Monday, July 15, 2013

महिला ने दिया साहस का परिचय पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर द्वारा प्रोत्साहित


इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2013- पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि 12 जुलाई 2013 को श्रीमती आभा आनंद पति अरूण आनंद अपने पति श्री अरूण आनंद के साथ कार में आईडिया आफिस ओल्ड पलासिया आयी थी। श्री अरूण आनंद द्वारा कार खडी कर पैसे जमा करने के लिये आफिस गये थे तथा आभा आनंद के पैर में फ्रेक्चर होने से वे कार मे ही बैठी थी। इसी बीच वहां दो बदमाश सी गोपाल तथा एम दिन्ना आये तथा कार के बाहर 10-10 रूपये 10 से 15 नोट गिराकर श्रीमती आभा आनंद से कहने लगे कि आपके पैस गिर गये है उठा लीजिए, परन्तु श्रीमती आभा आनंद द्वारा सर्तकता, सूझबूझ व समझदारी का परिचय देते हुए उन्होने पैसे उठाने से मना कर दिया और जैसे ही बदमाश कार से जबरन बैग उठाने लगे तो वह बैग तथा बदमाशों को पकडकर चिल्लाने लगी, जिससे वहॉ पास में पंचर बनाने की दुकान से मोहम्मद मोहसिन तथा मोहम्मद अली द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर मदद्‌ करते हुए दोनो बदमाशो को पकड लिया गया।
श्रीमती आभा आनंद के पैर में फ्रेक्चर होने के बाद भी उनके द्वारा साहस का परिचर दिया जिससे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री रामजी श्रीवास्तव, नगरपुलिस अधीक्षक एस एम जैदी तथा थाना प्रभारी पलासिया शिवपालसिंह कुशवाह के साथ श्रीमती आभा आनंद के घर पर जाकर प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र दिये गये।

No comments:

Post a Comment