Thursday, February 24, 2011

०७ आदतन २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३४ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २४ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ फरवरी २०११ का े०१ फरारी वारंटष् ३४ गिरफ्तारी व १२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ११ व्यक्ति गिरफ्तार

    इन्दौर- दिनांक २४ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को ६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर इंदौर से सट्टा करते  १. विकास पिता सुरेष(३१) २६३ एलआईजी कालोनी , २. ग्यारसीलाल पिता घनष्याम (३३) नि.४१/४ साल्वी नगर ३. श्यामसुंदर मेहरा पिता मूलचंद (३०) नि. चित्रानगर इन्दौर  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ११००रू ,८००रू, ७५० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण   बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबजार द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को ६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानो पर सट्टा करते १. दिनेष पिता छतरसिंह (४१) नि १२७ मराठी मोहल्ला इन्दौर , २. मोहन पिता पुण्डलिकराव मराठा(५५) नि.३१/१ काछी मोहल्ला इन्दौर ३. कपिल पिता सतीष जयसवाल(२८) नि. १००/२ मराठी मोहल्ला इन्दौर  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः १०८० रू ,२००रू, व ३१० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चन्दन नगर  द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिश्रा वाला रोड १० वी गली चन्दन नगर रोड इंदौर से सट्टा करते ४५५/१२ चंदू का रोड चंदन नगर  इन्दौर निवासी  निषार पिता मोहम्मद जामा(२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
    पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा बाजार महूॅ भवरी लाल मिठाई वाले के पास से सट्टा करते षिवनारायण पिता राजाराम, सुरेन्द्र पिता नाथूराम को पकडा ।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६१० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
           पुलिस थाना लसुडिया व्दारा कल दिनांक २३.२.११ के २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २३९/ए समरपार्क इन्दौर से क्र्रिकेट का सट्टा (पाकिस्तान -कैन्या मैच) करते दो आरोपी १. अजय पिता प्रेम सागर यादव (२२)नि.१८६ कन्नू पटेल की चाल पाटनीपुरा इन्दौर २. इन्द्रराज पिता नवरतनमल जैन (३५) नि. २३९/ए समरपार्क कालोनी इन्दौर को पकडा । आरोपियो के कब्जे से ५२०० रू नगद तथा १५ मोबाइल एक टीवी एक लेण्डलाईन फोन बरामद किया ।       
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते तीन महिलाओ सहित ०६ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ फरवरी २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को२०.४५ बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नसिया रोड मधुर कोरियर के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते ६१ लुनियापुरा इन्दौर निवासी गुड्डी बाई पति अषोक सोनकर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की २५ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
      पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को १४.५० बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से षराब बेचते १२३ बडी ग्वलटोली इन्दौर निवासी पार्वती बाई पति महेष उर्फ जंगीराम को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की २६ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर झुग्गी झोपडी से अवैध रूप  से शराब बेचते सुदामा नगर झुग्गी झोपडी निवासी रमेष पिता कन्हैयालाल प्रजापत (३७) तथा करण पिता सुभान भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा रमेष के कब्जे से १८७५० रू कीमत की ५९ लीटर ५०० मिलीलीटर ,तथा करण के कब्जे से भी  १८७५० रू कीमत की ५९ लीटर ५०० मिलीलीटर  देषी षराब बरामद की।
    पुलिस थाना राजेन्द्रनगर  द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को २०.०० बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विदुर नगर इन्दौर से अवैध रूप से षराब सहित अहीर खेडी  निवासी मुकेष पिता नाथूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६७५ रू कीमत की ९ बोतल सुपर स्ट्रांग बियर बरामद की।
    पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को २१.२० बजे  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जे.जे.स्कूल के सामने पी रोड महूॅ से अवैध रूप से षराब सहित पी रोड महू निवासी किरण पति रवि पाटिल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रू कीमत की ७ लीटर कच्ची षराब बरामद की।
         पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ फरवरी २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलदीप सिंह पिता जीता सिंह (२०) निवासी सोमनाथ की नई चाल इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया ।
- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०११ को २२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर झूग्गी झोपडी से  अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३१ बी व्दारकापुरी इन्दौर निवासी नवीन पिता छोटेलाल यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी ।
    पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

