमत की ४४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० के ११.४५ बजे मालवीयनगर किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता मोहनलाल (२२), पिगडम्बर निवासी राकेश पिता मांगीलाल (४८), तथा किशनगंज निवासी संदीप पिता गोपाल (२६) को पकडा तथा इनके कब्जे से १ हजार ५०० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० के १८.२० बजे ऋषीनगर बाणंगगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही कुशवाहनगर इन्दौर निवासी मोनू पिता विधासागर मोर्य (२३), तथा गंगानगर बाणगंगा इन्दौर निवासी रणजीत पिता करणसिह चौहान (२४) को पकडा तथा इनके कब्जे से ३ हजार ६०० रूपये कीमत की १२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० के २३.३० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाल ेरमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापत (३६) को पकडा तथा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० के २० बजे ग्राम गुलावट फाटा हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाले विनित पिता सुनील जायसवाल (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से २४क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा खेलते हुए आठ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ जुलाई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० के २३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धोबी मोहल्ला बाणगंगा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिनेश, सुरेश, संजय, तथा भीमसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० के १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इमलीबाजार चौराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त फ्रीगंज मरीमाता बाणगंगा इन्दौर निवासीमनोज पिता जीतूसिह (२०), तथा गफूरखां की बजरिया इन्दौर के रहने वाले रितेश पिता लालचन्द्र खटीक (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० के ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शक्तिनाका गोतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही के रहने वाले सेवक पिता मनोहरलाल (१९), तथा अमितकुंमार पिता नेमीचन्द्र जैन (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ३७० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० को २१.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत तंजीमनगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले साबिर पिता रहमान खानं (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० को १२.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत तलाई नाका सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम सुतारखेडी के रहने वाले जीवनराम पिता चौधरीलाल (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक एक देशी कट्टा ६ राउण्ड वाला बरामद किया गया। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० को ०९.२० बजे राजीव आवास बिहार नई सडक इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी रवि पिता शंकरलाल बलाई (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १७ जुलाई २०१० को १३ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ए.बी.रोड देशी कलाली के सामने राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले लालचौकी खण्डवा निवासी मुंकेश पिता सुभाष ठाकुर (२४), एवं दीपक उर्फ बन्टी पिता वेनीप्रसाद उपाध्याय (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू एवं एक कटार बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो मे ०६ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक १७ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १७ जुलाई २०१० को १४.३० बजे श्रीमती निलोफर पति इमरान (१९) निवासी टैंगोर कॉलेज केसामने सेंधवा जिला बडवानी की रिपोर्ट पर कटकटपुरा इन्दौर निवासी इसके पति इमरान पिता नत्थूखां, ससुर नत्थु खां, रईसा, शब्बो, तथा गुलजार के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ भा.द.वि. एवं ४ क दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया निलोफर की शादी ४ अक्टूबर २००९ कटकटपुरा इन्दौर निवासी इमरान के साथ हुई थी तब फरियादिया निलोफर को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया निलोफर का पति इमरान पिता नत्थूखां, ससुर नत्थु खां, रईसा, शब्बो, तथा गुलजार द्वारा दहेज मे एक लाख रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति पति इमरान पिता नत्थूखां, ससुर नत्थु खां, रईसा, शब्बो, तथा गुलजार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार दिनांक १७ जुलाई २०१० को १६ बजे श्रीमती पूजा पति रविकुमार (२०) निवासी बी ५२ मरीमाता चौराहा जबरन कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर पत्तीबाजार महू निवासी इसके पति रवि पिता किशनलाल मिथोरा (२५) के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६ भा.द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया पूजा को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया पूजा का पति रविकुमार पिता किशनलाल मिथोरा निवासी पत्तीबाजार महू द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति रविकुमार पिता किशनलाल मिथौरा निवासी पत्तीबाजार महू के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)