पुलिस द्वारा दिनांक १९ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रो में जुऑ/सट्टा खेलते हुए ११ लोगो को गिरफ्तार कर किया है।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को रिगंरोड पर गुरूद्वारा के पास तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले तेजेन्द्रपालसिह, आशिष, गुरूदीपसिह, पुष्पेन्द्र, गजेन्द्रसिह, रामनिवास, तथा रंजितसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२ हजार १०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।
पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को अपना होटल तिराहा के सामने नसिया रोड कालेज के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त १०८ स्कीम नं० ७८ इन्दौर निवासी मदनलाल पिता जगन्नाथ यादव (५०), ६ बांदा कम्पाउण्ड निवासी जितेन्द्र पिता रामचन्द्र (४०), तथा पवनपुरी कालोनी इन्दौर निवासी राजेन्द्र पिता कुंजीलाल सिलावट (५०) को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार ३०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।
पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को उषागंज इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त १३९ आजादनगर इन्दौर निवासी चन्दू पिता अब्दुल शकुर (५१) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को रिगंरोड पर गुरूद्वारा के पास तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले तेजेन्द्रपालसिह, आशिष, गुरूदीपसिह, पुष्पेन्द्र, गजेन्द्रसिह, रामनिवास, तथा रंजितसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२ हजार १०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।
पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को अपना होटल तिराहा के सामने नसिया रोड कालेज के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त १०८ स्कीम नं० ७८ इन्दौर निवासी मदनलाल पिता जगन्नाथ यादव (५०), ६ बांदा कम्पाउण्ड निवासी जितेन्द्र पिता रामचन्द्र (४०), तथा पवनपुरी कालोनी इन्दौर निवासी राजेन्द्र पिता कुंजीलाल सिलावट (५०) को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार ३०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।
पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २००९ को उषागंज इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त १३९ आजादनगर इन्दौर निवासी चन्दू पिता अब्दुल शकुर (५१) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment