पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० के १४.३० बजे नीम चौक गोतमपुरा निवासी मुकेश पिता मांगीलाल (२०) तथा जितेन्द्र पिता मांगीलाल विरूद्ध धारा ८/१८ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १९ मार्च २०१० को दोनो आरोपीगण मोटर सायकल एमपी ०९/३१६७ पर अवैध रूप से गांजा ले जाते पकडा गया। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत का तीन किलो गांजा बरामद कर किया गया है। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, March 20, 2010
०१ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, १फरारी, ५० गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, १ फरारी, ५० गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, १ फरारी, ५० गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टा जुऑ खेलते हुए ०९ गिरफ्तार
पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को नलवखा सुशान्त लॉज इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेन्द्र, अनिल, कमल, सतीश तथा मोहन को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को १६४ गणेशपुरी कालोनी खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही के रहने वाले राजू पिता भालचन्द्र जायसवाल (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३०० रूपये नगद व दो टी.वी. एक सी.सी.टी.वी. कैमरा, एक टैपरिकार्ड, तथा तीन मोबाईल फोन व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को ट्रान्सपोर्ट नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही राजनगर इनदौर निवासी दिनेश पिता सदाशिव, तथा मनीष पिता राजपुरी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को कृष्णपुरा छत्री के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही जबरन कालोनी इन्दौर निवासी सोनू पिता सुरेन्द्र (२२) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को मेधदूतनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिल जिला देवास नगर जितेन्द्र पिता मांगीलाल (२४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)