इन्दौर -दिनांक 09 अक्टूबर 2012- शहीदों के बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को प्रत्येक प्रदेश व जिले में शहीद स्मृति दिवस पर भारत वर्ष की सेना एवं पुलिस द्वारा शहीदो को याद किया जाता है। प्रत्येक जिले में 30 सितंबर से 21 अक्टूबर तक शहीदों की याद में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार आयोजन कर शहीदों की याद मे श्रंद्धाजंली दी जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल बाय्ज नंदा नगर में शहीदों के बलिदान को याद कर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की गयी। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय प्रकाश पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री राजेश दण्डोतिया, थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अब्दुल हमीद खान, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक संयोजक श्री जुगल किशोर गुर्जर, थाना संयोजक श्री नवीन मास्टर, प्राचार्य श्री तिवारी जी, श्री नंदकिशोर खुवालजी, श्री परेता जी व विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा। करीब 300 बच्चो ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें श्रेष्ठ चित्रकारी करनेवाले कक्षा 9वी के छात्र विपुल धवन, रत्नेश सुनहरे, अंजली जोशी तथा पूजा ओसवाल द्वारा श्रेष्ठ चित्रकला में अपनी भावनाओं को प्रकट किया। उपरोक्त छात्रो को प्रतीक चिन्ह व नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय प्रकाश पॉल ने अपने उद्बोधन में पुलिस की कार्यप्रणाली से बच्चों को अवगत कराया तथा बच्चो को कहा कि पुलिस आपकी दोस्त है, आप लोगो को पुलिस से बात करने में संकोच नही होना चाहिये, यदि आपको कही कुछ गलत होता दिखे तो उसकी सूचना आप हमे निसंकोच दे सकते है। कार्यक्रम का संचालन विनय छाबड़ा ने किया तथा प्राचार्य श्री तिवारी जी ने आभार व्यक्त किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय प्रकाश पॉल ने अपने उद्बोधन में पुलिस की कार्यप्रणाली से बच्चों को अवगत कराया तथा बच्चो को कहा कि पुलिस आपकी दोस्त है, आप लोगो को पुलिस से बात करने में संकोच नही होना चाहिये, यदि आपको कही कुछ गलत होता दिखे तो उसकी सूचना आप हमे निसंकोच दे सकते है। कार्यक्रम का संचालन विनय छाबड़ा ने किया तथा प्राचार्य श्री तिवारी जी ने आभार व्यक्त किया।