Monday, July 15, 2013

पीएमटी में लाखौ का सौदागर मास्टर माईण्ड डॉ सागर इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

मुम्बई में काट रहा था फरारी
बार बार बदल रहा था होटल्स
अहमदाबाद होते हुए कोलकाता भागने की फिराक में था
पन्द्रह हजार का ईनाम था घोषित


इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2013- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि, जिला अपराध शाखा की टीम द्वारा पीएमटी काण्ड के मुखय सरगना मास्टर माईण्ड डॉ. जगदीश सिंह सागर को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि, 7 जुलाई 2013 को आयोजित होने वाली पीएमटी परीक्षा के ठीक पहले इन्दौर पुलिस द्वारा कुछ छात्रों को हिरासत में लिया जाकर पीएमटी में फर्जीवाडे का खुलासा किया जाकर उत्तरप्रदेश के 20 आरोपियों को गिरफ्तार गया था। इस गिरोह के तार अन्तर्राज्जीय होने से थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 539/13 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। 
प्रकरण की विवेचना में आये साक्ष्य के अनुसार, उक्त प्रकरण में डॉ. जगदीश सिंह सागर पिता बारेलाल सागर उम्र 42 वर्ष, निवासी 188 डब्ल्यूए योजना क्रमांक 94 इन्दौर का मास्टर मांईड होनापाया गया था। डॉ सागर की गिरफतारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जाने से वह अपनी सकूनत एवं रूकने के संभावित स्थानों से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु रूपयें 15,000/- का ईनाम घोषित किया गया था। 
डॉ. सागर को गिरफ्तार किये जाने हेतु श्री राकेश गुप्ता पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज, शहर को निर्र्देशित किया गया, जिन्होने अपनी सूक्ष्म मॉनीटरिंग में श्री अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर एवं श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पूर्व एवं अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी केे साथ कार्ययोजना तैयार की। 
कार्ययोजना के तहत, जिला अपराध शाखा के उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार एवं सउनि (अ) अमित दीक्षित को विशेष रूप से मुम्बई भेजा गया जिनके द्वारा सम्पूर्ण रात्रि में किये गये ऑपरेशन के दौरान डॉ. जगदीश सागर को कमाठीपुरा थाना नागपाडा मुम्बई की होटल रिप-ऑन से स्थानीय पुलिस की मदद से हिरासत में लिया जाकर गिरफतार किया गया। 
आरोपी की गिरफतारी में अपराध शाखा के उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार एवं सउनि (अ) अमित दीक्षित, की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment