Wednesday, February 9, 2011

सोने की चैन लूटकर भागते आरोपी रंगे हाथ पकडा गया, एक सोने की चेन तथा एक मोटर सायकल बरामद


इन्दौर -दिनांक ०९ फरवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री कुमार सौरभ ने बताया कि कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत १११ एन एक्स ब्रजेष्वरी इन्दौर से फरियादिया श्रीमती कामिनी पति सोहनलाल लोधी (६०) के गले से सोने की चेन छीनकर मोटरसायकल पर भाग रहे बदमाष को पुलिस व जनता की मदद से मौके पर ही पकडा गया । थाना पलासिया के बाज स्क्वाड में लगे आरक्षक बसंत तथा हरीष व्दारा मौके पर पहुच कर उक्त बदमाष को पकडकर थाने लाया गया । पुलिस द्वारा इसका नाम पता पूछते इसने अपना नाम दिनेष पिता रामनाराण मीणा (२९) निवासी ७२ कृष्णबाग कालोनी इन्दौर का बताया । फरियादीया श्रीमति कामिनी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्व अपराध धारा ३९२ भादवि के अंतर्गत पंजीबद्व किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी दिनेष पिता रामनाराण मीणा से मोटर साईकिल के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर इसने उक्त मोटर साईकिल चोरी की होना बताया तथा बंगाली चौराहा वाईनषाप के सामने से चुराना स्वीकार किया । आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन वजनी १६ ग्राम कीमती ३० हजार रूपए की तथा लूट में प्रयोग की गई उक्त मोटर साईकिल हीरो होंण्डा स्प्लेन्डर नम्बर एमपी-०९/जेएल/५३५६ बरामद की जाकर आरोपी को सदर अपराध में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया वहॉ से आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है । इससे अभी और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है ।

चोरी करने की नियत से घुसे ०२ बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार


इन्दौर -दिनांक ०९ फरवरी २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०८फरवरी २०११ के ०६.०५ बजे फरियादी एस के कंथन पिता मोतीलाल  (४५) निवासी ४१३ ग्रेटर ब्रजेष्वरी  इंदौर की रिपोर्ट पर हेमराज पिता धनराज (२६) निवासी जबलपुर, सोनू पिता कमल (२०)निवासी बैतूल तथा बाबूलाल निवासी भवरकुआ के विरूद्व धारा ४५७,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०८फरवरी २०११ के रात्री ००.३० बजे आरोपियो ने चोरी करने की नियत से फरियादी के ४१३ ग्रेटर ब्रजेष्वरी स्थित मकान का ताला तोडकर प्रवेश किया । फरियादी  तथा आसपास के लोगो के व्दारा देख लेने पर व शोर मचाने पर उपरोक्त आरोपियान ने भागने का प्रयास किया, जिसमें हेमराज तथा सोनू को मौके पर ही पकड लिया गया ।
        पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी हेमराज पिता धनराज (२६) निवासी जबलपुर, सोनू पिता कमल (२०) निवासी बैतूल को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है  तथा इनके फरार साथी बाबूलाल निवासी भवरकुआ की सरगर्मी से तलाष की जा रही है जिसके मिलने पर और भी चोरियो की वारदातों का पता चलने की प्रबल संभावना है ।

०३ आदतन ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०९ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को ०३ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ फरवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को १७.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हुकुम पिता लेखराज (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५५ रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को १४.३० बजे श्रीराम मंदिर के पास पलासिया से अवैध रूप से भांग बेचते हुए मिले १२१ बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी राजाराम पिता श्रीराम बोरासी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ किलो ५०० ग्राम सूखी गिली भांग बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ फरवरी २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अषोक, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद युनुस, मोहम्मद अमीर तथा अनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५१५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को २०.२५ बजे कडावघाट बालवाडी इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ३६ कबूतरखाना इंदौर निवासी नौषाद पिता नियाज मोहम्मद (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक ०९ फरवरी २०११- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को १३.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिख मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी चंद्रषेखर पिता सीताराम (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी पिस्टल बरामद की गई।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को १५.१० बजे रीवरसाईड रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोलू पिता अषोंक नाथ नि नन्दलाल पुरा  (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को १५.३० बजे नया बसेरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नया बसेरा निवासी  बंटी उर्फ राहुल मराठा पिता सुरेष तोमर  (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को १०.१५ बजे झलारा ढाबा के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सगरोद निवासी मदन सिंह पिता कृष्णराम कलोता (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।