Saturday, March 22, 2014

धोखाधड़ी कर सोने की 03 चेन तथा अंगूठी ले जाने वाले संदिग्ध आरोपी का स्कैच


इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2014- फरियादी पंकज पिता राजेन्द्र सोनी (35) निवासी 306 श्री जी पैलेस श्री जी अपार्टमेन्ट अन्नपूर्णा इंदौर द्वारा थाना पलासिया आकर रिपोर्ट किया कि उनकी बालाजी हाईट्‌स प्रथम मंजिल गीता भवन पर सोने चांदी की दुकान है। एक अज्ञात व्यक्ति दिनांक 13 मार्च 2014 को सुबह 11.00 बजे से 11.30 बजे के बीच आया तथा एक नामी डॉक्टर के नाम पर सोने की 03 चेन कुल 30 ग्राम एवं सोने की 01 अंगूठी मय हीरे के नग लगे हुये कुल वजनी 06 ग्राम की ले गया, बाद में जब फरियादी द्वारा उक्त डॉक्टर को फोन लगाया गया तो उन्होने बताया कि मेरे द्वारा किसी व्यक्ति को आपकी दुकान पर नही भेजा। इस प्रकार फरियादी को अपने साथ धोखाधड़ी का पता लगने पर थाना पलासिया पर रिपोर्ट की गयी। 
पुलिस थाना पलासिया द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया तथा विवेचना के दौरान पुलिस की कम्प्यूटर ब्रांच द्वारा फरियादी के बताये अनुसार उक्त संदिग्ध आरोपी का स्कैच तैयार किया गया है। किसी को उक्त संदिग्ध आरोपी के बारे में कोई जानकारी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर या थाना प्रभारी पलासिया के मोबाईल नं. 9479993432 पर जानकारी दे सकते है।

16 आदतन, 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 05 गिरफ्तारी, 27 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मार्च 2014 को 03 स्थायी, 05 गिरफ्तारी व 27 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं खेलते मिले 22 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014को  17.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम धमलाय से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले अशोक पिता सत्यनारायण एवं दिनेश पिता रामगोपाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10655 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
           पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को थाना क्षेन्तार्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यतीन्द्र, कृषण, अमित, संतोष, मनीष, जितेन्द्र, मो.रमजान, प्रमोद, सुनिल, लोकेन्द्र, विकास, संजय, विजय, सतीष तथा धर्मेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2610 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को 18.50 बजे, सिंधी कालोनी के बगीचें से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें जीतू, संतोष, विजय, इंदर एवं अजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2014- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कस्तूरबा स्कूल के पास सुभाष चौक इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले अहिल्या पल्टन इन्दौर निवासी मोनू उर्फ निर्मेश पिता मदनलाल कुमायु (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को 20.30 बजे, तेहरामपुर रेल्वे क्रासिंग के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले गौतमपुरा निवासी मोहन पिता ईश्वरलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी। 
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को थाना क्षेन्तार्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले सनवादिया निवासी-बाबूलाल पिता भेरूलाल बागरी (50) एवं तिल्लौर खुर्द निवासी-बाबूसिंह पिता मांगीलाल राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2180 रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध देशी शराब व 17 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को 4.45बजे, आकाशवाणी के सामने एबी रोड़ राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले आकाश पिता सौदागर, चेतन पिता लालनाथ एवं राम पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को 12.15 बजे, जीवन की फेल नालाकुंड के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले गुलाबसिंह पिता चंद्रलाल (42) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को 12.10 बजे, चंदन नगर ई-सेक्टर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिली यहीं की रहने वाली मनोरमा उर्फ राजू पति जगदीश सोलंकी (43) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2014 को 16.30 बजे, रेल्वे क्रासिंग के पास सांवेर रोड़ मांगल्या से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले रामपिपलिया निवासी कमल पिता सुखराम (35) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 28 क्वाटरअवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।