Friday, October 4, 2013

''तृतीय नेशनल साईबर क्राईम ट्रेनिंग प्रोगाम का शुभारम्भ''




इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2013- पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर में ''तृतीय नेशनल साईबर क्राईम ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ'' दिनांक 4.10.2013 को श्री के.सी.गुप्ता, श्रमायुक्त के मुखय आतिथ्य में संपन्न किया गया । यह कार्यक्रम दिनांक 1.10.2013 से 15.10.2013 की अवधि में संचालित होगा।
बीपीआरएंडडी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भारतीय सेना के अतिरिक्त केंद्रीय अर्द्धसेनिक बलों, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ एवं देशभर के 16 राज्यों से आये उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 25 अधिकारियों का परिचय पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के निदेशक श्री वरूण कपूर ने मुखय अतिथि श्री के.सी.गुप्ता से कराया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट प्रदान कराई गई ।
  पुलिस महानिरीक्षक श्री कपूर ने संस्था की ओर से मुखय अतिथि श्री के.सी.गुप्ता का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया । स्वागत भाषण संस्था के पुलिस अधीक्षक श्री बी.एल.गंधर्व द्वारा दिया गया ।
        कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री कपूर ने पीआरटीएस संस्था का परिचयदिया एवं विगत 2 वर्षों से संस्था द्वारा लगातार की जा रही प्रगति एवं भविष्य की प्रशिक्षण संबंधी उन्नयन क्षमताओं के बारे में मुखय अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया । श्री कपूर ने आगे बताया कि संस्था में e-Investigator Development Project के तहत 7 विधाओं में अब तक 41 प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं 03 सेमिनार संपन्न कराये गये है और लगभग 1500 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा- जिसमें आईटी एक्ट के बारे में नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में साईबर लॉ के विभागाध्यक्ष श्री अतुल पाण्डे, कंप्यॅूटर बेसिक्स के बारे में एप्टेक कंप्यूटर के विशेषज्ञ श्री पीयूष सोलंकी, नेटवर्किंग बेसिक्स के लिये डीएवीवी के आई.ई.टी. विभाग के विशेषज्ञ, सायबर सिक्युरिटी विषय पर अति. पुलिस महानिदेशक श्री आर.के.मिश्रा, साईबर क्राईम अनुसंधान विषय पर सिक्योर इंडिया लिमिटेड राजस्थान के श्री विष्णु दत्त और सिग्निफिकेंट साईबर सिक्युरिटी के श्री मनीष जैन, फोरेंसिक हिप्नोसिस विषय पर डॉ. सुधीर खेतावत, सायबर वारफेअर विषय पर मेजरअजय फुलोरिया एवं   ए.रघुराम, साईबर क्राईम सीन मैनेजमेंट विषय पर श्री ओमवीर सिंह, डायरेक्टर, CERT (भारत-सरकार के ईलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन विभाग के अधीन) श्री एस.बाबू सीनियर सांईटिफिक ऑफिसर,CERT,नईदिल्ली, सीडीआर एनालिसिस विषय पर उप पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री सुदीप गोयनका, ई.मेल ट्रेसिंग विषय पर इंटरनेट एंड मोबाईल एसोसियेशन ऑफ इंडिया के कंसल्टेंट  श्री रक्षित टंडन, सोशल नेटवर्किंग क्राईम इंवेस्टिेशन विषय पर अति.पुलिस अधीक्षक  श्री जितेंद्र सिंह, श्री रामजी श्रीवास्तव, उपुअ सायबर सेल श्री दीपक ठाकुर एवं बैंकिंग फ्राड विषय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर श्री रमेश रामनानी एवं श्री गोविंद शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा ।
            मुखय अतिथि श्रमायुक्त श्री के.सी.गुप्ता ने अपने उद्‌बोधन में बताया गया कि आधुनिक तकनीकों मोबाईल, ई.मेल आदि के आने पर नये-नये अपराध बढ़ें है लेकिन इन्हीं आधुनिक तकनॉलॉजी का उपयोग कर घटित अपराधों को ट्रेस भी किया जा रहा है । इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा शुभ-कामनाएं दी गई ।
           कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रांजलि शुक्ला, उपुअ (रे) द्वारा एवं श्रीचंद्रशेखर चंद्रावत, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो पीआरटीएस इंदौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

14 आदतन व 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आतदन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 240 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2013 को 12 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 240 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 15 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2013 को 19.20 बजे, मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर शीतला माता बाजार इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें अजय, सुनिल, मनोज, शैलेष, योगेश तथा आनंदीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 27 हजार 900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2013 को परदेशीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत से जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें हेमराज, अविनाश, छोटू उर्फ साजन, अंकित, राजू तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी तथा जुऑ/सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2013 को 17.50 बजे, जल्ला कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें सलीम, रफीक तथा अनवर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 630 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2013 को 13.00 बजे,मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबा के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले देवगुराड़िया निवासी अरूण पिता भीखा ओझा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2013 को 15.00 बजे, केशरीपुरा सांवेर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता प्रकाशचंद्र जोशी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2013 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाम्बे बाजार चौकी के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 188 ई चंदननगर निवासी मोहम्मद इसाक पिता वली मोहम्मद (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर2013 को 09.00 बजे, सांवेर रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले किशनगंज निवासी आकाश पिता सुरेश कोरी (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।