Friday, July 7, 2017

दोस्त की मम्मी के सबंध में, उस दोस्त को ही अश्लील मैसेज करने वाले, चार मनचले वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इंदौर 07 जुलाई 2017- इंदौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा युवक को उसकी मम्मी के संबंध में अश्लील मैसेज करने वाले, युवक के चारों मनचले दोस्तों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।
            पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के समक्ष पेश होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई, जिसमे उसके द्वारा बताया कि मेरे पुत्र के मोबाईल नंबरं पर, उसके दोस्त विक्की बजाज के मोबाईल नम्बर से विक्की बजाज, साजन बजाज, मोहित परियानी तथा दिनेश बागजई द्वारा आवेदिका के संबंध में बहुत ही अश्लील मैसेज किये है। जिसके संबंध में मेरे द्वारा उक्त चारों को समझाईश देने पर, चारो द्वारा और अश्लील बातें की जा रही है तथा गाली-गलौज की जा रही है। पर उक्त शिकायत पर अति पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा तत्काल प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
            उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपी- 1. साजनपिता दीवान बजाज (23) निवासी 1048 खातीवाला टैंक इंदौर, 2. मोहित पिता किशनचंद्र परियानी (25) निवासी 93 राजमहल कालोनी, माणिकबाग इन्दौर, 3. दिनेश पिता कमलेश बागजई (26) निवासी 104 ब्लाक-बी गायत्रीकुंज अपार्टमेंट एबी रोड़ राजीवगांधी चौराहा इन्दौर तथा 4. विक्की पिता दीवान बजाज (22) निवासी 1048 खातीवाला टैंक इन्दौर कों पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


डकैती की तैयारी करते 05 बदमाश हथियारों सहित पुलिस थाना आज़ाद नगर की गिरफ्त में


इंदौर- दिनांक 07 जुलाई 2017- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी के द्वारा पुलिस थाना आजाद नगर को समुचित दिशा निर्देश दियें।
          पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करतें हुए डकैती की तैयारी करते 05 लोगों को रिवाल्वर कारतूसों, चाकू व लोहे के सरियो सहित डकैती डालने से पहले ही पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।  पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना आजाद नगर के क्षेत्रान्तर्गत हनुमान मंदिर के पीछे नेमावर रोड बायपास पर कुछ लोगों के द्वारा ओझा पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनायी जा रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया, पुलिस टीम द्वारा हनुमान मंदिर के पीछे 04 लोगों को हथियारों सहित पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर इन्होंने अपना नाम 1. संजय उर्फ भूरा पिता छगनलाल निवासी मूसाखेड़ी इसके कुल 17 अपराध है जिसमे अवैध वसूली, नकबजनी, लड़ाई झगड़ा, जान से मारने की धमकी जैसे अपराध पंजीबद्ध है। 2. सुनिल उर्फ चुन्नी पिता माखन रावत निवासी भील कालोनी के कुल 16 अपराध है, जिसमे 07 लूट शामिल है। 3. डम्मू उर्फ संगम पिता सुरेश भील निवासी भील कालोनी इसके कुल 06 अपराध है जिसमे लगातार चोरी करना है।  4 अजय उर्फ सरदार पिता महेश भील निवासी भील कालोनी जिसके कुल 05 अपराध है, जिसमे लूट, घर में घुस कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण दर्ज है। पुलिस द्वारा  इनके कब्जे से एक देसी रिवाल्वर जिमसे 02 कारतूस लगे थे, एक तेजधारदार चाकू, ओर 02 लोहे के सरिये मौके से जप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी रामराज पिता शिवलाल योगी निवासी मूसाखेड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था, जिसे आज दिनाक को सुबह 10.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस पर कुल 15 अपराध दर्ज है जिसमे हत्या का प्रयास, लूट, अवैध वसूली, घर में घुसकर मारपीट, चोरी, नकबजनी जैसे कई प्रकरण दर्ज है।
पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनसे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
          उक्त आरोपीगणों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री विनोद कुमार दीक्षित व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


