इन्दौर- दिनांक 21 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध रुप से जुऍ/सट्टे आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देष के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफकुरैशी के मार्गदर्द्गान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की साजन नगर मे शेलम अपार्टमेन्ट मे एक फ्लैट मे 10-12 लोग अवैध रुप से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना संयोगितागंज को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर दबिश देने पर फ्लैट के अंदर 15 लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसों का हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते मिलें, जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना अपना नाम (1) श्याम गुप्ता पिता राकेश गुप्ता उम्र 27 साल नि. मयूर नगर गली नं 13 इन्दौर (2) सुभाष कुमावत पिता काशीराम कुमावत उम्र 33 साल नि. 204 श्रीराम नगर पालदा इन्दौर (3) अमित पटोले पिता किशन पटोले उम्र 30 साल नि. म.नं. 20 पारसी मोहल्ला थाना संयोगितागंज इन्दौर (4) भोले कोचले पिता मायाराम कोचले उम्र 19 साल नि. म.नं. 66 अमर पैलेस चोईथराम मंडी इन्दौर (5) अजय यादव पिता देवराम यादव उम्र 23 सालनि. म.नं हिम्मत नगर पालदा इन्दौर (6) कमल कुशवाह पिता किशनलाल कुशवाह उम्र 39 साल नि. कृष्णदेव नगर खंडवा रोड इन्दौर (7) लव राव पिता दिनकर राव उम्र 28 साल नि. साजन नगर इन्दौर (8) दिलीप कुशवाह पिता औमकारलाल कुशवाह उम्र 31 साल नि.मं.नं245 चितावद इन्दौर (9) मनोज यादव पिता मोहनलाल यादव उम्र 38 साल नि. मं.न 149 गुलमोहर का बगीचा इन्दौर (10) कमल बचाने पिता कालू बचाने उम्र 21 साल नि.म.नं. 62 अमर पैलेस इन्दौर (11) दिनकर रंदिवे पिता मारुति राव रंदिवे उम्र 57 साल नि. फ्लैट नं जी 2 सेलाम अपार्टमेंट इन्दौर (12) श्रवण पिता बालकिशन उम्र 34 साल नि. ऋषिपैलैस व्दारिका पुरी इन्दौर (13) अजय कुशवाह पिता लीलाधर कुशवाह उम्र 31 साल नि. 1 खंडवा नाका इन्दौर (14) विक्की कुशवाह पिता रमेशचन्द कुशवाह उम्र 31 साल नि. 1 राधास्वामि सतसंग (15) संतोष पिता मुरारी लाल उम्र 27 साल नि. 126 चितावद इन्दौर का होना बताया। आरोपीगण के कब्जे से कुल 1 लाख 20 हजार 890 रुपये एवं 15 मोबाईल तथा ताश के पत्ते जप्त किये गये तथा आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर, पुलिस थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया है।
आरोपी दिनकर रंदिवे पिता मारुतिराव रंदिवे उम्र 57 साल नि. फ्लैट नं जी 2 सेलाम अपार्टमेंट इन्दौर ने पूछताछ पर बताया की वह उक्त मकान मे एक महीने से रह रहा है तथा विगत 7-8 दिन से जुआ संचालीत कर रहा है। उक्त फ्लैट दीपक यादव के नाम से है।
क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध रुप से संचालित होने वाले जुए की धरपकड कर आरोपीगण को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।