Wednesday, February 21, 2018

किराये के फ्लैट अवैध रुप से जुऑ खेलते हुए 15 जुआरी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त मे, आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 20 हजार 890 रुपये नगदी, 15 मोबाईल एवं ताश की गड्डी जप्त

इन्दौर- दिनांक 21 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध रुप से जुऍ/सट्‌टे आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देष के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफकुरैशी के मार्गदर्द्गान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
              क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की साजन नगर मे शेलम अपार्टमेन्ट मे एक फ्लैट मे 10-12 लोग अवैध रुप से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना संयोगितागंज को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर दबिश देने पर फ्लैट के अंदर 15 लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसों का हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते मिलें, जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना अपना नाम (1) श्याम गुप्ता पिता राकेश गुप्ता उम्र 27 साल नि. मयूर नगर गली नं 13 इन्दौर (2) सुभाष कुमावत पिता काशीराम कुमावत उम्र 33 साल नि. 204 श्रीराम नगर पालदा इन्दौर (3) अमित पटोले पिता किशन पटोले उम्र 30 साल नि. म.नं. 20 पारसी मोहल्ला थाना संयोगितागंज इन्दौर (4) भोले कोचले पिता मायाराम कोचले उम्र 19 साल नि. म.नं. 66 अमर पैलेस चोईथराम मंडी इन्दौर (5) अजय यादव पिता देवराम यादव उम्र 23 सालनि. म.नं हिम्मत नगर पालदा इन्दौर (6) कमल कुशवाह पिता किशनलाल कुशवाह उम्र 39 साल नि. कृष्णदेव नगर खंडवा रोड इन्दौर (7) लव राव पिता दिनकर राव उम्र 28 साल नि. साजन नगर इन्दौर (8) दिलीप कुशवाह पिता औमकारलाल कुशवाह उम्र 31 साल नि.मं.नं245 चितावद इन्दौर (9) मनोज यादव पिता मोहनलाल यादव उम्र 38 साल नि. मं.न 149 गुलमोहर का बगीचा इन्दौर (10) कमल बचाने पिता कालू बचाने उम्र 21 साल नि.म.नं. 62 अमर पैलेस इन्दौर (11) दिनकर रंदिवे पिता मारुति राव रंदिवे उम्र 57 साल नि. फ्लैट नं जी 2 सेलाम अपार्टमेंट इन्दौर (12) श्रवण पिता बालकिशन उम्र 34 साल नि. ऋषिपैलैस व्दारिका पुरी इन्दौर (13) अजय कुशवाह पिता लीलाधर कुशवाह उम्र 31 साल नि. 1 खंडवा नाका इन्दौर (14) विक्की कुशवाह पिता रमेशचन्द कुशवाह उम्र 31 साल नि. 1 राधास्वामि सतसंग (15) संतोष पिता मुरारी लाल उम्र 27 साल नि. 126 चितावद इन्दौर का होना बताया। आरोपीगण के कब्जे से कुल 1 लाख 20 हजार 890 रुपये एवं 15 मोबाईल तथा ताश के पत्ते जप्त किये गये तथा आरोपीगण को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया जाकर, पुलिस थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया है। 
          आरोपी दिनकर रंदिवे पिता मारुतिराव रंदिवे उम्र 57 साल नि. फ्लैट नं जी 2 सेलाम अपार्टमेंट इन्दौर ने पूछताछ पर बताया की वह उक्त मकान मे एक महीने से रह रहा है तथा विगत 7-8 दिन से जुआ संचालीत कर रहा है। उक्त फ्लैट दीपक यादव के नाम से है। 
       क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध रुप से संचालित होने वाले जुए की धरपकड कर आरोपीगण को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।


वाहन चोरी एवं नकबजनी वाली गैंग का एक और फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी से चोरी के दो मोबाइल, दो गैस की टंकी व एक एल.ई.डी. टी.वी. बरामद


