इन्दौर दिनांक २२ अक्टूबर २०११ - पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०११ को १४.३० बजे न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी राजू जतेरिया तथा धन्नालाल के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू गौरी नगर इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ०५ ग्राम गांजा कीमती ६० रूपये का बरामद किया गया। पुलिस हीरानगर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी राजू पिता बिहारीलाल जतेरिया (४५) निवासी ७४५ न्यू गौरीनगर इंदौर तथा धन्नालाल पिता रामलाल (६०) निवासी १४५ न्यू गौरीनगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू गौरी नगर इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ०५ ग्राम गांजा कीमती ६० रूपये का बरामद किया गया। पुलिस हीरानगर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी राजू पिता बिहारीलाल जतेरिया (४५) निवासी ७४५ न्यू गौरीनगर इंदौर तथा धन्नालाल पिता रामलाल (६०) निवासी १४५ न्यू गौरीनगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।