'दुर्घटनाग्रस्त गाडियों के इंजिन/चैचिस काटकर चोरी की गाडियों में वेल्ड कर देते थे
'छिन्दवाड़ा जिले के तामिया थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखवाने के बाद बेचने की फिराक में थे इनोवा कार
इन्दौर-दिनांक ०९ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम ब्रांच) श्री मकरंद देउस्कर ने अपराध शाखा के अति. पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को निर्देशित किया गया, जिस पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में शाखा की उप निरीक्षक सोमा मलिक के हमराह आर. सुरेश मिश्रा, आर. अमरसिंह, आर. जितेन्द्र परमार, आर. अरविन्द द्विवेदी की टीम गठित कर नकबजनी की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये, जिस पर से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक एक इनोवा कार का सौंदा करने घूम रहे हैं, क्राईम ब्रांच द्वारा टी.आई. परदेशीपुरा संतोष भदौरिया के साथ मिलकर गाडी का सौंदा करने हेतु जाल बिछाया गया व युवकों को परदेशीपुरा क्षेत्र में सौंदा करने हेतु बुलाया गया। घेराबंदी कर जब इन युवकों को पुलिस ने पकड़ा एवं कडाई से पूछताछ की तो एक बड़े वाहन चोर गैंग का खुलासा हुआ, जो कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के इंजिन नंबर व चैचिस नंबर काटकर उसे चोरी की गाड़ियों में वेल्ड कर देते थे व फिर उसी दुर्घटनाग्रस्त गाडी के कागजात के माध्यम से उसे बेच देते थे। पुलिस को इस गिरोह से अब तक एक फोर्ड एन्डेवर, दो इनोवा, एक स्कार्पियों, दो इंडिका व एक सेन्ट्रों कार बरामद हुई हैं। अभी तक की पूछताछ में गिरोह द्वारा इन गाडियों को म०प्र० के ग्वालियर-चंबल संभाग व सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के शहरों से चुराना बताया गया हैं। जिसकी कि तस्दीक की जाना हैं। एक इनोवा कार की चोरी की रिपोर्ट छिन्दवाड़ा जिले के तामिया थाने में दर्ज कराने की सूचना की तस्दीक की जा रही हैं। गिरोह के ४ सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी क्राईम ब्रांच सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। पकड़े गये आरोपियों के नाम व पते हैं :- १.मोहम्मद शाबिर शेख पिता जब्बार उम्र २१ साल नि० १३ स्वर्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर, २.इमरान पिता अब्दुल कलीम उम्र २५ साल नि० १०७ संजोगपुरी खजराना इन्दौर, ३. इरफान पिता सलीम उम्र २५ साल नि० कटकटपुरा रावजी बाजार इन्दौर, ४. हेमन्त पिता गणेश लाल कुमावत उम्र २५ साल नि० महिदपुर नाके के सामने नागदा, ५.कालू उर्फ मोईन पिता मोहसिन उम्र २५ साल नि० दिल्ली मोहल्ला नागदा । उल्लेखनीय हैं कि क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा इस वर्ष २०१० में अब तक लगभग २ करोड रूपये मूल्य के चोरी के चार पहिया वाहन बरामद किये गये हैं जिसमें कि माह जून में उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम द्वारा ७ चार पहिया वाहन कीमती ७० लाख जिसमें कि स्कार्पियों, बुलेरो, टवेरा वाहन भी शामिल हैं व इसी तरह सउनि पाण्डे की टीम द्वारा माह अप्रैल में ८ चार पहिया वाहन कीमती ६० लाख जिसमें कि स्कार्पियों, इनोवा वाहन भी शामिल हैं, बरामद किये गये हैं।