इन्दौर- दिनांक 21 फरवरी 2018- इंदौर शहरवाहन चोरी, चेन स्नेचिंग एवं लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी हेतु कड़ी   व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्र्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्य करने हेतु लगाया गया। इस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे थे। 
        इस कड़ी में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच इन्दौर ने पूर्व में थाना विजय नगर की की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद पिता रामसिंह को एक अपाचे मोटर सायकल सहित पकड़ा गया एवं उसके साथी राहुल पिता बद्रीप्रसाद जाटव निवासी भूरी टेकरी को चोरी की एफजेड मोटरसायकल सहित पकड़ा था। आरोपियों से सखती से पूूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपीयों के साथ चोरी करने में उनका एक अन्य साथी नरेन्द्र पिता हरिसिंह निवासी पवन नगर भी था। इन तीनों ने मिलकर थाना तिलकनगर क्षेत्र मे एक घर से एकएल.ई्र.डी. टीवी., एक एप्पल आई फोन मोबाइल, एक एम.आइ्र.नोट-4 मोबाइल चुराये थे एवं उसके बाद इन तीनो ने मिलकर एक अन्य घर से दो गैस की टंकी एवं एक स्विप्ट कार भी चोरी की थी स्विप्ट कार आरोपी राहुल एवं उसके साथि विनोद ने चोरी करने के कुुछ दिन बाद बंगाली चौराहे के पास एक सुनसान जगह पर छोड दी थी।
         आरोपी राहुल के बताये अनुसार उसके तीसरे साथी नरेन्द्र पिता हरिसिंह को तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान सूचना प्राप्त होने पर आरोपी नरेन्द्र को थाना तिलकनगर एवं थाना क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी नरेन्द्र ने बताया कि उसने अपने साथी विनोद एवं राहुल जाटव के साथ मिलकर थाना तिलकनगर क्षेत्र के क्रद्गिा विहार कालोनी एक घर से एक एल.ई्र.डी. टीवी., एक एप्पल आई फोन मोबाइल, एक एम.आइ्र.नोट-4 मोबाइल चुराये थे एवं उसके बाद इन तीनो ने मिलकर वन्दना नगर के एक अन्य घर से दो गैस की टंकी एवं एक स्विफ्ट कार भी चोरी की थी। आरोपी नरेन्द्र ने यह भी बताया कि चोरी किया हुआ सामान में से दो गैस की टंकी, दो मोबाईल और एक एलईडी टीवी उसे मिले जोकि उसके पास रखेहैं। उक्त सामान आरोपी नरेन्द्र के बताये अनुसार उसके पास से बरामद किया गया है। आरोपी नरेन्द्र्र पिता हरिसिंह मूलरूप से पानखेडी उज्जैन का रहने वाला हैं तथा इन्दौर में पवननगर पालदा मे किराये के मकान मे रहता है। आरोपी नरेन्द्र शादियो पार्टी मे कैटरिंग का काम करता हेै एवं आरोपी को शराब के नशे की लत है। नद्गाा करने के लिये पैसा न होने पर आरोपी चोरी आदि होकर घटनाओं को अंजाम देता है आरोपी नरेन्द्र के द्वारा थाना तिलकनगर क्षेत्र मे नकबजनी की घटना की गर्ई थीं, उक्त अपराध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा की जा रही है। 



फेसबुक पर अश्लील मैसेज व गाली गलौच कर, परेद्गाान करने वाला मामा का लड़का, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 21 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
           पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं एक गृहणी हूं। मेरा रिद्गतेदार मामा का लडका चाहत (रौनक) जायसवाल देवासद्वारा फेसबुक मैंसेजर के माध्यम्‌ सें मुझें गंदी गंदी गालिया दे रहा है साथ ही अपद्गाब्दों का उपयोग कर रहा है व कॉल कर गाली गलौज कर रहा है। 
   उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चाहत (रौनक) जायसवाल पिता पवन जायसवाल उम्र 21 साल निवासी सी-6, 117 आवास नगर देवास को पकड़ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लसूडिया इंदौर के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक चाहत इंदौर में रह कर सी.ए. की पढाई कर रहा है। अनावेदक द्वारा बताया गया की आवेदिका मेरी बुआ की लडकी है जिसे में बचपन सें जानता हूं। कोटा में एक शादी के दौरान मेरे जीजा द्वारा जो फोटोग्राफर इंदौर सें लाया गया था उसके साथ फोटो खीचनें के दौरान मेरा झगडा हो गया था। इस कारण से जीजा और बहन सें मेरी कहा सुनी हो गई थी इसी कारण मेरे द्वारा फेसबुक मैसेजर पर अद्गलील मैसेज किए है।




