इन्दौर- दिनांक ३० मार्च २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोयला बाखल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सलीम, सादिक, श्याम, हेमराज, सुषील, रामराज तथा पंकज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार २३७ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को २०.३० बजे आनंद पैलेस इंदौर से क्रिकेट का सट्टा लेते ८०/२ बैराठी कॉलोनी इंदौर निवासी जसवीर पिता बहादुर तथा खातीवाला टैंक इंदौर निवासी अषोक पिता अर्जुनदास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक टीवी, एक मोबाईल फोन, ३५०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १०.३० बजे ७६ सिलावटपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले घनष्याम पिता भैरूलाल (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०७० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को २१.०५ बजे वृंदावन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदबाग कॉलोनी इंदौर निवासी सोनू उर्फ प्रषांत पिता जगदीष प्रसाद सेन (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११५० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १६.०० बजे बुढी बरलाई से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजू पिता मांगीलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १४.४० बजे पुराना थाना चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदननगर इंदौर निवासी अकबर पिता राजू खान को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।