Saturday, June 4, 2016

जॉब दिलाने के बहाने, युवती को अश्लील कॉल करने वाला, मनचला वी केयर फोर यू द्वारा पकड़ाया



इन्दौर 04 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को जॉब दिलाने के बहाने अश्लील कॉल कर परेशान करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने आवेदन दिया था कि दिनांक 14.05.16 को विमल अग्रवाल नामक एक व्यक्ति अचानक मुझे रीगल चौराहे पर मिला, और मुझे जॉब देने का कहा अपना मोबाईल नम्बर भी दिया। आवेदिका ने उसे कॉल कर पूछा कि मुझे काम क्या करना है तो, इस पर उसके द्वारा आवेदिका को रीगल चौराहे पर मिलने के लिये बुलाया और कहा कि तुम्हे 15 हजार रूपये सैलरी दूंगा और कहने लगा की पैसे कमाना कोई बड़ी बात नही है तथा अश्लील बातें करने लगा मुझे अपने साथ होटल रेडिसन चलकर, वहां काम समझाने का कहने लगा।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक विमल अग्रवाल पिता रामबाबू अग्रवाल (40) निवासी 806/9 ब्लाक-के संगम विहार कालोनी दिल्ली हाल 22 आनन्द नगर नवलखा चौराहा इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिसटीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी विमल अग्रवाल के विरूद्ध अप. कं. 78/16 धारा 509 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।

                उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


सेना के 6 करोड की धोखाधडी के प्रकरण में, सी.ए. कमलनयन सिंघल, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, प्रकरण के मुखय आरोपी व बेटे रामरतन सिंघल का दिया था धोखाधडी में पूरा साथ



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, इन्दौर क्राईम ब्रांच द्वारा नील इंटरप्राईजेस के बैंक खातों में सेना के खाते से ट्र्रांसफर हुए लगभग 6 करोड रूपयें के प्रकरण में आज मुखय आरोपी रामरतन सिंघल के पिता एवं चार्टेड अकाउंटेन्ट कमलनयन सिंघल को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

                                उल्लेखनीय है कि, इन्दौर स्थित फर्म नील इंटरप्राइजेस के खाते में सेना के खाते से ट्र्रांसफर हुई राशि के प्रकरण में क्राईम ब्रांच इन्दौर में प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही , जिसमें पूर्व में मुखय आरोपी रामरतन सिंघल, राजकुमार चौधरी, भूपेश जोशी, विनोद डाबर एवं नेवल बेस कारवर कर्नाटक के लेखा विभाग के ऑडिटर सुरेश हाटले, वरिष्ठ ऑडिटर एस. नारायणन, वरिष्ठ लेखा अधिकारी चन्द्रकान्त व्ही सिरी, लेखा अधिकारी रमेश जी.. को गिरफतार किया जा चुकाहै।
                                आरोपी कमलनयन सिंघल द्वारा इस सम्पूर्ण धोखाधडी में स्वयं के चार्टेड अकांउटेन्ट होने का भूरपूर फायदा उठाया गया है। सर्वप्रथम बैंक अधिकारियों से अपने संबंधों एवं साख के आधार पर आवेदिका को उपस्थित किये बगैर महिला के नाम का खाता खुलवाया गया। बैंक में खाता खुलवाने के पश्चात इस खाते में डेबिट की गई धोखाधडी की राशि को भी अलग-अलग बैंक खातो में ट्र्रांसफर कराने एवं वहां से आहरित कराने के साथ-साथ इस राशि से स्वयं के नाम पर प्रापर्टी खरीदने तथा कई लोगो को ब्याज पर राशि देकर ठिकाने लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में आरोपी कमलनयन सिंघल द्वारा अपने बेटे मुखय आरोपी रामरतन सिंघल की तत्परता से मदद की गई।
आरोपी कमलनयन सिंघल विगत 40 वर्षो से शहर में चार्टेड अकांउटेन्ट का काम कर रहे है। इनके द्वारा मण्डी का व्यवसाय कर रही 1 करोड से अधिक के टर्नओवर वाली फर्मा प्रमुखतः महेन्द्र प्रकाश, अक्षय ट्र्रेडिंग, मिड इण्डिया इण्डस्ट्र्रीज, आय.के. इन्टरप्राईजेस का ऑडिट किया जाता था। भारतीय चार्टेड अकाउटेन्ट इन्स्टीटयूट से संम्बद्व कमलनयन द्वारा बैंक मुखयालय के एपू्रवल उपरांत बैंक ऑफबडोदा अन्नपूर्णा शाखा, इण्डियन ओवरसीस बैंक औरंगाबाद शाखा, बैंक ऑफ इण्डिया आर.एन.टी.मार्ग शाखा तथा देना बैंक सीतलामाता बाजार इन्दौर का भी ऑडिट किया गया है। बैंको में ऑडिट के दौरान सहायक के तौर पर अपने बेटे रामरतन को भी साथ ले जाया करता था जिससे रामरतन के सम्पर्क एवं बैंक अधिकारियों से सम्बन्ध स्थापित हो गये थे।
आरोपी कमलनयन सिंघल द्वारा कई खुलासे किये गये है जिसमें रक्षा बजट की राशि को ठिकाने लगाने हेतु ब्याज पर देने वाले के नाम बताये गये , जिनसे उक्त रक्षा बजट की राशि की कडाई से वसूली क्राईम ब्रांच द्वारा की जावेगी। उल्लेखनीय है कि अब तक की विवेचना में क्राईम ब्रांच द्वारा लगभग 4 करोड रूपयें/सम्पत्ति की रिकवरी की महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है।


