Friday, November 20, 2009

१० गुण्डे एवं २० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १० गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १० गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५३४ वाहनो को चेक कर २५४ वाहनो के चालान बनाये गये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ५३४ वाहनो को चेक कर २५१ दुपहिया वाहन, ३१ तीन पहिया वाहन तथा ४४ चार पहिया वाहनो को चैक कर २५४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले २९ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत ५३४ वाहनो को चेक कर २५१ दुपहिया वाहन, ३१ तीन पहिया वाहन तथा ४४ चार पहिया वाहनो को चैक कर २५४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले २९ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया।

यातायात अवरूद्ध करने पर नगर सेवा चालक के विरूद्ध प्रकरण


पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को १८७ हीनापैलेस कालोनी इन्दौर निवासी नगर सेवा चालक अब्दुल खलिक पिता अब्दुल मजीद शेख के विरूद्ध धारा २८३ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक १९ नवम्बर २००९ के दोपहर को आरोपी नगर सेवा चालक अब्दुल खलिक द्वारा अपनी नगर सेवा एमपी-०९/एफए/१८५१ को खातीपुरा आमरोड पर खडी कर रखी थी जिससे आनें-जाने वाले वाहन चालको को असुविधा हो रही थी। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा नगरसेवा चालक अब्दुल खलिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

फर्जी तरीके से सिम प्राप्त करने के मामले में दो के विरूद्ध प्रकरण

पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दो ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जिन्होने दूसरे लोगो के दस्तावेजो के आधार पर बीएसएनएल कम्पनी की सिम प्राप्त कर धोखाधडी की थी।
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को बाबा उर्फ नूर इमाम शेख पिता फारूख शेख निवासी ग्राम राजपुर तथा राहुल पिता रामाजी देसाई २३ निवासी ११० पवनपुरी कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ४१९.४२०.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपियो ने दिनांक १ अक्टूबर २००८ को रोशनलाल एण्ड संस की दुकान शास्त्री मार्केट इन्दौर पर दूसरे लोगो के दस्तावेज प्रस्तुत कर बीएसएनएल कम्पनी से सिम प्राप्त कर धोखाधडी की। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ सट्टा खेलते हुए ११ गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक १९ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रो में जुऑ/सट्टा खेलते हुए ११ लोगो को गिरफ्तार कर किया है।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को रिगंरोड पर गुरूद्वारा के पास तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले तेजेन्द्रपालसिह, आशिष, गुरूदीपसिह, पुष्पेन्द्र, गजेन्द्रसिह, रामनिवास, तथा रंजितसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२ हजार १०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।
पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को अपना होटल तिराहा के सामने नसिया रोड कालेज के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त १०८ स्कीम नं० ७८ इन्दौर निवासी मदनलाल पिता जगन्नाथ यादव (५०), ६ बांदा कम्पाउण्ड निवासी जितेन्द्र पिता रामचन्द्र (४०), तथा पवनपुरी कालोनी इन्दौर निवासी राजेन्द्र पिता कुंजीलाल सिलावट (५०) को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार ३०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।
पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को उषागंज इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त १३९ आजादनगर इन्दौर निवासी चन्दू पिता अब्दुल शकुर (५१) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक १९ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की।
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को जीवन की फैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही नई जीवन की फैल इन्दौर निवासी सोनू पिता गोविन्द वर्मा को पकडा तथा इसके कब्जे से १० हजार ४०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को ग्राम अजनोद रोड सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम कजलाना निवासी मांगू उर्फ मांगलाल पिता सुरेश नाथ (१८) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक १९ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो छुरा, एक तलवार तथा एक धारिया बरामद किया है।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को गोपुर चौराहा अन्नपूर्णा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सुदामानगर इन्दौर निवासी कैलाश पिता छोगालाल पारदी (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को रामानन्द नगर पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही पंचमूर्तिनगर इन्दौर निवासी अजय पिता मोहनलाल शर्मा (२२), तथा इसके भाई मोहन पिता बंशीलाल शर्मा को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुराव एक तलवार बरामद की।
पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को ग्राम तकीपुरा देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले गजराज पिता दीपा बंजारा (३१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।