इन्दौर-दिनांक
11 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 10 जून 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 37 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 42
आरोपियों, इस प्रकार कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
04
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10
जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 18 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जून 2018 को
03 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 18
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जून 2018 -पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10
जून 2018 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
शेल्बी हॉस्पिटल के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें,
मनीष
पिता बाबूलाल, मोनू पिता किशनलाल तथा आनंद पिता मुकेश धवन को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 670 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें
गयें।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2018 को 20.40
बजे, कुलकर्णी भट्टा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए
मिलें,शिब्बू उर्फ योगेश पिता मुकेश जायसवाल तथा शशिकांत पिता वदा दुबे को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 730 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें
गयें।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2018 को 23.00
बजे, सांई बाबा मंदिर के पास भागीरथपुरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुऑ खेलते हुए मिलें, लोकेश उर्फ भोले पिता रामलाल पाल, गणेश
पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय, संतोष पिता बाबूलाल वर्मा, अंकुर
पिता सुरेशचंद्र बौरासी, अमित पिता औंकारसिंह ठाकुर, विनोद
पिता बाबूलाल खत्री तथा अजय पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 10500 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जून 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, पंचशील नगर खजराना इंदौर निवासी राहुल पिता गोरेलाल, चमार
मोहल्ला खजराना इंदौर निवासीकलाबाई पति नारायण सिंह, चमार मोहल्ला
खजराना निवासी शांतिबाई पिता कैलाश को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 जून 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10
जून 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुखलिया चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, डग्गर
मोहल्ला इंदौर निवासी जगदीश पिता खुशाल घुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10
जून 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 19 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 18 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जून 2018 को
02 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 18 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जून 2018 -पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10
जून 2018 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम मुरखेड़ा टावर के पीछे ग्राम हसनाबाद से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ
खेलते हुए मिलें, करामत पिता कुर्बान अली, अरब पिता अजगर
अली, दिनेश पिता सीताराम, नहारू पिता साबिर अली, आजाद
पिता जाकिर अली तथा नहारू पिता यासुफ अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से नगदी व ताशपत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 जून 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 10 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
1829
द्वारकापुरी इंदौर निवासी राकेश पिता पदमसिंह सोलंकी, 1588 द्वारकापुरी
इंदौर निवासी भारत पिता शंकरलाल बंसल, 71 दिग्विजय मल्टी इंदौर निवासी पूजा पति
हेमंत सालवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 447 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।