Wednesday, October 23, 2019

धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार के अवसर पर निम्नानुसार रहेगी यातायात व्यवस्था




इंदौर- दिनांक 23 अक्टूबर 2019-  धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार दिनांक 25, 26, एंव 27/10/2019 को मनाया जाना प्रस्तावित है जिससे राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, सुभाष मार्ग सराफा शीतलामाता बाजार, क्लाथ मार्केट एवं अन्य बाजार क्षेत्रों में खरीद फरोखत करने वालों की अत्यधिक भीड होने के कारण यातायात निर्बाध रूप से संचालित करने के लिये बड़े वाहन चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्सन इन दिनों में समयानुसार निम्न प्रकार रहेगा :-
मार्ग परिवर्तन/डायवर्सन व्यवस्था :-
·         सिटी बसों, नगर सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर महू फैक्टी बसों को जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा।
·         पटेल प्रतिमा एवं रिवर साईड आनेवाली बसों को संजय सेतू मार्ग से मृगनयनी एम्पोरियम, नगर निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर मार्ग परिवर्तन किया जावेगा।
·         मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल फ्रूट मार्केट होकर राजबाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
·         जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज चौराहे तक) एवं राजबाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
·         चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते हुए लक्ष्मीबाईमण्डी एवं सांवेर औद्योगिक सेक्टर-ए एवं पोलोग्राउन्ड एरिया में  जाने वाले वाहन  नावदापंथ बिजासन, एयरपोर्ट रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेंगे। इसी रूट से विपरीत दिद्गाा की ओर वाहन आ सकेंगे।
·         कलेक्ट्रेट  हेमूकालानी तिराहे से मोती तबेला हरसि़द्धी एवं  यद्गावन्त चौराहा पर आने वाले उक्त वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जावेगा।
·         बड़ा गणपति से एमजी रोड होकर खजूरी बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया एवं आटो को मल्हारगंज थाने के सामने से गोर्वधन टेलर्स (नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज कार्यालय) के सामने से बड़वाली चौकी की ओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
·         नर्सिगबाजार चौराहा से जी सच्चानंद  होकर क्लाथ मार्केट एवं इतवारिया बाजार की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंन्धित रहेगें।

आम जनता एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिए समयानुसार वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।

ट्रेफिक वॉलिंटियर्स की उपस्थिति से ''आदर्श मार्ग'' पर वाहन चालक स्वतः ही हो रहे है, यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित आदर्श मार्ग पर फुटपाथ एवं नो-पार्किंग जोन में अवैधानिक रूप से खड़े वाहनों के विरूद्ध ट्रैफिक पुलिस ने की चालानी कार्यवाही



इंदौर- दिनांक 23 अक्टूबर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है। 

 इसी क्रम में आज दिनांक 23.10.19, बुधवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर पीएमबी गुजराती कॉलेज, प्रेस्टीज इंजिनियरिंग इंस्टीटयूट एवं ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के (महिला/पुरुष) 128 वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया। 
वालंटियर्स द्वारा रोड़ पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनचालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए विभिन्न तरीकों से प्रेरित कर रहे है, जिनकी समझाईश व प्रेरणा से आमजन स्वतः ही नियमों का पालन कर वाहन चलानें की ओर कदम बढ़ा रहे है। 

इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आदर्श मार्ग पर नो पार्किंग ज़ोन व फुटपाथ पर अवैध तरीके खडे़ वाहनों  को क्रेन द्वारा उठाकर उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गयी तथा सभी वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है कि, वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन लगावें यहां-वहां रोड़ पर गाड़ी खड़ी न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक चालानी कार्यवाही की जावेगी।






★ अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाला आरोपी थाना सेन्ट्रल कोतवाली इन्दौर की गिरफ्त में ।



आरोपीगण इन्दौर, उज्जैन देवास व आसपास के जिलों में करता था मादक पदार्थ चरस की तस्करी।

आरोपी से कुल  727 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद।

इन्दौर-  23 अक्टूबर 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपीयों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) इंदौर श्री युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार द्वारा थाना सेन्ट्रल कोतवाली के थाना प्रभारि श्री बी.डी त्रिपाठी  को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।

      घटना का विवरण इस प्रकार है कि थाना सेन्ट्रल कोतवाली की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि रतलाम जिले से थाना क्षेत्र के दौलतगंज  तरफ, 01 संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ चरस बेचने के लिये लेकर निकला है। 
           सूचना पर  थाना-सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दौलतगंज पानी की टंकी के पास से एक संदेही को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अहमद नूर पिता मजीद खान नि.गली न.02 जयभारत नगर रतलाम का होना बताया । 
           उपरोक्त व्यक्ति की विधि अनुरूप तलाशी लेने पर उसके कब्जे से थैले में काला कत्थई, रंग का मादक पदार्थ (सेमीसोलिड) स्थिती में पाया गया जो तीव्र गंध वाला अवैध मादक पदार्थ लगभग 727 ग्राम चरस बरामद हुआ। उक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ चरस रखने के संबंध मे लायसेंस तलब किया गया जो आरोपी द्वारा नही होना बताया गया ।  आरोपी के कब्जे से अवैध चरस जप्त कर,धार.8/20एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सेन्ट्रल कोतवाली इन्दौर में प्रकरण क्रमांक 241/19 का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। 
                  
           आरोपी अहमद नूर पिता मजीद खान ने पूछताछ पर बताया कि वह जयभआरत नगर रतलाम  का मूल निवासी  है व कक्षा 08 तक पढा लिखा है । तथा खेती बाडी व मजदुरी का काम करता है । उसने बताया कि वह विगत 03 वर्ष खेती बाडी, मजदुरी  की आड़ में  पैसों के लालच में अवैध तरीके से चरस बेच रहा है, जो कि खेरची तथा थोक में चरस बेच कर मोटी रकम कमाता था । आरोपी  उक्त चरस, युवा विद्यार्थी, नशे की लत में लिप्त रहने वाले आपराधिक तत्वों को सप्लाय करता था। आरोपी ने इंदौर के अलावा बाहर के अन्य जिले उज्जैन देवास आदि जगहों पर भी चरस बेचना बताया है।
        आरोपी अन्य किन लोगो से चरस खरीदकर लाता था तथा किन-किन को  सप्लाय करता था, इस संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगो के नाम सामने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।     
         उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री बी.डी त्रिपाठी व उनकी टीम के सउनि गोविन्द गवाना, प्रआर गुरूप्रसाद  आर राहुल पटेल, आर वीरनारायण, आर प्रदीप जाट का सराहानी योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 23 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 118 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

19 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 06 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेट्रो मल्टी के पास बापु गांधीनगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र पिता मिट्‌टु, कमल पिता रामेश्वर, इंदर पिता आकाश, पप्पु पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुटंब न्यायालय के पास चाय की गुमटी की आड से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10/1 उषागंज छावनी निवासी दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 22अक्टूबर 2019 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुर्ती नगर माताजी मंदिर के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 106/6 हरिओम नगर निवासी पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी तहसील प्रांगण महुगांव से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मंहुगांव निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम क्षिप्रा तिराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बरलई रोड गणेश मंदिर के पास क्षिप्रा निवासी माणकचंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कलदिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल चौराहा से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, 225 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी मदन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनंद नगर रेल्वे पटरी के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, शीतला माता कालोनी रेल्वे कालोनी के पास पिगडंबर इन्दौर निवासी रवि भाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किश्नगंज द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के सामनें हरनियाखेडी काकड इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, शनि मंदिर के सामनें हरनियाखेडा कांकड इन्दौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब  का सेवन करते  हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिटी बस स्टाप मधुमिलन चौराहा से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते हुए मिलें, 32/2 राम नगर पंचकुईया रोड मल्हारगंज निवासी प्रवीण को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुए के पास सोमनाथ की चाल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, सोमनाथ की चाल इंदौर निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध बांक जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 08.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापट चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 73 खातीपुरा सुखलिया निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा राऊ केट रोड और पुरानी शराब की दुकान के पास श्रमिक कालोनी राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, नंदा नगर परेदशीपुरा निवासी अजीत उर्फ मोनू और महेश का मकान कालका मंदिर के पास गौरीनगर निवासी रोहित पिता प्रहलाद जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 19.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 02 सब्जी मंडी के पास बी के सिंधी कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 25/01 बीके सिंधी कालोनी निवासी सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2019 को 0.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, लक्ष्मीपुरी कालोनी राममंदिर के पास निवासी सुमित उर्फ सन्नाटा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद् कर कार्यवाही की गयी है।