इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- पुलिस थाना पण्डरीनाथ द्वारा आज दिनांक ०१ जून २०१० को कुख्यात बदमाश जफर बेग पिता करामत बेग निवासी बम्बई बाजार इन्दौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि जफर बेग पिता करामत बैग थाना पण्डरीनाथ क्षेत्र का कुख्यात बदमाश होकर इसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, विस्फोटक अधिनियम, बूथ कैप्चरिंग कर मत पेटियां लूटना,साम्प्रदायिक उन्माद फैलाना, बलवा, एवं जुएॅ का अड्डा चलाने जैसे करीबन दो दर्जन से अधिक अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है, आरोपी जफर बेग वर्ष १९८७ से अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहा है, तथा दिनांक ०३ अपै्रल २०१० को बम्बई बाजार मे जुऑ का अड्डा संचालित कर जुऑ खिलाने के मामले मे पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही मे आरोपी जफर बैग फरार हो गया था। पुलिस द्वारा इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु इसके पूर्व भी तीन बार एन.एस.ए. की कायवाही की जा चूकी है, पुलिस द्वारा विरूद्ध रासुका की कार्यवाही के तहत निरूद्ध किया जाकर केन्द्रीय जैल इन्दौर से भोपाल जैल भेजा जा रहा है।
Tuesday, June 1, 2010
युवती के अन्धे कत्ल का पुलिस द्वारा पर्दाफॅाश तीन आरोपी गिरफ्तार,
इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- दिनांक २० मई २०१० को सुबह १०.३० बजे पुलिस थाना खुडैल क्षैत्रान्तर्गत ग्राम नायता मुण्डला से ग्राम बिहाडिया जंगल के रास्ते पर एक युवती उम्र करीबन २० वर्ष की चेहरा जली लाश मिली थी, जिस पर से थाना खुडैल पर मर्ग जॉच पश्चात् अपराध क्रंमाक १६२/१० धारा ३०२.२०१ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना मे लिया गया था।इस जघन्य अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतु पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/देहात) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पद्मविलोचन शुक्ल को निर्देशित किया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू द्वारा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मन्जूलता खत्री को टीम गठित करने के निर्देश दिये गये, जिसके तारतम्य मे थाना प्रभारी खुडैल ओ.पी.मिश्रा, व उनके अधिनस्थ स्टाफ के सउनि के.एस. गेहलोद, एस.डी. द्विवेदी, ए.आर.शेख, प्रधान आरक्षक कमलकिशोर चौहान, आरक्षक जितेन्द्र तिवारी, यशवन्त, तथा नरेन्द्र की टीम द्वारा उक्त प्रकरण में महिला अज्ञात होकर उसका कोई नाम पता ज्ञात नही था सिर्फ कपडो के पहिनावे व हाथ पर गुदा नाम से ही यह ज्ञात हो रहा था कि महिला किसी देहात क्षेत्र की या आसपास के जिले की हो सकती है इस शंका को मध्येनजर रखते हुए उक्त टीम द्वारा ग्राम पत्थर मुण्डला इन्दौर, धार शहर एवं धामनोद में अज्ञात आरोपी व अज्ञात मृतिका के वारिशान की पतारसी की गई, इसी दौरान मुखबिर सूचना मिली कि मृतिका का नाम सोनू पिता सुरेश माली है जो अर्जुन कालोनी धार की रहने वाली है, तथा अपने घर से गायब है, यह भी ज्ञात हुआ कि सोनू माली नामक महिला के कई लोगो से अवैध सम्बध भी रहे है, तथा महिला अवारा किस्म की है, इस पर टीम द्वारा धार जाकर अर्जुनकालोनी के सुरेश माली जो कि मृतिका सोनू का पिता है के द्वारा मृतिका की लाश की शिनाख्त की गई व सुरेश माली ने बताया कि सोनू दिनांक १८ मई २०१० से घर से लापता है।थाना प्रभारी खुडेल ओ.पी.मिश्रा व उनकी टीम ने धार शहर मे बारिकी से सोनू माली से अवैध सम्बध रखने वाले लोगो की जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि गब्बर उर्फ गयूर पिता रफीक मुसलमान निवासी उटावद दरवाजा धार के सोनू माली से अवैध सम्बध थे,इस पर गब्बर उर्फ गयूर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जो पहिले तो पुलिस को इधर-उधर की बातो मे उलझाता रहा किन्तु टीम द्वारा जब इससे कडाई से पूछताछ की गई तो यह टूट गया तथा घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि मैं सोनू माली को अपने साथ लेकर अपने दोस्त हिफाजत उर्फ हिप्पा पिता