इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि शहर में बढती हुई चोरी की घटनाओ की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिंह को निर्देशित किया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंत राठौर व उनकी टीम ने सुबह राऊ बायपास पर चैकिंग के दौरान बस से चोरी का माल लेकर भागते हुये धार जिले के टांडा निवासी पांच बदमाशो को पकडा । ये सभी बदमाश राजेन्द्र नगर और अन्नपूर्णा के बीच चोरी की वारदातो को अंजाम देकर भाग रहे थे। पकडे गए आरोपियो ने विभिन्न थाना क्षेत्र की १२ चोरियों की वारदातो को अंजाम देना कबूल किया है। इनके पास से अब तक करीब दो लाख से अधिक का माल जिसमे सोना चांदी, आभूषण बरामद हुए है । ये बदमाश टांडा से बस में बैठकर इन्दौर आते, वारदात को अंजाम देते तथा वापस बस में बैठकर भाग जाते थे।
पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपियो से की गई पूछताछ में इन्होने अपना नाम बराड थाना टांडा जिला धार निवासी १. थानसिंग पिता बाल भिलाला, २. कालू पिता थाबरिया भिलाला, ३. कुवॅरसिंह पिता गूंगा भिलाला, ४. सदन पिता कुवॅरसिंह भिलाला, ५. धरमसिंह पिता निहालसिंह भिलाला बताया । पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीयो को धारा ४१(२) १०२ जाफौ, ३७९ भादवि में गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी की घटनाओ का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयंत राठौर व उनकी टीम उनि बामन, सउनि बी.के.रघुवंशी, प्रआर. शोभागसिंह, कुॅवरसिंह, आर. मुकेश मुद्गल, विरेन्द्र, महेन्द्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही । आरोपियो ने थाना राजेन्द्र नगर की पॉच नकबजनी, थाना चंदननगर की चार, अन्नपूर्णा की दो, जूनी इंदौर की १ नकबजनी की वारदात करना कबूल किया है।