                                प्रकरण की विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कमलनयन सिंघल पिता स्व. बाबूलाल सिंघल, उम्र 62 साल निवासी 55 मुराई मोहल्ला छावनी इन्दौर को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय से दिनांक 9.5.2016 तक का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है, जिनसे प्रकरण में पूछाताछ की जा रही है।


शातिर बदमाश शंकर खटीक, 60 लीटर अवैध शराब सहित पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2016- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा नशे के कारोबार के कुखयात बदमाश शंकर खटीक को अवैध शराब के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजाद नगर को कल दिनांक 3.0616 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवैध नशे का सौदागर शंकर लाल पिता रामचंद्र जाति वर्मा (खटीक) (50) निवासी कोयला बाखल थाना महूं जिला इदौर, रिंगरोड से अवैध रुप से कच्ची जहरीली शराब विक्रय के लिये आजादनगर क्षैत्र मे आया हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी घेराबंदी करके उसको धर दबोचा। पुलिस द्वारा आऱोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जो कि प्लास्टिक के डिब्बे मे थी को जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही कर, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भैज दिया गया है। उक्त आरोपी शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध अवैध रुप से गांजा, स्मेक बैचने औऱ मारपीट करने के 14 अपराध थाना महूं मे दर्ज है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियोंके मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री कन्हैयालाल दांगी उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



फैक्ट्री मे नकबजनी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2016-इन्दौर शहर में नकबजनी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा फैक्ट्री में नकबजनी करने वाले चार शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
                 पुलिस थाना बाणगंगा को दिनांक 3.06.16 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि शिवकण्ड नगर पानी की टंकी के पास चार व्यक्ति प्लास्टिक के दाने कम दामो बैचने की बात कर रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर, चार आरोपियों- 1. जगदीश यादव पिता दयाराम यादव निवासी भवानी नगर इन्दौर. 2. दिनेश पिता क़रण सिह निवासी नरवल, 3. विजय पिता ओमप्रकाश मीणा निवासी अग्रवाल इण्डस्ट्रीज इन्दौर तथा 4. कार्तिकेय उर्फ दादू पिता पुष्पराज बघेल निवासी मुखर्जी नगर इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनसे पूछाताछ करने पर, उक्त प्लास्टिक दाना चोरी करना बताया, जो उन्होने चोरी किया गया प्लास्टिक दाना जगदीश के घर भवानी नगर मे लोडिग वाहन मे रखा होना बताया। पुलिस द्वारा आऱोपियो के मेमोरण्डम के आधार पर थाना बाणगंगा के अपराध क्र. 349/16 धारा 457/380 ताहि मे चोरी किया गया प्लास्टिक दाना कुल 16 क्विंटल किमती 80000 रुपये एवं सिलसिला क्र. 06/16 धारा 41(1) 102 जाफौ मे 12 बोरी प्लास्टिक दाना किमती 20000 रुपये का जप्त किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे से अन्य वारदातों के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है।

                उक्त शातिर चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनि पदम सिह मौर्य, सउनि आऱ.के. भदौरिया, आर. राममिलन, आऱ. नीरज तथा आर. घनश्याम की सराहनीय भूमिका रही।