.इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०-दिनांक २२ अपै्रल से २५ अपै्रल २०१० तक ४९ वीं पश्चिमी झोन खेलकूद प्रतियोगिता जिला रतलाम में आयोजित की गई, जिसमें झोन के जिलो की १४ पुलिस टीमों ने भाग लिया, जिसमें इन्दौर, धार, झाबुआ, खण्डवा, खरगोन, बडवानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, उज्जैन, देवास,रतलाम, मन्दसौर, नीमच, शाजापुर,रेल्वे व फायर बिग्रेड की पुलिस की टीमो ने भाग लिया। सम्पन्न हुई र्स्पधाओं में इन्दौर जिले की पुलिस टीमों द्वारा विगत ३० वर्षो से पुलिस के खिलाडियों ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। इन र्स्पधाओ में हॉकी, फुटबॉल, बालीवॉल, बास्केटबॉल,हेण्डबॉल, कब्ड्डी, कुश्ती, ऐथेलेटिक,आदि खेल हुए थे, जिसमें जिला इन्दौर की पुलिस टीम ने हॉकी के फायनल मुकाबले मे जिला खण्डवा को ६-१ गोलो से पराजित किया, फूटबॉल में इन्दौर पुलिस की टीम द्वारा रतलाम की टीम को ३-० से पराजित किया। हेण्डबॉल में इन्दौर पुलिस की टीम ने रतलाम को ३०-१२ से पराजित किया। कब्ड्डी में इन्दौर की पुलिस टीम द्वारा खरगोन के विरूद्ध एक तरफा जीत दर्ज की। एैथेलिटिक्स में इन्दौर पुलिस के कुॅवरसिह ने व महिला एैथेलिटिक्स में कुसुम टन्डन ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। हॉकी टीम का नेतृत्व ज्ञानेन्द्रसिह, फूटबॉल का नेतृत्व शेख मुख्त्यार , कब्ड्डी मे गुलामनवी तथा हेण्डबॉल मे रणजीत द्वारा किया गया।
४९ वीं झोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं में इन्दौर पुलिस की टीमो द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेंज इन्दौर श्री पवन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्री निवास वर्मा , तथा इन्दौर जिले के झोनल स्पोर्टस अधिकारी श्री विनित कपूर तथा रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री गोविन्द बिहारी रावत द्वारा बधाई दी गई। Wednesday, April 28, 2010
०९ आदतन अपराधी एवं २७ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ०२ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०२ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०२ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते १३ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०- पुलिस छोटीग्वालटोंली द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिटीलिंक टै्रवल्स के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शेख एहमद,देवेन्द्र,दीपक, तथा मोहम्मद यासीन को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार ४०० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को मालवीयनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शंकरसिह, दयालसिह, अशोकसिह, मुकेश कुमार, तथा अरविन्दसिह को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार ४६० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को चितावद चौराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले हुकमचन्द्र, तथा बाबूलाल को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे चार हजार ३६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को नया बस स्टेण्ड बेटमा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अशोक पिता जगन्नाथ (५९),तथा ग्राम रावत निवासी जक्सनलाल पिता मूलचन्द्र (६५) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे ३९० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद कीे है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २८ अपै्रल २०१०-पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेठीनगर नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बाणगंगा इन्दौर निवासी मुकेश पिता गोकुलप्रसाद चौहान (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २८ अपै्रल २०१०-पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को देवासनाका इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही रविदासनगर इन्दौर निवासी मनोज पिता दिलीप ठाकुर (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया। पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २७ अपै्रल २०१० को लोहामण्डी इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम जागीर जिला धार निवासी सरफराज पिता गप्फार खान (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो में पति पॉच के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २८ अपै्रल २०१०- पुलिस बडगोंदा द्वारा दिनांक २७ अपै्रल २०१० को १४.३० बजे हैदराबादी बस्ती महू निवासी श्रीमती शबानाबी पति नबावखान (२०) की रिपोर्ट पर यही हैदराबादी बस्ती महू निवासी इसके पति नबाबखान पिता छोटूखान, हुसैनबी, अमीना बी, फरजानाबी, तथा मुख्त्यारखान, के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६,३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला शबाना बी के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा दहेज में दो लाख रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। तथा महिला को घर से निकाल दिया व दहेज भी रख लिया।
पुलिस बडगोंदा द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)