       

रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था व अपराधों की रोकथाम हेतु नए स्क्वॉड बनाए जाऐगे।

इन्दौर-दिनांक २४ फरवरी २०११-को पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर श्री निरंजन बी वायंगणकर व्दारा स्थानीय प्रेस वार्ता में रेलवे पुलिस में आम जनता का विष्वास जागृत हेतु,उनकी षिकायतो के निराकरण,एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु अपराधियों पर नजर रख धरपकड हेतु पुलिस मुख्यालय एवं रेलवे पुलिस मुख्यालय भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा जारी किये निर्देषों के पालन के संबंध में बताया।
    बाल अपराधों की रोकथाम हेतु ईकाई की बाल अपराध शाखा को और अधिक सुदृढ बनाया जावेगा। जो बच्चे ट्रेनों में अपराध करते पकडे जाते है सुधार हेतु उनके माता-पिता से संपर्क कर बच्चों में सुधार लाने का प्रयास किया जावेगा। एवं अन्य एन.जी.ओ. संस्थाओं से संपर्क कर इनका पुनर्वास आदि योजनाए कार्यान्वित की जावेगी।एवं यात्री गाडीयों में महिलाओं पर होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु महिला पुलिस स्क्वॉड गठित किया जावेगा।ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर कडी सुरक्षा एवं विस्फोटक पदार्थो की आवाजाही पर रोकथाम हेतु एचएचएमडी व डीएफएमडी का अधिक उपयोग किया जावेगा।
    रेलों में घटित हो रहे अपराध जैसे जहरखुरानी , लूट, चोरी एवं मोबाईल चोरी की वारदातो की रोकथाम हेतु स्क्वॉड व पेट्रोलिंग पार्टियॉं विभिन्न ट्रेनों में चलाई जावेगी जो अवैध वैण्डर्स/हाकर्स  संदिग्ध व्यक्तियों आदि पर नजर रखकर उन पर वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
    यात्रियों की किसी भी प्रकार की षिकायत जीआरपी पुलिस की कार्यप्रणाली से या किसी कर्मचरी से हो तो वे व्यक्तिगत आकर अपनी षिकायत दर्ज करवा सकते है या वरिष्ठ अधिकारियों के आदेष से प्लेटफार्म पर लगवाई गई षिकायत पेटियों में अपना षिकायत आवेदन पत्र डालकर षिकायत कर सकते है । षिकायत पेटियॉ प्रति सप्ताह कार्यालय में खोली जाकर उचित कार्यवाही की जाती है । । इसी प्रकार ट्रेनों में यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या होने पर अमनि(रेल) /पुमनि-रेल/पुअ-रेल /उपुअ-रेल /थाना प्रभारी एवं कंट्रोल रूम आदि के टेलीफोन नंबर्स /मोबाईल नंबर तथा ई मेल एड्रेस के स्टीकर चिपकाए गए है । जिससे कि वे सीधे सम्पर्क कर सकते है ।
        इसी प्रकार रेलवे में घटित हो रहे अपराधों पर नियंत्रण हेतु रेल सुरक्षा समिति, रेलवे कुली,रेलवे क्षेत्र से आटो संचालित करने वाले खाद्य पदार्थ बेचने वाले लाईसेस शुदा स्टाल धारकों एवं रेलवे विभाग तथा रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित किया जाकर उनका सहयोग अधिक से अधिक लिया जावेगा।
    इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर व्दारा रेलवे पुलिस के अधि./कर्म. को स्वस्थ्य रहने एवं अपने कार्य में अधिक क्षमता एवं तनाव मुक्त रहने के लिये्र  प्राणायाम एवं योगा प्रषिक्षण हेतु एक सेमिनार आयोजित किया गया ।