Wednesday, May 16, 2018

जान से मारनें की धमकी देने वाल पुर्व परिचित, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में



इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना चदंन नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मेरी बेटी पिछले 2 वर्ष पुर्व जितेंद्र मिश्रा एकेडमी मे एमसीए कीं तैय्यारी के लिए गई थी। पढाई के दौरान आवेदिका की बेटी का संपर्क एकेडमी के ही छात्र कृष्णा गुप्ता से हुई थी। पिछले 8 दिन पुर्व मेरी बेटी ने बताया कि कोई कृष्णा कॉल कर के परेशान कर रहा है, तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाहीकरते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक कृष्णा पिता राकेश गुप्ता उम्र 22 साल निवासी करेरा शिवपुरी को पकडा गया। अनावेदक कृष्णा को अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना चदंन नगर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक कृष्णा ने पुलिस पुछताछ पर बताया कि मै एमएससी वारगंल से कर रहा हु। इन्दौर मे दो दिन पुर्व ही कोचिंग के लिए आया था, तथा अपनें रिश्तेदार के घर स्कीम न 78 मे रह रहा हु। मै आवेदिका को दो वर्ष से जानता हुं, हमने कोचिंग साथ मे ही की थी जब से उसका मोबाईल न मेरी पास था। मेरे पिताजी की करेरा मे स्टेशनरी की दुकान है हम तीन भाई है जिसमे छोटा भाई मेरे साथ पढाई कर रहा है बडा भाई दुकान पर बैठता है।


क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा ऑनलाईन ठगी के शिकार हुये लोगों के रूपये कराए गए वापस। पेटीएम वैलेट के माध्यम से हुए अवैध आहरण के रूपयों को क्राईम ब्रांच ने रिकवर कर, आवेदकों को वापस लौटाई राशी। बैंक की गोपनीय जानकारी एवं ओ0टी0पी0 लेकर ठगी करने वालों से पैसे किये गये रिकवर।



इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018-  पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे बढ़ रही आनलाईन फ्रॉड की शिकायतों एवं सायबर क्राईम की घटनाओं पर उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुये ठगे गये लोगों के पैसे विभिन्न वैलेट से प्राप्त करने के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की सायबर सेल को उपरोक्त प्रकार की ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे आरोपियों की पतासाजी व ठगे गये लोगों की राशी वापस कराये जाने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
      क्राईम ब्रांच इन्दौर को आनलाईन फ्रॉड के संबंध में विभिन्न प्रकार के शिकायती आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे थे। उपरोक्त शिकायती आवेदन पत्रों के संदंर्भ में क्राईम ब्रांच की सायबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शिकायती आवेदन पत्र के आवेदकों के पैसों को वापस कराये जाने हेतु पेटीएम ,ऑक्सीजन ,फ्यूचर पे एवं अन्य वैलेट  से शिकायती आवेदन पत्रों के संबंध में वांछनीय पत्राचार किया गया तथा आवेदकों के कथन व आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उनका सूक्ष्मता से विशलेषण किया गया जिस पर विभिन्न आवेदकों के साथ अज्ञात अनावेदकगणों द्वारा अलग अलग प्रकरणों में छलकपट व धोखाधड़ी से आवेदको के बैंक खाते की गोपनीय जानकारी व ओ0टी0पी0 इत्यादि प्राप्त किये जाकर उनके खाते से अवैध रूप से रूपये आहरित, खरीददारी अथवा अन्य वैलेट में ट्रांसफर किये जाना ज्ञात हुये।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान यह विदित हुआ कि आवेदक रोहित प्रजापति पिता जमुना प्रसाद उम्र 20 साल निवासी 529 ए गुलाबबाग कॉलोनी बाम्बे हॉस्पिटल के पास इंदौर के बैंक खाते की अज्ञात आरोपियों ने गोपनीय जानकारी प्राप्त कर उसके खाते से अलग अलग तीन किस्तों में कुल राशी 7600/- रूपये आहरित कर लिये थे। उपरोक्त आहरित की गई राद्गिा अज्ञात आरोपियों ने पे0टी0एम0 वैलेट में ट्रंसफर किये थे, जिसके संबंध में क्राईम ब्रांच की सायबर सेल की टीम द्वारा आवश्यक त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक की ठगी गई राशी वापस कराई गई हैं। इसी प्रकार आवेदक विशाल बुंदेला पिता चिमनलाल बुंदेला पता 507 ए अशोकनगर, इंदौर को अज्ञात अनावेदक द्वारा फोन कॉल कर प्रलोभन दिया गया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर कुछ ऑफर चल रहे हैं जिसका उपभोग आवेदक नियत समय में कर सकता है। आवेदक को क्रेडिट कार्ड पर दिये गये ऑफर का उपभोग करने विषयक आवेदक को भरोसे में लेकर उसके  क्रेडिट कार्ड के नम्बर, सीवीवी, ओटीपी सहित बैंक खाते की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर आवेदक के साथ आठ हजार पांच सौ रूपये की ठगी की गई थी। उपरोक्त शिकायत प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उचित त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुये आवेदक की ठगी गई संपूर्ण राशी को वापस कराने में सफलता अर्जित की है। इस तरह आनलाईन ठगी के शिकार हुये लोगों के शिकायती आवेदन पत्रों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये, आवेदकगणों के रूपये वापस करने में क्राईम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल की है।

क्राइम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार। चाय की दुकान की आड मे बेचता था अवैध शराब



इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा ''क्राइम वॉच'' हेल्प लाईन न. 70491244447049124445 प्रारंभ कर, समाज में व्याप्त विभिन्न अपराधों व अपराधियों से संबंधित गोपनिय सुचना आमजन के द्वारा सीधे पुलिस पहुचाने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन अति पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित ''क्राइम वॉच'' हेल्प लाईन को हेप्ल लाईन पर प्राप्त शिकायतों पर उचित व त्वरित वैधानिक कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गये है।
                इस कडी मे दिनांक 13.05.18 को क्राइम वॉच हेल्पलाईन पर फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शहर के पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। उक्त सूचना पर थाना एमआईजी को सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही करनें के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस थाना एमआईजी की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए बताये अनुसार मौके पर पहुचें मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति को थैले के साथ पकडा गया। जिससें पूछताछकरनें पर अपना नाम अमित पिता मनोहर सोलंकी उम्र 22 साल निवासी छोटी खजरानी नया बसेरा इन्दौर का होना बताया। आरोपी से थैले के संबंद्ध मे पूछताछ कर तलासी लेने पर उसमें 26 अवैध देशी शराब के क्वाटर मिलें। आरोपी से शराब के संबंध मे पूछताछ करनें पर उसने बताया कि वह जंजीरवाला चौराहा स्थित अपने पिता की चाय की दुकान पर शराब की बिक्री करता है तथा इसी आशय से शराब लेकर जा रहा था। आरोपी अमित ने बताया कि वह कक्षा 12 वी तक पढा है और वह अपनें पिता की चाय की दुकान पर हाथ बटाता है जिसकी आड मे अवैध शराब का धंधा चालू कर दिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई है। आरोपी अमित के विरूद्ध पुलिस थाना एमआईजी पर अपराध क्र 329/18 का 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है जिसमे शराब कहां से खरिदता था व कब से खरीद रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 209 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 16 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 77 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 132 आरोपियों, इस प्रकार कुल 209 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

20 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मई 2018 को 08 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शाही बाग कालोनी एवं कालिका माता मंदिर के पीछे मैदान से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मौफीजुल शेख पिता नबी शेख, मुस्तकीम पिता मीनारूल शेख, खेरूल हसन पिता खुर्शिद मंडल, लालूट शेख पिता मोहर्रम शेख, मुन्ना पिता कार्तिक पहाड़िया, गोरमंडल पिता श्रीराम मंडल तथा सद्‌दाम पिता अब्दुलशकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 9070 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध भांग सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 28/6 परदेशीपुरा इंदौर निवासी छोटेलाल पिता कालू मालवीय, 300 शिवाजी नगर इंदौर निवासी धर्म पिता सज्जन पाल तथा 60 शिवशक्ति नगर नई बस्ती कल्याण मिल के पीछे इंदौर निवासी पवन पिता भारत चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को 10.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 52 विनोबा नगर मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 52 विनोबा नगर इंदौर निवासी मोतीलाल पिता मूलचंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।      
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास कल्याण मिल मैदान से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 469 द्वारिकापुरी इंदौर निवासी संजय पिता मनोहरलाल बत्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर के पास अमर टेकरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 172 अमर टेकरी इंदौर निवासी कन्हैयालाल पिता फूलचंद रेगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयीकार्यवाही -

60 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 60 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर चंदूवाला रोड़ पुलिया के पास एवं चांदमारी ईंट का भट्‌टा चंदन नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, जाकिर पिता मोहम्मद हुसैन, धर्मेन्द्र पिता रमेश चौहान, विवेक उर्फ रिंकू पिता उमाशंकर ओझा, राहुल चौरसिया, संदीप पिता किशन दुबे तथा रोहित पिता रमेश अग्रवालको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से तीस हजार 800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मई 2018-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को 02.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैनी ढाबा चोरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चोरल निवासी विनोद पिता भगवानदास सैनी तथा निखलेशचंद्र पिता त्रियोगीनाथ दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22000 रू. कीमत की एक पेटी अवैध अंग्रेजी शराब एवं 5 पेटी अवैध देशी शराब तथा 44 बियर की बॉटल जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परथाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम घुड़िया निवासी प्रतापसिंह पिता रायसिंह रावत, ग्राम बावलिया निवासी सुरेश पिता जगन्नाथ तथा ग्राम बावलिया निवासी तेजराम पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध देशी एवं 9 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।    
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को 20.55 बजे, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी रामकलाबाई पति शंकर सिसोदिया, पटवारी चौक बिजलपुर निवासी शीतल पिता मुरलीधर आर्य एवं हरिजन मोहल्ला बिजलपुर निवासी प्रकाश पिता काशीराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को 14.40 बजे, नया बसेरा गांधी नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नया बसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी रशीदा पति इम्तियाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को 03.35 बजे, धारनाका शीतला माता मंदिर के पासमहूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शांति नगर महूंगांव किशनगंज इंदौर निवासी मनीष मकवाने पिता विष्णु मकवाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2018 को 14.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गीता नगर इंदौर निवासी गोलू पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 03 आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त मे

इन्दौर-दिनांक 16 मई 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों परअंकुश लगाने हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।

                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 15.05.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों़ से अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम को सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें, गीता नगर इंदौर निवासी मो. आजम पिता मो.फारूख शेख, रानी पैलेस गीता नगर इंदौर निवासी अखतर पिता हबीब तथा बरकत मस्जिद के पास रानी पैलेस धार रोड़ इंदौर निवासी इमरान पिता हमीद शाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से अफीम को सिगरेट में भकरक पीने के नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।