आसिफ उल्ला मुसलमाल (३०) निवासी उटावद दरवाजा जिला धार के घर ले गया था, जहां पर मैंने व हिफाजत ने सोनू से अवैध सम्बध बनाये तथा सोनू को सोनू को नींद की गोलिया खिलाकर बाद में गला दबाकर हत्या कर दी, तथा साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाश को ठिकाने लगाने के लिये गब्बर ने अपने मित्र सोनू पिता गुलाबचन्द खोडे (१९) निवासी गांधी कालोनी धार से सम्पर्क कर बुलाया तथा धार से मोटर सायकल क्रंमाक एमपी-०९/एमएन/५३३३ पर गब्बर व सोनू खोडे द्वारा मृतिका सोनू माली को घटना स्थल पर लाकर पटक दिया तथा चेहरे पर घासलेट डालकर आग लगा दी। पुलिस खुडैल द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। गब्बर उर्फ गयूर शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध धार थाने पर ११ अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है, कुछ समय पूर्व गब्बर ने मृतिका सोनू माली को चोट पहुॅचाई थी, जिसकी रिपोर्ट सोनू ने धार थाने पर की थी, जो प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन है, इसी प्रकरण मे कोर्ट में राजीनामा करने के लिये गब्बर द्वारा मृतिका सोनू माली पर कई बार दबाब बनाया गया था किन्तू मृतिका सोनू माली नही मानी तो गब्बर ने अपने उक्त साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया। इस सनसनीखेज हत्या काण्ड का पर्दाफॉश करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/देहात) इन्दौर द्वारा पुरूस्कृत किया जा रहा है।
तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य मे ७४ प्रधान आरक्षक का कोर्स कर रहे १५ आरक्षको ने तम्बाखू, गुटका छोडने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर द्वारा सम्मानित किया गया,
इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- कल दिनांक ३१ मई २०१० को तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में इन्दौर नगर सुरक्षा समिति पूर्वी क्षैत्र जिला इन्दौर द्वारा थाना चन्दननगर क्षैत्रान्तर्गत गुमास्तानगर में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश सिन्हा साहब, डायरेक्टर एम.पी.व्ही.एच.आइर्. खण्डवा रोड, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर ने की एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिह तोमर, थाना प्रभारी चन्दननगर अजय कैथवास, न.सु.स. के जिला संयोजक रमेश शर्मा, तरणजीतसिह छाबडा संयोजक पूर्वी क्षैत्र जिला इन्दौर, सीएसपी संयोजक चन्दननगर प्रकाश मानावत, एवं न.सु.स. के २०० सदस्य उपस्थित हुए, कार्यक्रम मे डॉ. मुकेश सिन्हा ने तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एवं तम्बाखू से उत्पन्न होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर ने अपने उद्बोधन मे तम्बाखू के सेवन से स्वास्थ्य हानि के बारे में विस्तार से बताया, इस अवसर पर प्रधान आरक्षक की परीक्षा पास कर चूके ७४ आरक्षको का प्रशिक्षण जिला पुलिस लाईन में दिनांक ३ मई २०१० से संचालित हो रहा है, उन प्रशिक्षणार्थियो मे से १५ आरक्षको ने दिनांक ३ मई २०१० के बाद से पुलिस सेवा मे रहते हुए आई बुराई का प्रतीक तम्बाखू, गुटखा खाना छोड दिया है, जिनमें श्री राजेन्द्र शुक्ला, सुरेश शर्मा, भालचन्द्र यादव, गोविन्द भावरे, कमलाराय, नरेन्द्रसिह कुशवाह, देवीलाल, मोहनलाल, भोलासिह, रामचरण यादव, लेखराज दीक्षित तथा जिला खण्डवा के आरक्षक प्रकाश, सुखलाल, द्वारा पुलिस प्रशिक्षण के दौरान से ही तम्बाखू गुटखा, छोडने के उपरान्त कल दिनांक ३१ मई २०१० को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तम्बाखू गुटखा छोडने वाले पुलिस जवानो ने भी अपने उद्बोधन मे कहा कि मैं प्रमोशन होकर जा रहा हॅू इसे जीवन मे कभी नही खांऊगा और दूसरो को भी नही खाने के लिये प्रेरित करूगा, हम लोगो ने ये तम्बाखू गुटखा छोडा है इससे हमारे परिवार मे भी सभी लोग हमसे बहुत खुश है।पुलिस थाना ऐरोड्रम के न.सु.स. की और से कालानी नगर में तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर एक रैली निकाल कर तम्बाखू गुटखा एवं विभिन्न प्रकार के पाउचो का न.सु.