Monday, July 15, 2013

पीएमटी में लाखौ का सौदागर मास्टर माईण्ड डॉ सागर इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

मुम्बई में काट रहा था फरारी
बार बार बदल रहा था होटल्स
अहमदाबाद होते हुए कोलकाता भागने की फिराक में था
पन्द्रह हजार का ईनाम था घोषित


इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2013- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि, जिला अपराध शाखा की टीम द्वारा पीएमटी काण्ड के मुखय सरगना मास्टर माईण्ड डॉ. जगदीश सिंह सागर को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि, 7 जुलाई 2013 को आयोजित होने वाली पीएमटी परीक्षा के ठीक पहले इन्दौर पुलिस द्वारा कुछ छात्रों को हिरासत में लिया जाकर पीएमटी में फर्जीवाडे का खुलासा किया जाकर उत्तरप्रदेश के 20 आरोपियों को गिरफ्तार गया था। इस गिरोह के तार अन्तर्राज्जीय होने से थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 539/13 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। 
प्रकरण की विवेचना में आये साक्ष्य के अनुसार, उक्त प्रकरण में डॉ. जगदीश सिंह सागर पिता बारेलाल सागर उम्र 42 वर्ष, निवासी 188 डब्ल्यूए योजना क्रमांक 94 इन्दौर का मास्टर मांईड होनापाया गया था। डॉ सागर की गिरफतारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जाने से वह अपनी सकूनत एवं रूकने के संभावित स्थानों से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु रूपयें 15,000/- का ईनाम घोषित किया गया था। 
डॉ. सागर को गिरफ्तार किये जाने हेतु श्री राकेश गुप्ता पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज, शहर को निर्र्देशित किया गया, जिन्होने अपनी सूक्ष्म मॉनीटरिंग में श्री अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर एवं श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पूर्व एवं अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी केे साथ कार्ययोजना तैयार की। 
कार्ययोजना के तहत, जिला अपराध शाखा के उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार एवं सउनि (अ) अमित दीक्षित को विशेष रूप से मुम्बई भेजा गया जिनके द्वारा सम्पूर्ण रात्रि में किये गये ऑपरेशन के दौरान डॉ. जगदीश सागर को कमाठीपुरा थाना नागपाडा मुम्बई की होटल रिप-ऑन से स्थानीय पुलिस की मदद से हिरासत में लिया जाकर गिरफतार किया गया। 
आरोपी की गिरफतारी में अपराध शाखा के उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार एवं सउनि (अ) अमित दीक्षित, की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

महिला ने दिया साहस का परिचय पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर द्वारा प्रोत्साहित


इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2013- पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि 12 जुलाई 2013 को श्रीमती आभा आनंद पति अरूण आनंद अपने पति श्री अरूण आनंद के साथ कार में आईडिया आफिस ओल्ड पलासिया आयी थी। श्री अरूण आनंद द्वारा कार खडी कर पैसे जमा करने के लिये आफिस गये थे तथा आभा आनंद के पैर में फ्रेक्चर होने से वे कार मे ही बैठी थी। इसी बीच वहां दो बदमाश सी गोपाल तथा एम दिन्ना आये तथा कार के बाहर 10-10 रूपये 10 से 15 नोट गिराकर श्रीमती आभा आनंद से कहने लगे कि आपके पैस गिर गये है उठा लीजिए, परन्तु श्रीमती आभा आनंद द्वारा सर्तकता, सूझबूझ व समझदारी का परिचय देते हुए उन्होने पैसे उठाने से मना कर दिया और जैसे ही बदमाश कार से जबरन बैग उठाने लगे तो वह बैग तथा बदमाशों को पकडकर चिल्लाने लगी, जिससे वहॉ पास में पंचर बनाने की दुकान से मोहम्मद मोहसिन तथा मोहम्मद अली द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर मदद्‌ करते हुए दोनो बदमाशो को पकड लिया गया।
श्रीमती आभा आनंद के पैर में फ्रेक्चर होने के बाद भी उनके द्वारा साहस का परिचर दिया जिससे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री रामजी श्रीवास्तव, नगरपुलिस अधीक्षक एस एम जैदी तथा थाना प्रभारी पलासिया शिवपालसिंह कुशवाह के साथ श्रीमती आभा आनंद के घर पर जाकर प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र दिये गये।

04 आदतन व 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 21 गिरफ्तारी व 128 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2013 को 06 स्थायी, 21 गिरफ्तारी व 128 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिले 24 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक14 जुलाई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले सचिन, रामचरण, योगेश, सन्नी उर्फ कालू, विरेन्द्र, रोहित, विजय, सुनिल, अर्जुन तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5470 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 18.15 बजे  बक्षीबाग इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें विनोद, उमेश, राजू तथा महेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1635 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 11.30 बजे  अशरफी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें शेख सलीम, गफूर तथा अब्दुल वहीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1410 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 15.00 बजे  हुकुमचंद मील ग्राउन्ड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अशोक, सागर तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 15.00 बजे  गाड़ी अड्‌डा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें धर्मेन्द्र, संतोष तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोशी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले लालबाग गेट के सामने इंदौर निवासी अजय पिता हीरू शिंदे (25), छत्रीपुरा निवासी हम्मू उर्फ हमीद पिता मोहम्मद आरीफ (22) तथा जोशी मोहल्ला निवासी बबली उर्फ चंद्रशेखर पिता रूपराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2070 रूपये कीमत की 07 बीयर तथा 50 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को महू थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुयेमिले नवीन कॉलोनी निवासी गणेश पिता छोटेलाल भटनागर (22) तथा पेंशनपुरा महूॅ निवासी अभिषेक पिता बनवारी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1550 रूपये कीमत की 58 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 16.10 बजे सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मयूर पिता चंद्रभूषण (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 21.50 बजे स्कीम नं. 71 इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले रामानंद नगर निवासी लक्की पिता सुरेश (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2013- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी मैदान इंदौरसे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले उषा फाटक इंदौर निवासी रोहित पिता दिनेश गोनल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 12.15 बजे अन्नपूर्णा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले घनश्यामदास नगर निवासी राजेश पिता देवेन्द्र (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2013 को 16.00 बजे रेती मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दत्त नगर इंदौर निवासी कन्हैयालाल पिता रमेश (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।