Saturday, March 6, 2021

पुलिस के डायल-100 स्टॉफ ने संवेदनशीलता व मानवीयता के साथ की रात्रि में एक अकेली महिला की मदद


 

इंदौर में रात्रि के समय में अकेली भटक गई महिला को आर्थिक मदद कर गंतव्य के लिए सुरक्षित बस से सीहोर रवाना किया 


इंदौर दिनांक 6 मार्च 2021   राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल पर                          दिनाँक 05 मार्च 2021 को रात्रि 11 बजे एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि वह श्री महाकाल मन्दिर के दर्शन करने उज्जैन आई थी लेकिन गलत बस में बैठने के कारण वह इन्दौर पहुँच गई है और उसे सीहोर जाना है परंतु उसके पास पैसे खत्म हो गए हैं तथा कोई साधन भी नहीं मिल रहा है और कुछ समझ नहीं आ रहा, पुलिस सहायता की आवश्यकता है ।   पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर  पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्र अंतर्गत डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्रमांक 03 को मौके पर रवाना किया। 

डायल-100 एफ.आर.व्ही.के पायलट नितिन पटेल द्वारा मौके पर पहुँचकर महिला से मिले उसे उसे ढांढस बंधाया कि वह परेशान ना हो और उसे स्वयं साथ ले  जाकर खाना खिलाया एवं बस का किराया देकर सीहोर की बस में रवाना किया । उक्त महिला दीपा शाक्य के सुरक्षित घर पहुँचने पर उसके परिजनों द्वारा डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ को फोन कर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संवेदनशीलता के साथ की जा रही कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया





मंदसौर निवासी रहवासी के गुम हुए पर्स व एक लाख रुपए, पुलिस थाना तुकोगंज ने त्वरित कार्यवाही कर वापस लौटाए।



इंदौर -दिनांक 6 मार्च 2021 - पुलिस थाना तुकोगंज जिला इंदौर पर मुबारिक पिता शहजाद हुसैन निवासी खानपुरा मंदसौर द्वारा आवेदन दिया गया था, कि वह दिनांक 4/3 /2021 को 56 दुकान पर अपने दोस्तों के साथ आया था और वहां पर वह लोग फोटो भी खिंचवा रहे थे, इसी दौरान उसकी जेब में रखा पर्स जिसमें कि ₹ एक लाख रुपए थे जो सभी 2000 के नोट थे,  पर्स सहित ग़ुम हो गये है।


 उपरोक्त सूचना पर थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा द्वारा एक टीम को पतारसी हेतु लगाया गया।  थाना तुकोगंज की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वहां के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें पाया कि फोटो सेशन के दौरान आवेदक मुबारिक की जेब से पर्स बाहर लटक गया था जो वहीं पर गिर गया था, जिसे फुग्गा बेचने वाले एक बच्चे द्वारा उठा लिया गया और पैसे अपने पास रख लिए। पुलिस द्वारा तत्परता से उपरोक्त बच्चे की तलाश की गई तो बच्चा मिल गया जिससे पुलिस द्वारा ₹1,00,000 बरामद कर आवेदक मुबारक के  सुपुर्द किए गए। आवेदक मुबारिक हुसैन द्वारा बताया गया कि वह रिपोर्ट नहीं करना चाहता है, क्योंकि उसकी जेब से पर्स गिरा था चोरी नहीं हुआ था। गुम हुए पैसे व पर्स वापस पाकर  आवेदक ने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से संतुष्ट होकर पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना तुकोगंज की महिला आरक्षक मालती कोदिया आरक्षक लोकेश गाथे, आरक्षक किशोर, आरक्षक रामकृष्ण पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 06 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 06 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 135 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

