Thursday, November 23, 2017

शातिर बदमाश, अवैध शराब सहित पुलिस थाना पंढरीनाथ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 23 नवंबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेत, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावीकार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा एक शातिर बदमाश को 7 पेटी अवैध शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिवधियों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा थाना प्रभारी पंढरीनाथ व उनकी टीम को गंभीरता से कार्यवाही करने के लिये निर्देर्शित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 22.11.17 को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर से गणगौर घाट दरगाह के पास से घेराबंदी कर एक बदमाश रवि पिता फूलचंद सूर्यवंशी उम्र 39 साल, निवासी 38 मच्छी बाजार इन्दौर को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 7 पेटी देशी मदिरा के कुल 336 क्वाटर कीमती करीब 16800 रू. के मिलें, जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।  आरोपी के बारें में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि, आरोपी एक शातिरबदमाश होकर पूर्व में भी अवैध शराब रखने के प्रकरण में पकड़ा जा चुका है, और इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में सउनि प्रेमसिंह निंगवाल, सउनि मनोहर सिंह, प्रआर. गजेन्द्र सिंह तथा आर. 2012 चरण सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

मनोरमागंज व कैलाश पार्क कालोनी में रात्रि में गाड़ियो के कांच फोड़ने वाले बदमाश, पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 23 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में नशाखोरी कर, रात्रि में गाड़ियों के कांच फोड़ने की घटनाओं पर अंकुश लगाने व ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सखत से सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पलासिया द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मनोरमागंज व कैलाश पार्क कालोनी में गाड़ियों के कांच फोड़ने वाले दो बदमाशों को पकड़ा गया है।
                पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत मनोरमागंज एवं कैलाश पार्क कालोनी में दिनांक 2021.11.17 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा कालोनी में लोगों के घरों के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों के कांच फोड़े गये थे, जिसकी रिपोर्ट फरियादियों द्वारा थाने पर करने पर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेत हुए, थाना प्रभारी पलासिया श्री डी.एस. येवले द्वारा टीम को इसकी पतासाजी हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान टीम द्वारा वहां के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी के आधार पर, उक्त घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों कपिल पिता दिनेश कौशल (21) निवासी विनोबा नगर इन्दौर तथा कालू उर्फ सुधीर पिता रमेश कुछबंदिया निवासी विनोबा नगर इन्दौर को पकड़ा गया, जिन्होने पूछताछ पर शराब के नशे में गाड़ियों के कांच फोड़ना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके विरूद्ध सखत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री डी.एस. येवले एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले तस्करों पर क्राईम बांच की बड़ी कार्यवाही, दो गांजा तस्कर अवैध गांजे सहित पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों से लगभग 2,10,000 रूपये कीमत का 11 किलो गांजा बरामद


आरोपी जितेन्द्र भारतीय सेना में था सैनिक, सेना से रिटायर्ड होने के बाद कर रहा था, शहर में लम्बे समय से मादक पदार्थो की तस्करी,
आरोपी से सेना का परिचय पत्र व वाहन भी किया पुलिस ने जप्त

इन्दौर-दिनांक 23 नवंबर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की टीम प्रभारियों को इस दिद्गाा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
                उक्त निर्देशो पर क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिये टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में अवैध गांजे के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई, सुचना पर पुलिस टीम को तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना तेजाजी नगर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर खंडवा रोड़ के टोल नाके के आगे शिव रेसीडेंसी कॉलोनी के पास पहॅुची, जहॉ पर एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल न. एमपी-09/एमवाय-1955 पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी बांधकर आते हुए दिखा जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र पिता ओम प्रकाद्गा शर्मा निवासी 114 सागर विहार कालोनी एम.आर.टेन रोड़ थाना हीरा नगर का होना बताया। सूचना के मुताबिक संदेही जितेन्द्र से बोरी के अंदर क्या समान है ? इस विषय में पूछने पर वह पुलिस टीम को गुमराह करने लगा, बाद में टीम द्वारा बोरी की तलाशी लेने पर उसके अंदर गांजा होना पाया गया। आरोपी से गांजे के संबध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह गांजा, ग्राम गुजरी जिला धार से खरीद कर लाता है एवं करीब एक वर्ष से गुजरी धार से गांजा लाकर इंदौर शहर में सप्लाई करता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भारतीय आर्मी में सैनिक के पद पर नौकारी करता था, भारतीय सेना से रिटायर्ड होकर केनरा बैंक नवलखा ब्रांच इंदौर में नौकरी करने लगा। आरोपी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते समय सेना का परिचय पत्र भी अपने साथ रखता था। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र से दो पहिया वाहनएम.पी. 09 एम.वाय. 1955 के अलावा भारतीय सेना का परिचय पत्र भी जप्त किया है। आरोपी जितेन्द्र गांजा तस्करी के समय बैंक में गॉर्ड नौकरी के समय पहनी जाने वाली वर्दी भी पहना करता था जिससे पुलिस को चेकिंग के दौरान उस पर कोई संदेह ना हो ।
      इसी कड़ी में कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई थी कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र में राजीव गांधी चौराहे से भंवरकुआ चौराहे की तरफ एक व्यक्ति अवैध गांजे लेकर आने वाला है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहन पिता गुलाब गेनावा निवासी ग्राम कछवानिया थाना धामनोद जिला धार को 05 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि पिछले कई महीनो से वह ग्राम कछवानिया जिला धार क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रो में होने वाली गांजे की खेती करने वाले लोगो से अवैध गांजा खरीद कर इंदौर में सप्लाई करने आता है।

पुलिस टीम द्वारा इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है और कौन लोग इसमें संलिप्त है इस विषय में पूछताछ कर अन्य आरोपियो के विरू़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 23 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 नवंबर 2017 को 01 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2017 को 13.55 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशवाह नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 67 नंदबाग कालोनी इंदौर निवासी मनीष उर्फ पप्पी पिता राजेंद्र ठाकुऱ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 23 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 नवंबर 2017 को फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 नवंबर 2017 का 02 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक23 नवंबर 2017-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2017 को 08.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली देशी कलाली के अहाता के गेट इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, समाजवाद नगर इन्दौर निवासी धनंजय पिता दयाराम सागर मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1705 रूपयें नगदी व 31 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2017 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणगौर घाट दरगाह के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 38 मच्छी बाजार इन्दौर निवासी रवि पिता फुलचंद सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।