स. सदस्यो ने होलिका दहन कर तम्बाखू गुटखा न खाने का संकल्प लिया।न.सु.स. जूनी इन्दौर के द्वारा टावर चौराहे से तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य मे रैली निकाली गई जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर बिट्टू सहगल, न.सु.स. के सीएसपी संयोजक प्रहलाद अग्रवाल थाना संयोजक तथा न.सु.स. के ४०० से अधिक सदस्यगण उपस्थित थे। न.सु.स. के सभी सदस्यो ने अपने हाथो मे तख्तिया व बेनर लिये हुए थे, जिनमे तम्बाखू से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी लिखी थी। अनुभाग कोतवाली की और से रीगल चौराहे पर भी न.सु.स. के सदस्यो द्वारा निकाली गई रेैली को पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया रैली मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेश रघुवंशी एवं न.सु.स. के जिला संयोजक पूर्वी क्षैत्र सुधीर ऐरन, न.सु.स. के सीएसपी संयोजक अजय अजमेरा, एवं न.सु.स. के ३०० सदस्यो की मौजूदगी में रैली का आयोजन किया गया। न.सु.स. के सभी सदस्यो ने अपने हाथो मे तख्तिया व बेनर लिये हुए थे, जिनमे तम्बाखू से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी लिखी थी।अनुभाग परदेशीपुरा के नगर पुलिस अधीक्षक जयवीरसिह भदौरिया, थाना प्रभारी परदेशीपुरा संतोषसिह भदौरिया, व न.सु.स. के तीन पुलिया से मालवा मील तक नगर सुरक्षा समिति एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में एक रैली का आयोजन किया गया। जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के सीएसपी संयोजक श्री जुगलकिशोर गुर्जर, नगर सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सलाहकार संतोष वोहरा, एवं वीरेन्द्र रावका, नगर सुरक्षा समिति के थाना संयोजक विष्णू वैध, सुधीर धूलझोंके, पठान वं नगर सुरक्षा समिति के लगभग ५०० सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक रैली मे सम्मिलित हुए, आम जनता को तम्बाखू खाने से होने वाले नुकसान के बारे मे जानकारी देते हुए तम्बाखू ना खाने की समझाईश इस रैली मे माध्यम से दी गई।
Labels:
समाचार
०६ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए २२ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार ८८/१ गोमा की फैल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बबलू, ओमप्रकाश, अजय, चन्द्रशेखर, अनिल, शेखर, गुलाबसिह, अश्विन, जमनालाल, मुन्ना, महेश, श्यामलाल, ब्रजेश, राजकुमार, सुनील, विनोद, विशाल, तथा पंकज को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७ हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को दत्त कालोनी के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज पिता भानूप्रताप, दिलीप पिता कमलसिह, तथा मन्नू पिता धम्मू को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्द्रप्रस्थ टॉवर के पास घण्टाघर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही तंजीमनगर खजराना इन्दौर निवासी नईम पिता रफीक शेख (१८)तथा बसीम पिता मुस्तफा खान (१९) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा, व एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को एयरपोर्ट मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही मिले यही गांधीनगर इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ छोटू पिता रसालसिह (२२) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को ग्राम गजेन्दा सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही मिले यही के रहने वाले खुमानसिह पिता ओंकारसिह (१८) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरूनगर रोड नंम्बर ९ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले हाजी लॉज सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर निवासी नूर इस्लाम पिता शमशेर अली (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को पीठ रोड महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही पीठ रोड महू निवासी सन्जू पिता जगदीश कटारिया (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)