Tuesday, May 21, 2019

*प्रशिक्षण सेमिनार के माध्यम से स्कूलों में "पोक्सो ई बॉक्स ऐप" की जानकारी देने हेतु की गई कार्ययोजना तैयार।*


इन्दौर- दिनांक 21 मर्इ 2019- बच्चों की देखभाल और उनका संरक्षण सुनिश्चित करने, व उनके शोषण पर रोकथाम एवं उनमे अपराधिक प्रवृत्ति पर नियत्रंण आदि को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पोक्सो ई बॉक्स एप बनाया गया हैं। पोक्सो ई बॉक्स एप की बारिकियों को समझने के लिये आज दिनांक 21.05.19 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

       उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, बाल कल्याण समिति इन्दौर की अध्यक्ष सुश्री माया पाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री आलोक शर्मा, सेव चाइल्ड डीडीपीओ श्री दीपेंद्र सिंह तोमर, चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी श्री अविनाश यादव, प्रोबेशन अधिकारी श्री मोइन्नुद्दीन, चाइल्ड लाईन सदस्य श्रीमति मोनिका, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्रीमति चेना द्विवेदी, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डां श्री नितीन शुक्ला, निरीक्षक एसजीपीयू श्रीमती कुसुम वास्कलें, सहित एसजीपीयू  का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
         उक्त प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के शोषण व उनके अधिकारों आदि के संबंध में जानकारी , स्कूलों में मीटिंग, प्रमोशन, अवेरनेस हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। इस दौरान बताया गया कि स्कूलों में टीचर पैरेंट्‌स मीटिंग के दौरान बच्चों व उनकें परिजनों को उक्त एप के बारे में जानकारी उपलब्ध    करवाई जाए  तथा एप के माध्यम से गुम हुए बच्चें की रिपोर्ट करना व बच्चें के मिलनें पर उसकी जानकारी कैसे प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान बताया कि महिला बाल विकास के माध्यम से ग्राम स्तरीय बाल सरंक्षण समिति का गठन ग्राम व ब्लाक स्तर पर किया जावेंगा, जिसमें डिस्ट्रीक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन का गठन होगा। एसपीसी मीटिंग के दौरान स्कूल के प्रिसिंपल व शिक्षकों व थानों के बाल कल्याण अधिकारी को प्रशिक्षण के माध्यम सें पोक्सो  इ बॉक्स एप के बारें जानकारी दी जावेगी।

मतगणना के दौरान निम्नानुसार रहेगी यातायात व पार्किंग व्यवस्था।




इन्दौर- दिनांक 21 मर्इे 2019- दिनांक 23.05.2019 को होने वाले लोक-सभा चुनाव, मतगणना के दौरान यातायात पार्किंग, डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा।सभी वाहनों का प्रवेश व्हाईट चर्च, शिवाजी वाटिका से मेडिकल-टी की ओर आकर-
1. जीमखाना क्रिकेट ग्राउण्ड- मतगणना काउटिंग के अधिकारियों के वाहन पार्किंग ।
2. सॉची दुध डेरी गेट रेसीडेन्सी परिसर - रेसीडेन्सी में पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारियों के वाहन पार्क किये जायेगें।
3. एस.बी.आई बैंक परिसर- समस्त मीडिया वाहनो के लिए उक्त परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
4. सी.पी.डब्ल्यु.डी. बंगला नम्बर-4-पार्किंग स्थल-विधान सभा क्रमांक-1,2,3,4 के मतगणना, पार्टियों के पोलिंग एजेन्ट, के वाहन पार्क होंगे ।
5. एस.बी.आई बैंक परिसर के सामने नेहरू स्टेडियम की दीवार के किनारे पार्किंग स्थल-विधान सभा क्रमांक- 5, राउ, देपालपुर, सावेर एवं महू के मतगणना, पार्टियों के पोलिंग एजेन्ट, के वाहन पार्क होंगे
6. नो पार्किंग झोन :- जी.पी.ओ से मुश्ताक अली गेट ,तक पूर्णतः बन्द रहेगा। स्टेट बैंक टी से मुश्ताक अली गेट, मुश्ताक अलीगेट से यातायात पार्क तक नो पार्किंग जोन रहेगा।
डायवर्सन प्लान -
1. आवश्यकतानुसार नेहरू स्टेडियम में आने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों के वाहनों के अतिरिक्त शेष वाहन(आकस्मिक वाहनों को छोड़कर)डेली कॉलेज से कृ़िष महाविद्यालय चौराहा,से व्हाईट चर्च की ओर आ-जा सकेंगे।
2. इसी प्रकार जीपीओ, डेली कॉलेज,होमगार्ड चौराहा,व्हाईट चर्च से रेसीडेन्सी जाने वाले वाहन, डायवर्सन रहेंगे, नोलखा चौराहा/चिड़ियाघर के सामने से आजाद नगर होकर आ-जा सकेंगे।
3. सभी प्रकार के भारी वाहन/लोक परिवहन वाहन दिनांक 23.05.2019 के प्रातः 5:00 बजे से नेहरू स्टेडियम के आस-पास के मार्गो पर प्रतिबन्धित रहेंगे।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 21 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 21 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 42 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती(स्थायी), 20 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिसद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मई 2019 को 06 गैर जमानती(स्थायी), 20 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर बडला पानी की टंकी के पास खजराना और चमार मोहल्ला से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजीव नगर बडला खजराना इंदौर निवासी मो आसिफ पिता मो सलीम और 15 बी खिजराबाद कालोनी खजराना निवासी जियाखान पिता अताउल्ला खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध