Saturday, August 13, 2016

नेहरू नगर में कपड़े की दुकान पर पथराव कर तोडफोड करने वाले, चारों आरोपी पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नेहरू नगर में स्थित निहार कलेक्शन की दुकान पर पथराव कर तोड़फोड़ करने वाले चारों आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक  09.08.16 को दोपहर मे पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत नेहरुनगर रोड नंबर 9 स्थित निहार कलेक्शन पर कपडे खरीदने के लिये आये चार लडको का बिना पैसे दियें कपडे ले जाने की बात पर, दुकान मालिक दीपक छाबडा से विवाद हो गया था। जिससे उत्तेजित होकर अज्ञात चारो लडको ने मोटर सायकल पर सवार होकर निहार कलेक्शन पर पत्थरबाजी कर, दुकान के बाहर का कांच फोड दिया था। उक्त घटना के कारण नेहरुनगर क्षेत्र के व्यापारी वर्ग मे आक्रोश पैदा हो गया था। फरियादी दीपक छाबडा की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना एमआयजी द्वारा अप. क्र. 448/16 धारा 327.336.427.34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। फरियादी दीपक छाबडा ने बताया कि चार लडके दुकान पर कपडे खरीदने आये थे और कपडे का बिल नही दे रहे थे जिनसे कपडे का बिल मांगने पर बोले कि तू हमे जानता नही है, तुझे तो देंख लेगें और बाद मे मोटर सायकल से आये और दुकान के बाहर का कांच फोडकर नुकसान कर भाग गये।
व्यापारिक क्षेत्र नेहरुनगर मे हुई उक्त घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये, आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री सूरज वर्मा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को आरोपियों की पतारसी करने हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा पतारसी हेतु संभावित स्थानो पर खोजबीन की जा रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिन लडको ने निहार कलेक्शन पर तोडफोड की है वो अभी पाटनीपुरा पर मोटर सायकल एवं स्कूटी पर कहीं जाने की फिराक मे खडे़ है जिन्हे तत्काल घेराबंदी कर पकडा जा सकता है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी कर चारो पकडा गया। जिनसे घटना मे प्रयुक्त काले रंग  की बजाज पल्सर MP-09/QK-4364 तथा स्कूटी सफेद रंग की नंबर MP-09/SW-7833 जप्त की गयी। पुलिस द्वारा चारो आरोपियों 1. बाबू सोनकर पिता सुन्दर सोनकर (19) निवासी 32 चित्रा नगर भूसा मण्डी इंदौर, 2. शीनू उर्फ जंशदीप गिल पिता केवलसिंह (18) निवासी 43 आदर्श मेघदूतनगर इंदौर, 3. सौरभ पिता महेन्द्रसिंह रघुवंशी (20) निवासी 97 चित्रानगर इंदौर तथा 4. सोनू उर्फ परविन्दर सिंह पिता विक्रम सिंह (19)निवासी 20 शीतल नगर इंदौर               को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे माननीय न्यायालय भेजा जायेगा।

उक्त घटना का त्वरित पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सउनि सुरेश यादव, आर 2864  कृष्णकुमार पटेल तथा आर 3824 राजकुमार द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 13 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

06 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12  अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12  अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12  अगस्त 2016 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडला बंगाली पीपल के पेड के पास खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले इसरार पिता बाबू, अय्याज पिता मेहबूब, शादाब पिता अब्दुल, वाहिद पिता अब्दुल तथा जावेद पिता मेहमूद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1855 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।    
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 13 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक12 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12  अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12  अगस्त 2016 को 08 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 10 आरोपीगिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2016 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 3 नंबर गली गांधी पैलेस, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता भागीरथ खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।    
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 12  अगस्त 2016 को 19.00 बजे, शिवानी होटल के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले समाजवाद नगर इंदौर निवासी रामचंद पिता प्रेमचंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।      
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2016 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले रवि उर्फ गोलू पिता भगवान प्रसाद राठौर, विजय यादव पिता सीताराम तथा गोकुलगंज महू निवासी अमित शर्मा पिता गुलाबचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1265 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2016 को 21.30 बजे, 103 तेजपुर गडबडी ब्लाक ए के एस रोड, इंदौर सेसट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले तुजपुर गडबडी निवासी रहमद पिता रहमान शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2016 को 15.45 बजे, चोरल नदी के किनारे ग्राम चोरल, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले पीर मोहम्मद पिता नादर खान, सुरेश पिता अंबाराम, राधेश्याम पिता पुंजा भील तथा देवा पिता भंवरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।             
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।