इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014-अति0 पुलिस अधीक्षक, जोन-2 सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं की पारिवारिक विवादों/समस्याओं एवं महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, संयोगितागंज, एवं आजाद नगर के अन्तर्गत थाना-एमजी रोड़, थाना-संयोगितागंज तथा थाना-आजाद नगर पर महिला डेस्क की स्थापना की गई है। इन महिला डेस्को पर महिला अधिकारी/कर्मचारियों को तैनात किया गया है, थाना एमजी रोड़ पर सउनि साधना वर्मा, थाना संयोगितागंज पर सउनि अंजू बक्क्षी तथा थाना आजाद नगर पर सउनि नसीम अहमद को प्रभारी अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है। महिला डेस्क पर परिवार में होने वाले झगड़ों/विवादों में पारिवारिक परामर्श दिया जा रहा है एवं महिला संबंधी अपराधों में शिकायतें दर्ज की जा रही है।
इन महिला डेस्कों के स्थापना के बाद से थाना संयोगितागंज के महिला डेस्क के संचालन प्रारंभ होने के बाद से 08 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 01 प्रकरण में समझौता, 01 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 01 में स्वेच्छा सेअलग हुए, 01 सूचनार्थ है तथा 04 प्रकरणों में कार्यवाही जारी है।