अवैध हथियारो बनाने व खरीद फरोखत करने वाले सिकलीगरों सहित, चार शातिर बदमाश पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, रिवाल्वर व कट्टे सहित 13 अवैध हथियार एंव 07 कारतूस तथा अवैध हथियार निर्माण करने भारी मात्रा में सामग्री बरामद । गिरोह का सरगना प्रतापसिह थाना धामनोद का सूचीबध्द बदमाश व अन्य आरोपी मैहरसिग, पुंजीलाल,ताराचन्द भी है आदतन अपराधी।


इन्दौर दिनांक 21.02.18-  शहर में अपराध नियत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध हथियार की खरीद पऱोखत /निर्माण व इनकी गतिविधियों में संलिप्त होने वाले अपराधियों पर कडी नजर रख व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवेकसिह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू श्रीनागेन्द्रसिह एंव अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्रीविक्रमसिह के नेतृत्व में पुलिस थाना बेटमा प्रभारी श्री सियारामसिह की टीम द्वारा अवैध हथियारो का निर्माण करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपीयों को 13 अवैधहथियार 07 जिंदा कारतुस एंव अवैध हथियारो का निर्माण करने की सम्पुर्णसामग्री व कुछ अधबने हथियार पकडने में सफलता प्राप्त हुई है थाना क्षैत्र में पुर्व में अवैध हथियारो का खरीद परोखत में संलिप्त गिरोह को बेटमा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया था जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश कर थाना मानपुर के सूचिबध्द बदमाश देवकरण व उसके साथी राजा निवासी मानपुर को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था जिनसे पुछताछ के दौरान देवकरण द्वारा थाना धामनोद जिला धार के ग्राम लालबाग में सिकलीगरो द्वारा बडे पेमाने पर हथियार तैयार कर बेचने के लिये दिये जाना बताया जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री नागेन्द्रसिह द्वारा टीम गठित की जाकर व जानकारी एकत्रित की जाकर टीम को निर्देशित कर दिनांक 20.02.18 को ग्राम लालबाग थाना धामनोद जिला धार पर दबिश दी जहा पर  प्रतापसिंग को पकडकर तलाशी ली जिसके पास से एक प्लास्टिक के थैले में 06 देशी कट्टे 12 बोर के व 02 जिंदा कारतुस ,04 देशी पिस्टल लोहे की मय 07 जिंदा कारतुस के तथा 02 देशी रिवाल्वर मिले जिन्हे जप्त किया गया आरोपी प्रतापसिंग द्वारा अवैध हथियार बनाने के ठिये के बारे मेंजानकारी दी जँहा से मैहरसिंग चौहान ,पुंजीलाल ठाकूर ,ताराचन्द,को एक बने हुएकट्ठे ,एक अधबने पिस्टल फ्रेम व अवैध हथियार बनाने की सामग्री , मिट्टी की बनी भट्टी ,आरी,संडासी,हथौडी ,लोहे के पाईप ,छैनी ,सुम्बे ,मैगजीन बनाने का साचा ,संडासी के छल्ले ,पिस्टल बनाने की लोहे की पिट्टया ,पिस्टल के आकार कटे हुए सांचे .अधूरी बनी हुई मैगजीन ,पिस्टल की नाल आदि सामग्री जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से प्राथमिक पुछताछ में ज्ञात हुआ कि यह लोग भारी मात्रा में अवैध हथियारो का निर्माण करते थे तथा आरोपी हथियारों का सप्लायर है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड में लेकर इनके अन्य साथियों /ठिकानों पर कार्यवाही की जाकर भारी मात्रा में अवैध हथियार मिलने की संभावना है। आरोपी प्रतापसिंग थाना धामनोद का लिस्टेड बदमाश है जो पुर्व में एसटीएफ द्वारा दबिश देने पर एसटीएफ पर हमला कर चुका है व अन्य आरोपी भी आदतन अपराधी है, जिनके विरुध्द कई थानो पर अपराध पंजीबध्द है। 
         उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा सियारामसिह गुर्जर, उनि.राजाराम मालवीय ,सउनि.यतेन्द्रमिश्रा ,प्र.आर.2418 मुकेशनागर ,आर.2190 योगेश ,आर.2924 राजेश ,आर.3000 ज्ञानेन्द्र ,आर.3785 कमलेश,आर.1208 शैलेन्द्र ,आर.1270 रत्नेश की सराहनीय भूमिका रही । उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा नगद ईनाम की घोषणा की गई ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में