इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2014-पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ. पी. त्रिपाठी, अति.पुलिस अधीक्षकगण श्री दिलीप सोनी, श्री विनय पॉल, श्री अंजना तिवारी और सिटीजन कॉप के राकेश जैन की उपस्तिथि में आज दिनांक 01 दिसम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम में आम जनता की मददगार सिटीजन कॉप एप्प में 2 नए फीचर्स के बारें में जानकारी दी गई।
अब आमजन को गुम हुए मोबाइल और जरुरी दस्तावेजो के गुम हो जाने की सूचना पुलिस को थाने जाकर नहीं दे सकते तो इस एप्प की मदद से अपने मोबाईल से कहीं पर से भी पुलिस को दी जा सकती है। अब सेकंड हैंड मोबाइल या वाहन खरीदने से पहले भी उसके बारे में सिटीजन कॉप पर चेक करे।
सिटीजन कॉप मोबाइल एप्लीकेशन में लगातार आम आदमी से जुड़े फीचर्स जोड़े जा रहे है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुए इस एप्प में अब एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर जोड़ा गया है जिसके उपयोग से गुम हुए मोबाइल या सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिटकार्ड और यहाँ तक पासपोर्ट के गुम होने की सूचना भी सिटीजन कॉप एप्प पर दी जा सकती है। जानकारी देने पर इस एप्प से सीधे ही शिकायतकर्ता को एक ईमेल मिल जाता है जिसे प्रिंट कर उसका उपयोग डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट के रूप में किया जा सकता है
आम आदमी को थाने जाने से होने वाली परेशानी से बचने के लिए पुलिस महानिदेद्गाक महोदय श्री सुरेन्द्र सिंह ने इसकी जरुरत पर ध्यान दिया और पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी के मार्गदर्शन में इंफोक्रैट्स के राकेश जैन ने सिटीजन कॉप में यह फीचर ऐड करवा दिया। साथ ही चोरी हुए या गुम हुए 9300 मोबाइल फ़ोन्स का डेटाबेस भी इस एप्प से जोड़ा ताकि सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने के पहले सिटीजन कॉप एप्प के जरिये ये पता चल सके की मोबाइल कही चोरी का तो नहीं है।
राकेश जैन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इन फीचर्स के बारे में जानकारी दी। 9300 गुम हुए मोबाइल के साथ की चोरी के वाहनो की जानकारी भी सिटीजन कॉप में जोड़ी गयी है जो आम आदमी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। एक महीने के प्रयोग के बाद जरुरी सुधार कर इसे राज्य के अन्य शहरों में भी लागु किये जाने की संभावना है।