इन्दौर दिनांक 17 मई 2013 - पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 मई 2013 को 00.10 बजे 24 नाहर दरवाजा रेवाबाग देवास निवासी सूरज पाल पिता भेरूलाल (27) के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन इमली चौराहा रोड किनारे से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से 04 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 12 हजार 900 रूपये का बरामद किया गया। पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त आरोपी सूरज पाल पिता भेरूलाल (27) को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।