इन्दौर -दिनांक ०९ फरवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री कुमार सौरभ ने बताया कि कल दिनांक ०८ फरवरी २०११ को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत १११ एन एक्स ब्रजेष्वरी इन्दौर से फरियादिया श्रीमती कामिनी पति सोहनलाल लोधी (६०) के गले से सोने की चेन छीनकर मोटरसायकल पर भाग रहे बदमाष को पुलिस व जनता की मदद से मौके पर ही पकडा गया । थाना पलासिया के बाज स्क्वाड में लगे आरक्षक बसंत तथा हरीष व्दारा मौके पर पहुच कर उक्त बदमाष को पकडकर थाने लाया गया । पुलिस द्वारा इसका नाम पता पूछते इसने अपना नाम दिनेष पिता रामनाराण मीणा (२९) निवासी ७२ कृष्णबाग कालोनी इन्दौर का बताया । फरियादीया श्रीमति कामिनी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्व अपराध धारा ३९२ भादवि के अंतर्गत पंजीबद्व किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी दिनेष पिता रामनाराण मीणा से मोटर साईकिल के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर इसने उक्त मोटर साईकिल चोरी की होना बताया तथा बंगाली चौराहा वाईनषाप के सामने से चुराना स्वीकार किया । आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन वजनी १६ ग्राम कीमती ३० हजार रूपए की तथा लूट में प्रयोग की गई उक्त मोटर साईकिल हीरो होंण्डा स्प्लेन्डर नम्बर एमपी-०९/जेएल/५३५६ बरामद की जाकर आरोपी को सदर अपराध में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया वहॉ से आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है । इससे अभी और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है ।