Friday, January 3, 2020

स्वच्छता ही नहीं आकस्मिक सेवा में भी है, इंदौर नंबर वन



 इंदौर- दिनांक 3 जनवरी 2020- जहां देशभर में स्वच्छता की रैकिंग में इंदौर नंबर वन है साथ ही वर्ष 2019 में आकस्मिक स्थिति में  डायल-100 इंदौर को प्राप्त होने वाले इवेंट्स  में भी इंदौर प्रदेश भर में नंबर वन है, यहां पूरे मध्यप्रदेश में इंदौर जिले को आकस्मिक स्थिति में विभिन्न कार्य हेतु  सबसे ज्यादा इवेंट प्राप्त हुए हैं और डायल-100 टीम की प्राथमिकता कम से कम रिस्पांस टाइम में मदद पहुंचाने की होती है, जिसको की पूरी टीम ने बखूबी अंजाम दिया।

                वर्ष 2019 में महिला संबंधी विभिन्न अपराधों हेतु 1541 इवेंट्स प्राप्त हुए जिन्हें डायल-100 की फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल द्वारा अटेंड कर त्वरित कार्रवाई की गई तथा बच्चों संबंधी अपराध में कुल 783 इवेड्स प्राप्त हुए सभी को मदद पहुंचाई गई
                जिला इंदौर को वर्ष 2019 में कुल 141000 इवेंट्स प्राप्त हुए जिस पर डायल-100 की टीम द्वारा फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल की मदद से कम से कम समय में मदद पहुंचाई गई।

                वर्ष 2019 में राष्ट्रीय आकस्मिक नंबर 112 की सेवा भी प्रारंभ हुई है 112 इंडिया ऐप के जरिए भी आकस्मिक स्थिति में मदद मांगी गई ! 112 सेवा के अंतर्गत दोहरे विकल्पों प्राप्त होते हैं इसमें आप मदद मांग भी सकते तथा आपके आसपास किसी को आकस्मिक स्थिति होने पर आप मदद कर भी सकते हैं इस हेतु आपको इवेंट प्राप्त होता है सर्वप्रथम इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से 112 इंडिया एप इंस्टॉल करना होता है साथी एक वैध आईडी के जरिए आपको केवाईसी भी करना होता है तत्पश्चात आपके आसपास किसी भी तरह से अगर कोई विपरीत परिस्थिति में है आपात स्थिति में वह 112 इंडिया एप से एसओएस बटन प्रेस कर अगर मदद मांगता है तो संबंधित एजेंसी जैसे फायर एंबुलेंस या पुलिस को तो इवेंट प्राप्त होता ही है साथ ही उसके आसपास जितने भी व्यक्तियों द्वारा 112 इंडिया एप्लीकेशन इंस्टॉल किया है सभी सभी को मदद हेतु एक इवेंट प्राप्त होता है जिसमें जरूरतमंद का नाम उसकी उम्र और और उसकी ज्योग्राफिकल लोकेशन  प्राप्त होती है 112 इंडिया  विशेषकर महिलाओं की महिलाओं को विपरीत परिस्थिति में मदद करने हेतु बनाया गया है!




व्यापारी को रंगदारी दिखाकर रूपयें वसूलने का प्रयास करनें वालें, दो आरोपी पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में




