इन्दौर -दिनांक १४ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि म.प्र. शासन के निर्देषानुसार युवा अभियान अन्तर्गत हातोद थाना स्तरीय ग्रामीण खेल युवा स्पर्धाओ का आयोजन दिनांक १२/०१/२०११ से दिनांक १४/०१/२०११ को सम्पन्न होकर आज मकर संक्राति के पावन पर्व पर विभिन्न स्पर्धाओ का पुरूस्कार वितरण मुख्य अतिथि मनोज पटेल द्वारा आयोजक थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्यद व नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रषेखर छापोला व उपाध्यक्ष नरोत्तम चौधरी व अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय सोनी ने किया, प्रायोजक रूपसिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य, संरक्षक सरपंच दिलीपसिंह राठौर ग्राम काकरिया बोर्डिया, ग्राम सरपंच बघाना धनसिंह दरबार, सरपंच ग्राम पालिया माखनसिंह व अनिल आजाद तथा चुनप्या पेट्रोल पम्प के भूपेन्द्र मण्डलोई, असलम खान, सुनील चौकसे सासंद प्रतिनिधी लक्ष्मीनारायण विषेष सहयोगी दिनेष चौकसे ग्राम खजूरिया आदि भी उपस्थित थे।
आयोजक थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्यद ने प्रतिस्पर्धाओ का विवरण प्रस्तुत किया व शासन की ओर से घोषित पुरूस्कार का विवरण दिया। मुख्य अतिथि मनोज पटेल ने उद्घाटन में सभी से शुभकामनाये देते हुये क्षेत्र का नाम म.प्र. स्तर पर रोषन करने की अपील की बाद में मुख्य अतिथि, आयोजक व अन्य अतिथियो ने पुरूस्कार वितरण विजेताओ का प्रथम, द्वितिय, तृतीय एवं विषेष, पुरूस्कार विजेताओ को वितरण किये व स्मृति चिन्ह वितरित किये, प्रतिस्पर्धाओ में निम्नानुसार पुरूस्कार दिये गये।
टेनिस बॉल क्रिकेट - प्रथम ग्राम काकरिया बोर्डिया, द्वितिय ग्राम जम्बूडी हप्सी, तृतीय ग्राम खजूरिया।
१. सर्वश्रेष्ठ बॉलर - ग्राम काकरिया बोर्डिया भैरू २. बैटिंग - अर्जुनसिंह ग्राम काकरिया बोर्डिया ३. फिल्डर - राहुल ग्राम जम्बूडी हप्सीकबड्डी - १. ग्राम पालिया प्रथम २. ग्राम बुढानिया द्वितिय ३. माता बरोडी तृतीय,
विषेष पुरूस्कार रोहित ग्राम बुढानिया
वॉलीबाल - प्रथम ग्राम पालिया
विषेष पुरूस्कार सुनील बामनिया
मैराथन दौड - रामेष्वर प्रथम ग्राम खजूरिया, द्वितिय रोहित ग्राम पितावली, तृतीय नारायण ग्राम गुर्दाखेडी
रस्साकसी - प्रथम ग्राम बघाना, द्वितिय ग्राम काकरिया बोर्डिया, तृतीय ग्राम बुढानियाविषेष पुरूस्कार - आयोजक थाना प्रभारी हातोद की ओर से ५०० रूपये ग्राम कोटवार गोवर्धन काकरिया बोर्डिया को दिया गया।
आयोजक थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्यद ने अतिथियो एवं प्रायोजको को स्मृति चिन्ह दिये। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मनोज पटेल एवं प्रायोजक, खेल संरक्षक संजय सोनी, दिलीप सरपंच ग्राम काकरिया बोर्डिया, ग्राम सरपंच बघाना धनसिंह दरबार, जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह, भूपेन्द्र मण्डलोई, हातोद सरपंच ग्राम पालिया माखनसिं व अनिल आजाद को स्मृति चिन्ह भेट किये गये। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक पी.एस. यादव, सउनि नरेष तिवारी, प्रआर. राकेष त्रिवेदी, जयराम बसुनिया, नरेन्द्र कटियार, आरक्षक दौलतराम, योगेष पटेल, श्रीकिषन, रामचरण, अम्बाराम का विषेष योगदान रहा ।