Sunday, February 19, 2017

जुआ खेलते हुए सात आरोपी पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्तार



इंदौर दिनांक 19 फरवरी 2017 - आज दिनांक 19.02.17 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार यादव एवं उनकी टीम को सात आरोपियों को जुआ खेलते मिलने पर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी बेटमा एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धार रोड स्थित अन्ना ढाबे के सामने बबूल के पेड़ के नीचे, इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिलने पर आरोपी 1. अल्लाराखा पिता अली पटेल निवासी घाटा बिल्लोद 2 इस्लाम पिता हमीद निवासी घाटा बिल्लोद 3. ज्योतिष पिता रमेश निवासी घाटा बिल्लोद 4. यूसुफ पिता बाबू खान निवासी मेटवाड़ा कांकड़ 5. प्रकाश पिता दरियाव सिंह निवासी ऋषि पैलेस घाटा बिल्लोद 6. आजम पिता मीरु निवासी घाटा बिल्लोद 7. थावा पिता नाना पटेल निवासी घाटा बिल्लोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 36 हजार 930 रुपए नगदी, ताश पत्ते,  03 दोपहिया वाहन एवं 06 मोबाइल जप्त किये गए।  
      आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
      उक्त आरोपियो को पकड़ने में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार यादव एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है

जुआ खेलते हुए सात आरोपी पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार



इंदौर दिनांक 19 फरवरी 2017 - आज दिनांक 19.02.17 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम को सात आरोपियों को जुआ खेलते मिलने पर उनको पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
      थाना प्रभारी द्वारिकापुरी एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सूर्यदेवनगर, इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिलने पर आरोपी 1. नन्हेलाल पिता रामाधार माली निवासी 335 स्कीम 71 गुमास्ता नगर 2 संतोष पिता इन्दर सिंह ठाकुर निवासी 373/2 समाजवाद नगर 3. सूरज सिंह पिता मोहन सिंह ठाकुर निवासी 388 इंदिरा नगर 4. कैलाश पिता छोटेलाल जाधम निवासी 61/2वियाबानीधार रोड 5. जितेंद्र पिता अशोक नटोरे निवासी 76/2 विया बानी 6. यूनुस अली पिता युसूफ अली निवासी 12 लावरिया भैरू 7. मनीष पिता रमेश चौहान 30 निवासी 29 वियाबानी इंदौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 11200 रुपए नगदी, ताश पत्ते,  02 दोपहिया वाहन एवं 06 मोबाइल जप्त किये गए।  
      आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
      उक्त आरोपियो को पकड़ने में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम के उनि बाशुदेव मोरे सउनि नाहर सिंह, आर देव कुमार, राकेश का सराहनीय योगदान रहा है