इन्दौर दिनांक 03 जनवरी 2019- पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर आज दिनांक 03.01.2020 फरियादी सत्यनारायण तिवारी पिता जय नारायण तिवारी उम्र 29 साल निवासी 87 मिश्र नगर इन्दौर ने आकर बताया कि मै दिनांक 02.01.2020 को दिन में करीब 01.30 बजे, रोज की तरह अपनी दुकान पर बैठा था तभी तीन लङके मेरी दुकान में घुस आए जिन्होंने अपने नाम 1. संदीप चैधरी 2. नमन 3 .मयूर बताया और कहने लगे कि तू नूडल्स वाले बहुत बङा ब्रोकर बन गया है, दस हजार रूपये देना पङेंगे वरना तुझे छोङेंगे नहीं। हम लोग गुण्डे अंकित शर्मा के छर्रे है उसके लिए काम करते है, और हम बहुत बङे गैंग से है हमारा यही वसूली का काम है। मेरे द्वारा पैसे देने का विरोध करने पर तीनों लङके मुझे गालियां देने लगे जो सुनने में बुरी लग रही थी और धमकाते हुये कहने लगे कि हमे पैसा चाहिए। मेरे द्वारा उन्हें जैसे तैसे समझा बुझाकर कि अभी पैसे नहीं है तो तीनों धमकाते हुये बोलकर गए है कि कल तक पैसे इकट्ठा कर के रखना हम कल पैसा लेने आएंगे, अगर हमे कल पैसा नहीं मिला तो तेरे हाथ पैर तोङकर तुझे जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट से थाना अन्नपूर्णा पर उक्त तीनो आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 4/2020  धारा  451, 294, 384, 386, 34  भादवि  का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा घटना मे लिप्त आरोपियों की पतरसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री सतीश द्विवेदी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश उनके निवास व अन्य ठिकानो पर की गई मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03.01.19 को फरार आरोपी नमन पिता प्रकाश परेता उम्र 21 साल निवासी 14/01 पंढरी नाथ कालोनी गौतमपुरा इन्दौर तथा मयूर पिता मनोज राजोरे उम्र 26 साल निवासी 79 नद लाल पुरा इन्दौर को टीम द्वारा पकड़ा गया एवं उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपी संदीप पिता राधेश्याम निवासी साऊथ गाड़राखेड़ी थाना सदर बजार की तलाश की जा रही है। संदीप के छुपने के स्थान की पुलिस को पुख्ता जानकारी लग गई है शीघ्र ही आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया जावेगा। आरोपी संदीप थाना सदर बाजार का हिस्ट्रीशीटर होकर इसके विरूध्द करीब 25 अपराध विभिन्न थानो में पंजीबध्द है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरी. सतीश द्विवेदी, उप निरी तोसिफ अली, सउनि राजेन्द्र कुमार, प्रआर मंगलेश्वर, आर. जोगेश लश्करी आर. सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये अन्नपूर्णा पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 60 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 03 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 60 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 86 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 86 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली काम्पलेक्स के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, दीपक, रवि, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 380 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खान नदी पुलिया के पास सांवेर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, वार्ड न 02 कंकराली सांवेर इंदौर निवासी रईस शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 940 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से विदुर नगर चेकिंग पांईट केट रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, राजेश उर्फ कालू, नितिन, राजेश, मयुर, राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से नई आबादी हातोद किराना दुकान के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नई आबादी हातोद इंदौर निवासी नीताबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से चोरल नगर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम घोडाखुर्द इंदौर निवासी प्रताप पिता पिराजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से बाबूलाल यादव के मकान के पास आम रोड बागरी मोहल्ला ग्राम कदवाली खुर्द इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बागरी मोहल्ला कदवाली खुर्द इंदौर निवासी राकेश पिता बाबूलाल बौडाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से खुडैल सेमल्या चाऊ रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मुडंला दोस्दतार इंदौर निवासी लखन पिता विक्रम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से मेठवाडा फाटा मेन रोड बेटमा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम रामबडोदिया बेटमा निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1540 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 14.48 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चैराहा गौरव रेस्टोरेंट के सामनें सांवेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, रेवती सरकारी स्कुल के पास निवासी अभिषेक पिता किरण चैहान को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर  द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयुर नगर मेन रोड मुसाखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 35/1 शांति नगर मुसाखेडी निवासी आकाश को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाना स्टील की चाय की दुकान के पास पुलिया चैपाटी से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, रामपुरिया खुर्ज मानपुर निवासी जीवन को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन ज्योति कालोनी बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, सतनाला पिथमपुर जिला धार निवासी अर्जुन को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।