इन्दौर-दिनांक
23 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 63 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 54
आरोपियों, इस प्रकार कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03
आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न
थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 34
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को
01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 34
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अप्रेल 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 22.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर महाराजा होटल छोटी ग्वालटोली इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जितेंद्र पिता बाबूलाल मालविय, नरेंद्र
पिता बाबूलाल, अतुल पिता महेश अग्रवाल, सागर पिता रमेश
लोहाना, रामदयाल पिता खेमाजी यादव, राकेश व्यास को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसकेकब्जें से 30850 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 12.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुलिया के नीचे इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, 65 अंजली नगर भमौरी इन्दौर निवासी शुभम पिता
राजेश राणावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5800 नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 04.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रीश किराना के पास खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, असलम पिता हब्बु खान, सरीफ
पिता यसीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 520 नगदी व ताश
पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रेल 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 02.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुयेमिलें, 152/2 नेहरू नगर इन्दौर निवासी प्रवीण उर्फ भीमा
पिता दयाराम कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10
लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 00.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर झलारिया रोड पर बायपास किनारे इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 105 आदर्श बिजासन नगर थाना परदेशीपुरा
इन्दौर निवासी अजय पिता मधुकर रूपनोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500
रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 23.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर कैफे परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 25 मराठी मोहल्ला थाना सदर बाजार इन्दौर
निवासी संदीप उर्फ सोनू पिता नरेश रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला
चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 87 महाराणा प्रताप
नगर इन्दौर निवासीराजू उर्फ भांजा पिता बालकिशन और छोंटी कुम्हारखाडी इन्दौर
निवासी अक्षय उर्फ सन्नी पिता रामावतार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 11.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी निहाल पिता
कमल किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर ग्रीड के पास राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 97 शांतिनगर मंहू इन्दौर निवासी किशोर
पिता घनश्याम सिंधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 80
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रेल 2318- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 04.55 बजें, मुखबिरसे
मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी मस्जिद के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, छोटी खजरानी इन्दौर निवासी राजा पिता लक्ष्मण
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 16 अप्रेल 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास लालवाली गली परदेशीपुरा इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 78/11 लालगली
परेशीपुरा इन्दौर निवासी आकाश उर्फ अक्कु पिता मुकेश अकोदिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16
अप्रेल 2018 को 13.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अंशुल चौराहा शिव मंदिर के पास सुखलिया इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 120/10 रविदास नगर इन्दौर निवासी रामचंद्र
सुनहरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16
अप्रेल 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गोविंद नगर खारचा शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतेहुये मिलें, 255/1 गोविंद नगर खारचा इन्दौर निवासी
प्रेमसिंह पिता बद्रीसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा
जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
15
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 12 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 11
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को
05 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 37
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अप्रेल 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मोती तबेला अशोक के घर के पास स्ट्रीट लाईट के पास से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, सोनू पिता अशोक
जगताप, सतीश पिता सुनील मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 150
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भवंरकुआ से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते
हुए मिलें, कमलेश पिता अवधेश वर्मा, सोहनसिंह पिता
प्रेमसिंह सैनी, बलविंदरसिंह पिता जगतापसिंह, प्रतिपालसिंह
पिता गुरूचरण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5500
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचनाके आधार पर डाकोनिया अपार्टमेंट सुदामा नगर इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियो मे लिप्त मिलें, लक्ष्मणदास पिता बखतराज बजाज, रमेश
पिता रतनलाल बजाज, आकाश पिता संतोष गेही, हेमंत कुमार
मानें, अर्जुन पिता बखतावर बजाज, दीपक चेलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जें से 25000 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गोपुर गार्डन के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे
लिप्त मिलें, 680 द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी जितेंश पिता
दर्शन वाघवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1100
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रेल 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
22 अप्रेल 2018 को 11.0 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कडाबिन इन्दौर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें,
2/3 रामगंज
जिंसी इन्दौर निवासी दीपक पिता तुलसीराम शर्मा कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 20.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भीमनगर मल्टी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 5 बी मल्टी भीम नगर इन्दौर निवासी संदीप उर्फ काला पिता रमेश इंगले को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18
पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास आस्था पैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 510 बी ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी
आनंद उर्फ अन्नू पिता रामचरण साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रेल 2018-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 22
अप्रेल 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार परयशवंत सागर मोड ग्राम मिर्जापुर इन्दौर से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, यशवंत सागर मोड ग्राम मिर्जापुर इन्दौर निवासी
रमण उर्फ बंटी पिता सुभाष कायस्थ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा
जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।