इन्दौर-दिनांक २५ फरवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि दिनांक २१.२.२०११ की रात्रि में हुई मृतक रिक्षा चालक सुरेन्द्र पिता बाबूराव पवनीकर उम्र ४५ साल निवासी स्कीम नं. ७८ की बीमा अस्पताल के पीछे चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी गई थी इसी के एक घंटे बाद बीमा अस्पताल के सामने रोड नं. ११ में मृतक राजू भूरिया पिता नवल सिंह भूरिया उम्र ३० निवासी २१० न्यू गौरी नगर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।जिसमे क्रमषः थाना हीरानगर में अप क्र६२/२०११ धारा ३०२ भादवि एवं थाना परदेसीपुरा पर अपराध क्रमांक ५९/२०११ धारा ३०२ भादवि का अज्ञात आरोपी गणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गए थें । घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी । उक्त वारदात की पतारसी के लिये श्री नगर पुलिस अधीक्षक जय वीर सिंह के नेतृत्व में एवं संतोष सिंह भदौरिया थाना प्रभारी परदेसीपुरा आर के सोनकर थाना प्रभारी हीरानगर , उपनिरीक्षक राकेष बैस ,उनि तिलगाम कोबरा टीम के प्रभारी सउनि रामचंद्रसिंह परिहार प्रआर लोकेन्द्र चौधरी ,ब्रजेन्द्र जाट , मक्सूद खान इन्द्रजीत सिंह रामसिंह शोभाराम पंकज सिंह मुकेष यादव श्याम पटेल प्रताप सिंह सेंगर प्रदीप पाण्डे विष्वास राव आदि कर्मचारियों की टीमे गठित हुई ।
नगरपुलिस अधीक्षक परदेसीपुरा की मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी १अंकुष पिता प्रेमराज बरवेले उम्र १९ निवासी बडी भमौरी , २. पुनीत पिता गणेष शर्मा उम्र १८ साल नि. १३/७ नंदानगर जितेन्द्र उर्फ भय्यु पिता ओंकार सिंह सोलंकी उम्र १९ साल निवासी स्कीम नं ७८ एवं अन्य नाबालिक तीन आरोपियों को पकडकर कर पूछताछ की गई तो घटना के दिन द्यषराब एवं अन्य नषे करके अनूप टाकिज पर मृतक सुरेन्द्र का आटो रिक्षा रात्रि ८.१५ बजे रोककर अंकुष की मॉ की तबीयत खराब है बीमा अस्पताल में भर्ती है बीमा अस्पताल क ग्राउण्ड में ले गए वहा जाकर अंकुष ने मृतक सुरेन्द्र के गले पर चाकू लगा दिया और उसके पास क्या है मांगने लगे। मृतक सुरेन्द्र के व्दारा मना करने पर जितेन्द्र उर्फ भय्यू व पुनीत ने चाकू मारे जिससे उसकी मृत्यु हो गई व मृतक की जेब से १७० रूपए लेकर वहा से चले गऐ। आगे रास्ते में अंकुष जितेन्द्र सोलंकी परदेसीपुरा कलाली आए और मिले हुए पैसे से शराब पी । इसके बाद पुनः नीरज शर्मा के घर के सामने नंदानगर रोड नं ११ पर नाबालिक दोस्तो को साथ में लेकर पहुचे । वहा पर कुछ समय बाद पैदल आ रहे मृतक राजू भूरिया जो काल सेंटर मे काम करता था को रोककर मोबाईल लगाने के लिये कहने लगें । उसके व्दारा मना करने पर एवं मोबाईल नही देने पर अंकुष और रितेन्द्र उर्फ भय्यू ने झगडा किया एवं उसके पेट सीने मे चाकूओं से कई वार किये । जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।
उक्त दोनो घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना परदेसीपुरा व हीरानगर व्दारा आवष्यक कार्यवाही की जा रही है ।