वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि इन्दौर शहर के मोबाइल एवं इंटरनेट उपभोक्ताओं को लगातार विभिन्न संदेश मिल रहे है, जिसमें की उपभोक्ता को लाटरी, वसीयत, कथित योजनाओं के तहत मिले ईनाम, नौकरी दिलाने व मुसीबत में फंसी युवती /युवक की मदद हेतु निर्धारित राशी बैंक अंकाउन्ट में जमा कराने बाबद् सूचनाऐं प्राप्त हो रही है, जिससे प्रभावित होकर लोग लगातार ठगें जा रहे है, व पैसे गवा रहे है। एस.एस.पी. श्री विपिन महेश्वरी द्वारा इन्दौर जिले के सभी मोबाईल, इन्टरनेट उपभोक्ताओं को इस तरह के संदेशों से सचेत रहने व इसकी सूचना समय रहते क्राईम ब्रान्च इन्दौर को देने बाबत आग्रह किया गया है। एसएसपी द्वारा मोबाईल व इंटरनेंट उपभोक्ता से इनसे जुडी तमाम सुविधाओ का सावधानी पुर्वक उपयोग करने बाबत् भी आग्रह किया गया है।
Wednesday, November 18, 2009
पति की हत्या के मामले मे पत्नी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत कुम्हेडी काकड इन्दौर निवासी ज्योतिबाई पति पप्पू परमार ३२, ने अपने पति पप्पू परमार पिता भागीरथ परमार ३५, की दिनांक २२ अक्टूबर २००९ के १.२० बजे सोते समय घासलेट डालकर आग लगा दी जिसे घायल अवस्था मे अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। पुलिस बाणगंगा द्वारा धारा ३०७ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच दिनांक २७ अक्टूबर २००९ को उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, पुलिस द्वारा धारा ३०२ भादवि की बढाई जाकर आरोपिया महिला को आज दिनांक १८ नवम्बर २००९ को आरोपिया ज्योति बाई को उसके मायके ग्राम चिचौली थाना बालागांव जिला अकोला महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि ज्योतिबाई ने पप्पू के साथ लव मैरिज की थी, घटना वाली रात पप्पू परमार घर मे सो रहा था तभी ज्योतिबाई बोली कि तुम सो रहे हो और हम जाग रहे है, ऐसा नही चलेगा और उसने घासलेट डालकर आग लगा दी। घटना के बाद ज्योतिबाई फरार होकर अपने मायके महाराष्ट्र चली गई थी, पुलिस बाणगंगा की एक टीम द्वारा महाराष्ट्र जाकर आरोपिया ज्योतिबाई को गिरफ्तार कर लिया है तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
चैन लूटेरे गिरफ्तार
दो दर्जन चैन लूट करना कबूली,१२ मामलो में चार लाख की चेन का माल बरामद लूट में प्रयुक्त दो मोटर सायकलें जप्त लूट का माल खरीदने वाला भी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआयजी क्षैत्रान्तर्गत आये दिन, दिन मे चेन स्नेचिंग की वारदाते बढ रही थी जिसकी पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी व पुलिस अधीक्षक (पूर्व ) मकरन्द देउस्कर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे थाना एमआयजी की टीम पतारसी मे लगाई गई थी। पुलिस की उक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खण्डवा तथा खरगोन के आरोपी थाना क्षैत्र मे चौकीदार के रूप मे निवास करते हैं तथा शहर मे विभिन्न थाना क्षैत्रो मे महिलाओं से चैन पिछले एक वर्ष से लूट कर रहे हैं इसी आधार पर गोपनीय रूप से निगरानी की गई और इसी आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध पकडे, और पूछताछ की गई जिससे शहर के विभिन्न थाना क्षैत्रो में अभी तक पूछताछ मे २३ चैने लूट करना कबूली है, जिसमे थाना एमआयजी, लसूडिया, पलासिया,अन्नपूर्णा, एवं खजराना क्षैत्र की चैन लूट करना कबूल किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियो के नाम १- बबलू उर्फ रमेश बंजारा पिता श्यामलनाल बंजारा २७ हाल निवासी रामकृष्णबाग थाना एमआयजी मूल निवासी संजयनगर खण्डवा, २- पप्पू उर्फ राकेश पिता धरमा बंजारा २०, हाल निवासी धीरज नगर थाना खजराना तथा मूल निवासी मवासिया जिला खरगोन , ३- प्रदीप पिता कैलाश पगारे जाति बलाई १९ हाल निवासी स्वर्णबाग कालोनी थाना एमआयजी कालोनी इन्दौर मूल निवासी दिग्ठान थाना ठिकरी है। आरोपी बबलू उर्फ रमेश का चैन लूट करने का अपराधिक रिकार्ड विभिन्न थानो मे दर्ज है। तथा आरोपी पप्पू उर्फ राकेश तथा प्रदीप पगारे का मारपीट व झगडा करने का पूर्व रिकार्ड है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा उक्त आरोपियो से एक सिल्वर कलर की पल्सर मोटर सायकल एमपी०९/एलएन/७०४७, तथा एक हीरोहोण्डा पेशन एमनपी०९/एलए/३९२६ , जप्त कर ली गई हैं तथा एक याम्हा जिसे आरोपियो द्वारा