Sunday, September 27, 2020

अहमदाबाद गुजरात से अपह्रत किशोरी, इंदौर क्राइम ब्रान्च ने की दस्तयाब।

 

अपहरणकर्ता को लिया हिरासत में।

धारा 363, 366 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट के अपराध के तहत अहमदाबाद से नाबालिग किशोरी को जबरन व्यपहृत कर, इंदौर लाया था अपहरणकर्ता।

होटल से किशोरी दस्तयाब, चार पहिया वाहन भी हुआ बरामद।

 

दिनांक  27 सितम्बर 2020 - क्राइम ब्रान्च इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अहमदाबाद शहर के वटबा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को व्यपहृत कर अपने साथ ले आया है, जोकि इंदौर के किसी होटल में ठहरा है। सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने पतारसी करते हुए मधुमिलन चौराहे के पास एक होटल से अपहरणकर्ता इमरोज नफीस अहमद मेव निवासी अमन प्लाजा बीबी तालाब के पास अहमदाबाद को हिरासत में लिया तथा उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को दस्तयाब  किया,  युवक के कब्जे से एक चार पहिया वाहन क्रमांक GJ 27 BL 6684  को बरामद किया गया

आरोपी नाबालिग किशोरी से व्याह करने के उद्देश्य से उसे अपने साथ व्यपहृत कर भगा लाया था जिसके परिपेक्ष्य में किशोरी के परिजनों ने गुजरात के थाना वटबा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी के विरुद्ध अपहरण, व्यपरण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया था।

अपहरणकर्ता आरोपी, को पकड़कर किशोरी को दस्तयाब कर  गुजरात पुलिस टीम के सुपुर्द अग्रिम कार्यवाही हेतु किया गया है।




मैरिज हॉल से जेवारात व नगदी से भरा बैग चुराने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।


★ आरोपियों में 17 वर्षीय किशोर नाबालिग भी है शामिल।

★ करीबन 01 लाख 30 हजार रू के सोने के जेवरात बरामद।

★ चंदननगर के दस्तूर मैरिज गार्डन से चुराया था आरोपियों ने बैग, सोने के अलावा नगदी भी थी बैग में।


इंदौर -दिनांक 27 सितंबर 2020 - संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के बाद स्वर्ण व्यापारियों की दुकाने खुल जाने से कुछ संदिग्ध लोग सोने के जेवरात लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिनके पास चोरी का माल होने की संभावना है। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने मुखबिर से ज्ञात सूचना के आधार पर पतारसी करते हुये 03 संदेहियों को पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम रवि पिता कन्हैया लाल बैरागी, उम्र 27 वर्ष निवासी 162 बी नागिन नगर इंदौर 2. गोविंद सिंह सलूजा पिता उजागर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी आकाश नगर शिव मंदिर के पास सेक्टर ई चंदननगर को होना बताये तथा किशोर राजेश परिवर्तित नाम नाबालिग है। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से बरामद सोने के कान के झुमके, मंगलसूत्र, बरामद हुये जिनके संबंध में हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उपरोक्त जेवरात चंदननगर थाना क्षेत्र के दस्तूर मैरिज हॉल से चोरी करना बताया जिसमें उन्होंनें खुलासा किया माह फरवरी में दस्तूर हॉल में विवाह कार्यक्रम होने से वह लोग पहले रैकी करते रहे उसके बाद भीड़भाड़ होने पर मैरिज हॉल में घुसकर एक बैग चोरी कर भाग गये थे जिसमें सोने के जेवरात तथा 20 हजार नगदी के अलावा कुछ पैसों के लिफाफे भी थे।

 आरोपियों ने बताया कि तत्समय मश्रूका छुपा दिया था तथा बाद में बेचकर हिस्सा बांटने की बात हुई थी किंतु लॉकडाउन में सराफा बंद होने से बेच नहीं सके उसके बाद आरोपी रवि पिता कन्हैया अन्य वारदात के चलते थाना एरोडम के मामले में जेल चला गया तथा मश्रूका उसी के कब्जे में था इसलिये हिस्सा नहीं बांट सके फिर जब वह जेल से बाहर आया तो उसके परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केन्द्र भेज दिया इसलिये कुछ और दिनों तक हिस्सा बांटने की बात टल गई किन्तु अभी चोरी का सोना बेचने की जुगत में निकले थे जोकि क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में आ गये।

       पुलिस टीम ने आरोपियों से करीबन 26 ग्राम सोना बरामद कर थाना चंदननगर पुलिस के सुपुर्द किया जिसमें अपराध क्रमांक 120/20 धारा 379 भादवि की वारदात का खुलासा हुआ है।




थाना चंदन नगर द्वारा एरिया डोमिनेशन मार्च निकालकर क्षेत्र के गुण्डों को चेक किया गया । कुल 7 गुण्डों को थाने लाकर राउंडअप किया व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई*

 



इंदौर-दिनांक 27 सितम्बर 2020-  शहर में अपराध नियंत्रण हेतु  उप हानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में सक्रीय गुंडो की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 महोदय श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा महोदय श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था।

        उक्त निर्देश के पालन में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना चंदन नगर पुलिस द्वारा चंदन नगर क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन मार्च निकालकर सभी गुण्डों को चेक किया गया व सूचीबद्ध गुण्डों को थाना लाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की  जा रही है।

        एरिया डोमिनेशन मार्च में थाना चंदन नगर पुलिस टीम व पीटीएस बल द्वारा सभी गुण्डों को उनके घरों पर चेक किया गया व जो हाजिर नहीं मिले उन्हें थाना हाजिर होने की हिदायत दी गई 

    उक्त बदमाशों को पकड़ने व कार्यवाही करने में निरीक्षक श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि संदीप पोरवाल, उनि विशाल परिहार, प्रआर राकेश सिंह, आर सुरेन्द्र, आर दिलीप व पीटीएस बल की सराहनीय भूमिका रही ।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

 

 

इन्दौर-दिनांक 27 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 27 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-        

 

39 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 39 आदतन एवं 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

06 गैर जमानती, 01 गिरफ्तार वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को 06 गैर जमानती, 01 गिरफ्तार, वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 का 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका मंदिर के पास माता मंदिर के पास विनोबा  नगर इंन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  विनोबा नगर निवासी विकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को 21.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर के पास भट्टा रोड भागीरथपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  51 स्कीम नं चैकी के पास निवासी जयसिंह भाटी किो पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                 पुलिस थाना  हातोद द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को 16.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पडाव चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हातोद निवासी विजय को पकडा  गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को 15.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बसांद्रा मंदिर के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बसांद्रा निवासी राजेश को पकडा  गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

               

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

 

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को 15.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिल, धर्मशाला के पीछे जबरन कालोनी छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे  अवैध चाकु जप्त किया गया ।

                पुलिस थाना तंकोगंज द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को 12.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीर चैक मे आम रोड गोमा की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 10/1 गोमा की फेल इंदौर निवासी रवि चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना आजादनगर  द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  एम पी इ कार्यालय मुसाखेडी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 53 अजयबाग कालेनी मुसाखेडी इंदौर निवासी लक्की उर्फ लोकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके चाकु जप्त किया गया।

 

                                पुलिस थाना गांधीनगर  द्वारा कल दिनांक 26 सितबंर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुध डेरी  के सामने अरिहन्त नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 244 अरिहन्त नगर इंदौर निवासी अरुण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके तलवार जप्त किया गया।

 

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।