इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 133 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
46 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 46 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 91 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 02 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 91 जमानती वारण्ट तामील 105 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास बडीग्वालटोली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12/5 संविदानगर निवासी हरीश कौशल को पकडा गया। इसके कब्जे संे 120 रूपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना जूनी इदौर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 3.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नर्मदा झाबुआ ग्रामिण बैंक के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शरदकुमार प्रजापत केतन, विजय, को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना बंेटमा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 0.0 बजें बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शिवराज ,अर्जुन ,दिनेश, को पकडा गया। इसके कब्जे संे 780 नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नंबर 4 समाजवाद नगर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सनी पिता मोहन ,मोहन पिता देवीलाल मोची को पकडा गया। इसके कब्जे संे 18 नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार तीन इमली ब्रिज के पालदा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मनोज निहाल ,उमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10000 रूपयें कीमत की 10 लीटर एमपी 09 क्यू पी 0162 अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना संावेर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावलियाखेडी चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हरनियाखेडी कांकड कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18000 रूपयें कीमत की 02 पेटी एम डी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 12.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम चिमनखेडी के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम चिमनखेडी निवासी गजानन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से रुपय
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शैित मंदिर नाका बछौडा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कटकौदा निवासी रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1330 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेनद्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय गांधीनगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 354 संजय गांधी नगर महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 16.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम पालिया रेल्वे स्टेशन के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पालिया निवासी पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महेश नरवारिया ,सुगन बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 340 रुपयंे कीमत की 8 कार्टून अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउण्ड परदेशीपुरा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुगनीदेवी कालेज ग्राउण्ड परदेशीपुरा निवासी रितेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1425 रुपयंे कीमत की 8 कार्टून अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेन रोड गांधी नगर इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का संेवन करते हुए मिलें, पटेल नगर निवासी अंतर सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 कांें 15.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजयंत टेªवल्स के पास पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 54/1 चद्र के पास निवासी मंयक को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध चाकु जप्त किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 कांें 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 12/5 संविदानगर कनाडिया निवासी हरीश कौशल, शाकिर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध पृथक-पृथक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पागनीसपागा और चन्द्रभागा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, राजा ,गोपाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध पृथक-पृथक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 कांें 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार इमली बाजार कालाली के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, इमली बाजार कालाली निवासी योगेश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध सतूर जप्त की गई ।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन नगर और सावरिया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अंतिम और सोनु को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 कांें 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजीनगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, तेजाजीनगर निवासी चिन्टु सुर्यवंशी को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2021 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज कुमार सब्जी मंडी के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मेघदूत नगर निवासी सुनील और शुभम चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।