बेचना बताया गया है। आरोपियो द्वारा घटना वारदात के समय गाडियों के नम्बर पर मिट्टी आदि से पोत दिया जाता था जिससे कि नम्बर कोई देख न सके। आरोपी अपना टारगेट महिलाओं को बनाते थे, तथा सुनसान सडको पर जहां भागने मे सहुलियत हो वहां से महिलाओं के गले से चैन ख्ीांचकर भाग जाते थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे उपरोक्त आरोपियो के दो अन्य साथी फरार है जिनकी पुलिस द्वारा सगरर्मी से तलाश की जा रही है,उक्त फरार आरोपियो के मिलने पर और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है, आरोपीगण अलग-अलग समूहों मे चैन लूटने की वारदाते करते थे, आरोपियो द्वारा उक्त लूटी गयी चेने आरोपी राजकुमार सोनी को बेचते थे, पुलिस ने राजकुमार सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो के साथ चोरी का माल खरीदने वाले राजकुमार सोनी से भी पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। चैन लूटेरो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी मोहनसिह यादव, की टीम के उप निरीक्षक आर.के.सिह, आरक्षक शैलेन्द्रसिह, आरक्षक विनोद पटेल, देवेन्द्रसिह, तथा प्रवीण की विशेष भूमिका रही हैं । पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो को न्यायालय पेस कर इनका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।
पुलिस थाना एमआयजी क्षैत्रान्तर्गत आये दिन, दिन मे चेन स्नेचिंग की वारदाते बढ रही थी जिसकी पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी व पुलिस अधीक्षक (पूर्व ) मकरन्द देउस्कर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे थाना एमआयजी की टीम पतारसी मे लगाई गई थी। पुलिस की उक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खण्डवा तथा खरगोन के आरोपी थाना क्षैत्र मे चौकीदार के रूप मे निवास करते हैं तथा शहर मे विभिन्न थाना क्षैत्रो मे महिलाओं से चैन पिछले एक वर्ष से लूट कर रहे हैं इसी आधार पर गोपनीय रूप से निगरानी की गई और इसी आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध पकडे, और पूछताछ की गई जिससे शहर के विभिन्न थाना क्षैत्रो में अभी तक पूछताछ मे २३ चैने लूट करना कबूली है, जिसमे थाना एमआयजी, लसूडिया, पलासिया,अन्नपूर्णा, एवं खजराना क्षैत्र की चैन लूट करना कबूल किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियो के नाम १- बबलू उर्फ रमेश बंजारा पिता श्यामलनाल बंजारा २७ हाल निवासी रामकृष्णबाग थाना एमआयजी मूल निवासी संजयनगर खण्डवा, २- पप्पू उर्फ राकेश पिता धरमा बंजारा २०, हाल निवासी धीरज नगर थाना खजराना तथा मूल निवासी मवासिया जिला खरगोन , ३- प्रदीप पिता कैलाश पगारे जाति बलाई १९ हाल निवासी स्वर्णबाग कालोनी थाना एमआयजी कालोनी इन्दौर मूल निवासी दिग्ठान थाना ठिकरी है। आरोपी बबलू उर्फ रमेश का चैन लूट करने का अपराधिक रिकार्ड विभिन्न थानो मे दर्ज है। तथा आरोपी पप्पू उर्फ राकेश तथा प्रदीप पगारे का मारपीट व झगडा करने का पूर्व रिकार्ड है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा उक्त आरोपियो से एक सिल्वर कलर की पल्सर मोटर सायकल एमपी०९/एलएन/७०४७, तथा एक हीरोहोण्डा पेशन एमनपी०९/एलए/३९२६ , जप्त कर ली गई हैं तथा एक याम्हा जिसे आरोपियो द्वारा बेचना बताया गया है। आरोपियो द्वारा घटना वारदात के समय गाडियों के नम्बर पर मिट्टी आदि से पोत दिया जाता था जिससे कि नम्बर कोई देख न सके। आरोपी अपना टारगेट महिलाओं को बनाते थे, तथा सुनसान सडको पर जहां भागने मे सहुलियत हो वहां से महिलाओं के गले से चैन ख्ीांचकर भाग जाते थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे उपरोक्त आरोपियो के दो अन्य साथी फरार है जिनकी पुलिस द्वारा सगरर्मी से तलाश की जा रही है,उक्त फरार आरोपियो के मिलने पर और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है, आरोपीगण अलग-अलग समूहों मे चैन लूटने की वारदाते करते थे, आरोपियो द्वारा उक्त लूटी गयी चेने आरोपी राजकुमार सोनी को बेचते थे, पुलिस ने राजकुमार सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो के साथ चोरी का माल खरीदने वाले राजकुमार सोनी से भी पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। चैन लूटेरो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी मोहनसिह यादव, की टीम के उप निरीक्षक आर.के.सिह, आरक्षक शैलेन्द्रसिह, आरक्षक विनोद पटेल, देवेन्द्रसिह, तथा प्रवीण की विशेष भूमिका रही हैं । पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो को न्यायालय पेस कर इनका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।