19 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी एवं 104 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 03 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी एवं 104 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेश यादव नगर गली न 1 इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, महेश यादव नगर गली न 1 बाणगंगा इन्दौर निवासी नत्थुलाल को पकडा गया।  इसके कब्जे संे 105 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मल्हार पल्टन नाले के किनारे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सरफराज पिता अब्दुल शहजाद, आरिफ पिता मो खान, मो अराफत पिता मुस्ताक, जितेंद्र पिता दुर्गाशकंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे स नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थान सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला कमेला पुल सुलभ काम्पलेक्स के सामने इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भरत, सलाउद्दीन शेख, अकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 560 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थान सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला धोबी घाट के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 113/3 जुना रिसाला निवासी असरफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 300 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थान राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 01.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु प्रकाश नगर नाले के किनारे झोपड के सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोज, सोनू, राजु, राहुल, रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 10800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छावनी चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कलाली के पास कलाली मोहल्ला निवासी मंगल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 950 रुपयेे कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बदनाम गली बीमा क्वाटर के पास और बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 61/9 नेहरू नगर निवासी आशीष पिता खुमानसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, यशवंत सिंह पिता कौशल सिंह सेंगर, हिमांशु उर्फ शुभम पिता दिलीप परजनें, अकरम उर्फ सलमान पिता असलम पटेल, मोहित पिता रघुवीर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मो शकील, अरूण चैहान, शादाब अब्बासी, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 10.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम असरावद खुर्द इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम असरावद खुर्द निवासी विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 100 रूपयें कीमत की 1 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 20.3 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टी फाटा सुनिल की चाय की दुकान के पास राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा निवासी सुनिता बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1300 रुपयें 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथी पाला चैराहा सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 9 बी मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इन्दौर निवासी निखिल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय जगत कालोनी कार्नर सिल्वर आक्स कालोनी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 101 नेहा अपार्टमेंट कलेक्टर कार्यालय के पुराने गेट के सामनें इन्दौर निवासी मयुर और 83 बी सुदामा नगर इन्दौर निवासी नीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी के पास और गुरू शकंर नगर लाल बाउंड्री दिवार के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सी 53 दिग्विजय मल्टी निवासी मुरली और सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

  पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 12.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गुर्दाखेडी तेजाजी मंदिर के पास हातोद इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गुर्दाखेडी इन्दौर निवासी राधाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1620 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जंजीरवाला चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 194 पंचम की फेल इन्दौर निवासी मोहित सोनोने को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमवायएच गेट क्र 4 इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 68 पुरानी जेल के पीछे आजाद नगर इन्दौर निवासी मो शमीम को पकडा गया। इसके कब्जें से एकअवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां अम्बे चैक अंबेडकर नगर और बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 143 अंबेडकर नगर इन्दौर निवासी शुभम पिता प्रकाश खांडेकर और 17 सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता रामनारायण को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क सर्विस रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 2 पटेल नगर खजराना निवासी कल्याण पिता छोटेलाल कुशवाह को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली हप्सी ब्रीज बायपास होटल के सामनें और मैजिक स्टेंड अंग्रेजी वाईन शाप के सामनें कनाडिया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 36 आई ब्लाक आईडिया मल्टी स्कीम न 140 इन्दौर निवासी संजय और इंदिरा एकता नगर मुसाखेडी निवासी धर्मेंद्र उर्फ गुड्डा को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, आकाश परिहार उर्फ बारिक, तन्नु उर्फ काला, राहुल पाठक को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें ।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें 0.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रसेन चैराहा 80 नवलखा नारायण पटेल का बगीचा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 361/7 शंकर बाग कालोनी इन्दौर निवासी आकाश वानखेडे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, जयप्रकाश पिता बालकिशन पाटिल, चेतन पिता छगनलाल यादव, नितिन पिता अमरसिंह को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें ।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मुकाता आरोपी के घर के सामनें इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम मुकाता इन्दौर निवासी राजेश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 0.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड एम आर 10 भेरू बाबा मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सरकारी स्कुल के पास सुखलिया इन्दौर निवासी विवेक गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिजनल पार्क के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, चैईथराम मंडी के सामनें झोपड पट्टी इन्दौर निवासी शिवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।