थाना मल्हारगंज द्वारा कुखयात शातिर बदमाश के खिलाफ की गई म. प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा शातिर बदमाश लक्की उर्फ लंगडा पिता श्रीलाल जायसवाल उम्र 26 साल निवासी 46 पेनजान कालोनी इन्दौर के विरुद्ध  म. प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।

             आरोपी लक्की उर्फ लंगडा पिता श्रीलाल जायसवाल थाना मल्हारगंज क्षेत्र का एक शातिर कुखयात बदमाश है। यह वर्ष 2007 से आज तक अपराध जगत में सक्रिय है। इन्दौर शहर के थाना मल्हारगंज व अन्य थानों में इसके विरुद्ध अनेक अपराध पंजीबद्ध है। इसके द्वारा आम लोगों के घर में घुस कर मार पीट कर चोंट पहुंचाना, शराब पीने के लिये रुपये मांगना, जान से मारने की धमकी देना तथाअवैध हथियार लेकर रास्ते चलते आम लोगों को डरा-धमकाकर  लोगों से मारपीट कर प्राण घातक हमला कर हत्या का प्रयास करना तथा बलवा जैसे अपराध जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में 07 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है, परंतु इसकी आपराधिक गतिविधियों कोई सुधार नही आया है। आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इसके विरुद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम1990 की धारा-5(क)(ख) के अंतर्गत  जिलाबदर का प्रकरण  तैयार कर, अपर जिला दंडाधिकारी इंदौर के न्यायालय में  प्रस्तुत किया गया। जिस पर विचारण उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी लक्की उर्फ लंगडा को एक वर्ष की अवधि में किसी भी आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त न रहने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रुपये 25000/- का सशर्त बांड मय प्रतिभूति का आदेश पारित किया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा आज दिनांक 07.07.2017 को आरोपी लक्की उर्फ लंगडा से उक्त आदेश तामील करवाया गया है।
         उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 126 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को 02 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर पन्नालाल चौराहा मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 70/1 शांति नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी राजेश पिता काशीराम शिन्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशीकलाली शांतिनगर मुसाखेड़ी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 35 मॉ भगवती नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता सुरेश सोलंकी एवं 11/1 अमन नगर मुसाखेड़ी इन्दौर निवासी विजयसिंह पिता हुकुमसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विद्युत मण्डल डिपो के पास एन. टी. सी. ग्राउड मालवा मील  इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 219/5 टापुनगर इन्दौर निवासी रवि पिता राजु यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 07 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 81 आरोपियों कोगिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जुलाई 2017 का 15 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी व 43 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017-पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक06 जुलाई 2017 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम लिम्बोदी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम लिम्बोदी इन्दौर निवासी तेजराम पिता भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपये नगर सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार नगर बांक के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मुंशी के घर के पास एहमद नगर गांव बांक धार रोड इन्दौर निवासी शब्बीर पिता छोटु शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भगोरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा ग्राम भगोरा इन्दौर निवासी देवकरण पिता विश्रामसिंह व लालसिंह पिता चैनसिंह को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपये कीमत की 48 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला लिम्बोदी इन्दौर निवासी राजुबाई पति प्रेमचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजयपुरा राजपुत ढाबा के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, विजयपुरा बेटमा इन्दौर निवासी नारायण पिता जयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1950 रूपये कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को 21.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गल्ले बल्ले ढाबा एबीरोड़ इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिले, 57 नयापुरा एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी विशाल स्वामी पिता रामदास बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर खेडापति हनुमान मंदिर के पास    इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 210 लाबरिया भेरू इन्दौर निवासी राजेश पिता लक्ष्मण चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2017 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेमावर रोड़ पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हम्माल कालोनी पालदा इन्दौर विनोद पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वआर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।