Labels:
चैन स्नैचिंग
निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन
सुश्री अमोंगला अईयर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर के निर्देषन मे यातायात थाना परिसर एम टी एच कम्पाउन्ड इन्दौर पर यातायात विभाग के कर्मचारीयो के लिए निःषुल्क स्वास्थ परिक्षण षिविर का आयोजन दिनांक १३.११.०९ से १८.११.०९ तक वर्ल्ड सी ओ पी डी डे के सहयोग से किया गया जिसमे विषेष हास्पीटल के डा.मिलिंद साठे (एम.बी.बी.एस) (डी.टी.सी.डी) चेस्ट फिजिषयन एवं डा. सुभाष चावला (एम.बी.बी.एस) साथ ही सिप्ला लिमिटेड के अंकिता शर्मा , अंकित त्रिवेदी , अनन्त उपाध्याय , दीपाली सक्सेना , हर्ष मुरार, के सहयोग द्वारा यातायात अधिकारी एवं कर्मचारीयो का जनरल मेडिकल चेकअप ,ब्लड शुगर , विजन टेस्ट , कलर विजन टेस्ट , फेफडो की कार्य क्षमता , बाडी मास इन्डेक्स परीक्षण किया गया ।षिविर मे यातायात विभाग के १६४ अधिकारीयो व कर्मचारीयो ने स्वास्थ परिक्षण करवा कर स्थास्थ सेवाओ का लाभ लिया ।
Labels:
यातायात
१५ गुण्डे एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १५ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १५ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
जुऑ/सट्टा खेलते हुए तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जोशी गुराडिया सिमरोल मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रमेश पिता हीरलाल, तथा महेश पिता नाथूराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को जीएनटी मार्केट पुलिया के पास इन्दौर मे सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले गरीबदास पिता लक्ष्मण लोधी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४१५ रूपयें नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से देशी शराब बरामद की । पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को बक्षीबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही मल्हारआश्रम इन्दौर निवासी गब्बूलाल पिता कृष्णराव (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को ग्राम जमूडी हप्सी हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रामलाल पिता जगन्नाथ (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को ग्राम गारीकुलाला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले हरीराम पिता दौलाजी (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को शहर व देहात के विभिन्न थाना क्षैत्रो में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो चाकू व एक देशी रिवाल्वर बरामद की । पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही डमरू उस्ताद चौराहा के रहने वाले सुनील पिता फूलसिह (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को सेन्ट्रज इण्डिया कालेज के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही यही बजरंगनगर इन्दौर निवासी सुमित पिता रमेश अग्रवाल (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को यही बस स्टेण्ड गोतमपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम खरसोदा निवासी पर्वतसिह पिता देवीसिह (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को शहर व देहात के विभिन्न थाना क्षैत्रो में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो चाकू व एक देशी रिवाल्वर बरामद की । पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही डमरू उस्ताद चौराहा के रहने वाले सुनील पिता फूलसिह (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को सेन्ट्रज इण्डिया कालेज के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही यही बजरंगनगर इन्दौर निवासी सुमित पिता रमेश अग्रवाल (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को यही बस स्टेण्ड गोतमपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम खरसोदा निवासी पर्वतसिह पिता देवीसिह (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी
Subscribe to:
Posts (Atom)