दिनांक १९जनवरी-२०१० को कॉग्रेस ÷÷ई'' पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं युवा सांसद श्री राहुल गॉधी इंदौर नगर आगमन तथा उनके खण्डवा रोड़ विष्वविद्यालय कार्यक्रम को को दृष्टिगत रखते हुए यातायात विभाग व्दारा विषेष यातायात प्रबन्ध किये गये है । श्री राहुल गॉधी १२.१५ पर एयरपोर्ट पर पहुॅचेगें जहॉ से उनका का काफिला एयरपोर्ट से व्ही.आय.पी.रूट नम्बर-१ होकर किला टर्निग,मरीमाता चौराहा, भण्डारीमील, राजकुमारब्रिज,गॉधीचौक,नेहरूप्रतिमा,व्हाईटचर्च,जीपीओ,नौलखा,भॅवरकुॅआ, से खण्डवा रोड़ विष्वविद्यलाय कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचेगें, बाद कार्यक्रम इसी मार्ग व्ही.व्ही.आय.पी.का विष्वविद्यालय खण्डवा रोड़ से एयरपोर्ट प्रस्थान के लिये सुनिष्चित किया गया । दोपहर १२ बजे से ३ बजे तक व्ही.आय.पी.रूट नम्बर-१ पर यातायात विभाग व्दारा विषेष यातायात पॉईन्ट के साथ ही साथ उनके आवागमन के दौरान इस मार्ग पर यातायात रोकने की व्यवस्था की गयी है,ताकि आमजन को कम से कम परेषानी हो । नगर के आम वाहन चालकों एवं विषेष रूप से षिक्षण संस्थानो से जुड़े वाहनों के चालको से अपील है कि व्ही.व्ही.आय.के आगमन एवं प्रस्थान का समय पूर्व मे ंध्यान में रखकर वैकल्पिक मार्गो पर स्कूली बच्चों को लाने ले जाने की व्यवस्था सुनिष्चित करें ।
Monday, January 18, 2010
जबरजस्ती मकान पर कब्जा करने व मारपीट करने के मामले मे तीन गुण्डे गिरफ्तार
पुलिस बांणगंगा द्वारा दिनांक १७/०१/२०१० को अभयकुमार पिता गणेशराय निवासी भागीरथपुरा इन्दौर की रिपोर्ट पर राहुल उर्फ बट्का पिता परमानन्द कोरी , विजय उर्फ काला पिता किरणसिह, तथा पिन्टू उर्फ सज्जनसिह पिता बाबूसिह ठाकुर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त तीनो आरोपियों द्वारा अभयकुमार के घर मे घुसकर मारपीट की जान से मारने की धमकी दी व उसके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहा। पुलिस बांणगगा द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त तीनो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तथा तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई हैं। ज्ञात हो कि ७ जनवरी २०१० को भी उपरोक्त आरोपियो ने फरियादी अभयकुमार के साथ मारपीट कर मकान मे ताला लगा दिया था, उस समय पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया था, उसके उपरान्त दिनांक १५ जनवरी २०१० को भागीरथपुरा निवासी निर्मला बाई के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी व उसके मकान पर कब्जा करना चाहा था। पुलिस बाणंगगा द्वारा तीनो आरोपिया को हिरासत मे लेकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिन्हे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
Labels:
गिरफ्तारी
०२ स्थाई, १५ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय, वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, १५ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, १५ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
१९ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए २ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए २ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध रूप से शराब बेचते हुए पॉच गिरफ्तार
पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को ग्राम बडिया कीमा आरोपी के फार्म हाउस खुडैल में अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बडी भमौरी निवासी आनन्द पिता रामनन्द चोैधरी (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० हजार रूपये कीमत की २० बोरियों मे भरी ७८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को ग्राम बछोडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले कैलाश पिता कनीराम (४०), तथा ग्राम नौलाना निवासी अमरसिह पिता रामगोपाल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ बाटल २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को ग्राम कजलाना सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल पिता तुलसीराम (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को ग्राम नेहरूवन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले केसरसिह पिता दुर्गाप्रसाद (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए १९ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को लोधी मोहल्ला मन्दिर के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिलीप, अनिल, जितेन्द्र, राहुल, महेश, अशोक, शौरभ, तथा राजेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नो हजार २३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०१० को नाले के पास बिलावली तालाब के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भूपेश, सुनील, लालाबाथम तथा सोहन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०१० को कन्नू पटेल की चाल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले उमेश, विजय, तथा रूपसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०१० को अजनोद कछालिया मार्ग से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रमेश, गणेश, कमल, तथा राधेश्याम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित आठ बदमाश गिरफ्तार
पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को गोटू महाराज की चाल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले हेमराज पिता धनराज (२६) तथा लाला का बगीचा इन्दौर निवासी ललित पिता किशोर (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को नील कमल टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही सोमनाथ की चाल इन्दौर निवासी संजय पिता अभिमन्यू कुशवाह (२०), सिद्धनाथ पिता सुरेश वानखेडी (२०), चेतन पिता पे्रमसिह (१८), तथा न्यू पलासिया निवासी करण पिता नन्दकुमार मराठा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन छुरा व एक चाकू बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को गीतानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही चन्दननगर इन्दौर निवासी जब्बार पिता इस्माइल (२०) तथा रानी पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी नदीम पिता मोहम्मद सलीम (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)