Wednesday, June 24, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 24 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 24 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

28 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन एंव 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


11 गैर जमानती व 01 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2020 को 11 गैर जमानती व 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी



जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से सट्टे की गतिविधियों में हुए लिप्त मिले, 55/2 मेघदत नगर निवासी दीपक पिता अशोक और लक्की पिता दुलीचन्द्र सूर्यवार्सी तथा संजू पिता बाबूराव गरुडंे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें 4100 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाय की दूकान के पास खालसा चैक इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 34 संजयगांधी नगर इन्दौर निवासी पवन पिता संतोष संोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें 320 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  बस स्टैंड के पास धर्मशाला सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले , गवली मोहल्ला निवासी दिनेश पिता रामचन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें 680 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को, 16.20 बजे  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के नीचे नार्थ तोडा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चोट्टा पाल निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास बिचोली मर्दाना और बायपास रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कदवाली चोकी मांगलिया थाना क्षिप्रा निवासी शैलु उर्फ शेरु और दिलीप परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुनील व मनोज के घर सामने पिगडम्बर औश्र सरकारी स्कूल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला निवासी सुनील और अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन ज्योति मेन रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 01 महालक्ष्मीनगर ग्राम घाटाबिल्लोद निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना खजराना  द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को 18.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह के पास सुलभ काम्पलेक्स के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, गेहर नगर निवासी फैजल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 04 लक्ष्मीबाई स्टेशन आटो स्टेशन और शुलभ काम्पलेक्स के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 18 रामदत का भट्टा निवासी लक्की कौशल पिता मुन्ना कौशल और 185 बबुलपुरा कुष्ठ आश्रम महेश यादव नगर इंदौर निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम मण्डी चैराहा इंदौर संे से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, व्यास नगर झुग्गी झोपडी थाना चन्दन नगर निवासी संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।     

                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को बजें 11.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुन्दन नगर निक्कू हाडे के घर के पास इंदौर संे से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, लखन नगर भ्ंागी मोहल्ला निवासी संजू उर्फ संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध गुप्ती जप्त कि गई।  


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शह वली दरगाह मैदान खजराना से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 26 जल्ला काॅलोनी खजराना निवासी फिरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

                पुलिस थाना आजा़दनगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रीज के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम बगडी थाना नालछा जिला धार निवासी अनिल और प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कटकठपुर के पास और वासु किराना की गली प्रकाश का बगीचा से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 148 प्रकाश का बगीचा इंदौर निवासी रफीक और 02 प्रकाश का बगीचा निवासी सलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
               

                  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।