Tuesday, December 18, 2018


शारदा कन्या स्कूल की छात्राओं ने किया पुलिस कंट्रोल रूम व थाने का भ्रमण एवं समझी पुलिस की कार्यप्रणाली

इंदौर 18 दिसंबर 2018- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 18.12.18 को शारदा कन्या मा. वि. क्र. 1 बड़ा गणपति की 8वीं कक्षा की छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम व थाना सदर बाजार का भ्रमण करवाया गया, जिसमें उन्हे पुलिस कंट्रोल रूम, ब्ब्ज्ट रूम, डायल-100, पुलिस थाने की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे उक्त सभी जगहों का भ्रमण करते हुए बताया कि, पुलिस शहर में लगे कैमरों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर, आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर गड़ाए रखती है जिससे आम जनता की सुरक्षा की जा सके। यदि आप के साथ कुछ गलत होता है या आप कुछ गलत होता देखते हैं, या कोई दुर्घटना होती है तो तत्काल पुलिस मदद हेतु 100 नंबर लगा सकते हैं, एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना 100 नंबर लगा कर पुलिस को दे सकते हैं
छात्राओं को पुलिस थाना सदर बाजार का भ्रमण करवाया गया, जहां पर थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी द्वारा उन्हे पुलिस थाने की कार्यवाही भी समझाई गई एवं बताया गया कि कोई भी निसंकोच होकर थाने आकर अपनी परेशानी या अपने साथ घटित अपराध की रिपोर्ट दर्ज करा सकता है, पुलिस आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है।
इस दौरान छात्राओं ने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी से रूबरू होकर कई प्रश्न पूछे, जिस पर श्री कुरैशी जी द्वारा बढ़े ही रोचक ढंग से उन्हे संबंधित जानकारी देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेंद्र चौहान, निरीक्षक रेडियो श्रीमती दुर्गा गर्ग एवं उप निरीक्षक रेडियो जितेंद्र शाक्य सहित स्टाफ उपस्थित रहा।






लूट करनें वालें तीन आरोपी, पुलिस थाना गाँधीनगर द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के कब्जें से लूटा हुआ पर्स बरामद।




इन्दौर-दिनांक 18 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना गांधीनगर पर दिनांक 18.12.18 को फरियादी मन्तोष पिता मोहनलाल तिवारी उम्र 33 साल निवासी 218 सुखदेव नगर एक्सटेंसन 1 गुरुकृपा गार्डन के सामने 60 फीट रोड एरोड्रम इंदौर ने सूचना दी कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ तथा दर्शना प्लायवुड की दुकान 60 फीट रोड एरोड्रम रोड पर  है। मैं  दिनाक 17.12.18  को रात करीब 10.15 बजें अपनी कार क्रमांक एमपी-09/सीवाय-1430 से अपनी पत्नि के साथ सुपर कारीडोर सर्विस रोड के पास बगीचा बडा बांगडदा चौराहा इंदौर पर गाडी खडी कर गाडी में बैठे थे, तभी एक बिना नम्बर की मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति आये और फरियादी का पर्स लूट कर भाग गये। जिस पर थाना गाँधीनगर पर अपराध क्रमांक 365/18 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
         इस प्रकार की चोरी व लूट की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इस प्रकार के अपराधों में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, शीघ्र उन्हें गिरफ्तारी के निर्देश दिये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे  नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल के द्वारा थाना प्रभारी गाँधी नगर सुश्री नीता देअरवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर प्रकरण के अज्ञात आरोपियों कि तलाश हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18.12.18 को आरोपी 1. गोलू उर्फ विजय पिता औंकारलाल मोर्य उम्र 20 साल निवासी, धरमराज कालोनी सर्विस सेन्टर वाली गली यादव जी का मकान एऱोड्रम इन्दौर, 2. संदीप पिता मनोज बागवान उम्र 19 साल निवासी, लंगापुरा वार्ड नं.6 आष्टा जिला सिहोर, 3. अभिषेक उर्फ बाबु पिता राजु वानखेडे उम्र 19 साल निवासी, गंगानगर रमेश दुबे कि गली इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा जिनके पास से फरियादी से लूटा गया पर्स बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल, सउनि पी.एस.चौहान, आरक्षक मनोज व आर. जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 18 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 55 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

05 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 123 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को 05 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 123 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर झंडा चौक के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 936 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी शैलेष उर्फ सोनू साल्वी पिता अरूण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1150 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गुमटी के पीछे सुखलिया इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मेलिप्त मिलें, 18 श्रीपति कंज कालोनी इन्दौर निवासी मनोहर हार्डिया पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2018 के 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 342 चमार मोहल्ला इंदौर निवासी सुलोचना पिता राहुल नरवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 9 टावर के पास खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 299 नैनो सिटी शालीमार टाउनशीप केपीछे स्कीम न 114 पार्ट 2 लसुडिया इन्दौर निवासी सचिन पिता भवंरलाल भोवरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।