वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि इन्दौर शहर के मोबाइल एवं इंटरनेट उपभोक्ताओं को लगातार विभिन्न संदेश मिल रहे है, जिसमें की उपभोक्ता को लाटरी, वसीयत, कथित योजनाओं के तहत मिले ईनाम, नौकरी दिलाने व मुसीबत में फंसी युवती /युवक की मदद हेतु निर्धारित राशी बैंक अंकाउन्ट में जमा कराने बाबद् सूचनाऐं प्राप्त हो रही है, जिससे प्रभावित होकर लोग लगातार ठगें जा रहे है, व पैसे गवा रहे है। एस.एस.पी. श्री विपिन महेश्वरी द्वारा इन्दौर जिले के सभी मोबाईल, इन्टरनेट उपभोक्ताओं को इस तरह के संदेशों से सचेत रहने व इसकी सूचना समय रहते क्राईम ब्रान्च इन्दौर को देने बाबत आग्रह किया गया है। एसएसपी द्वारा मोबाईल व इंटरनेंट उपभोक्ता से इनसे जुडी तमाम सुविधाओ का सावधानी पुर्वक उपयोग करने बाबत् भी आग्रह किया गया है।
No comments:
Post a Comment