इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपी आफताफ एवं मोह0 अथर की निशादेही पर दिनांक 24.01.14 को गिरफ्तारशुदा आरोपी 1. शाहब पिता इस्तियाक खान नि अशरफ नगर खजराना, 2. विनोद उर्फ राजेश पिता चंद्रशेखर तिवारी नि सी एम 2 - 252 सुखलिया इंदौर, 3. अब्दुल राजिक पिता नजर हुसैन नि राजीव नगर बडला खजराना, 4. प्रफुल्ल पिता लक्ष्मीनारायण सोनी 24 मंगलम हाउस 301 अनूप नगर, 5. प्रवीण पिता किशोर शर्मा 452 व्यंक्टेश बिहार कालोनी छोटा बंगडदा इंदौर, 6. समी उर्फ जीवाजीराव सूर्यवंशी पिता अनिल राव नि 54 राजीव नगर खजराना, 7. ब्रजवल्लभ पिता ताराचंद्र महेश्वरी नि बी 128 आंनद नगर बहोडापुर ग्वालियर 8. अभिषेक उर्फ लाला पिता नरेन्द्र जायसवाल नि सी एम सेकंड 252 न्याय नगर सुखलिया को न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी क्रमांक 01 से 07 तक का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया गया तथा आरोपी क्रं 08 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया । पुलिस रिमांड प्राप्त आरोपीगणों से जप्त दस्तावेज एवं कम्प्युटर, प्रिंटर, लैपटाप की जांच की जा रही है ।
Saturday, January 25, 2014
सराहनीय कार्य हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जावेगा
इन्दौर -दिनांक २५
जनवरी २०१४- उपपुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि
गणतंत्र दिवस पर सराहनीय कार्य हेतु निम्न अधिकारियों, कर्मचारियों व आम नागरिकों
को सम्मानित व पुरूष्कृत किया जावेगा।
क्रं.
|
अधिकारियों,
कर्मचारियों तथा आम नागरिकों का नाम
|
सराहनीय कार्य
|
१.
|
श्री सौरभ बुले
पिता सुनिल बुले एवं रोहित बुले पिता राजेन्द्र बुले निवासी १२२० डी, सुदामानगर
इंदौर
|
दिनांक २१
जनवरी, २०१४ को महिला मीना डिडवानी के गले से सोने की चैन खींच कर भाग रहे
बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश सादिक को पकड़ा।
|
२.
|
कु. प्रीति
वर्मा पिता रमेश वर्मा (२६) निवासी २२४०, ई सेक्टर सुदामानगर इंदौर
|
दिनांक ०४ जनवरी
२०१४ को मार्ग पर टहल रही महिला रीना से मोबाईल छीनकर एवं चाकू मारकर भागने वाले
अज्ञात बदमाश को आगे आकर पहचाना एवं लूट की वारदात को पते में लाने में
महत्वपूर्ण सहयोग किया।
|
३.
|
श्री राजपाल
जोशी पिता कैलाश मोहन जोशी (३२) निवासी २३ ओल्ड राज मोहल्ला, इंदौर
|
दिनांक ०४
दिसम्बर २०१३ को सोने की चैन तोड़कर भागने वाले बदमाश संतोष धानक का पीछा कर पकड़ा
गया। जिसकी निशादेही पर ३ अन्य लूट के प्रकरणों में सफलता हासिल हो सकी।
|
४.
|
श्री मोहसिन
पिता अब्बासी निवासी ११४ नया बसेरा, छोटी खजरानी थाना एमआयजी तथा मोहम्मद अली
पिता जाहिद निवासी मस्जिद के पीछे, खजराना इंदौर
|
दिनांक
१२ जुलाई २०१३ को महिला आभा आनंद के बेग में रखे लेपटॉप एवं कीमती सामान को
छीनकर ले जाने वाले बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया।
|
५.
|
श्री गोपा सैनी
पिता केदारलाल सैनी (४८) निवासी कृष्ण विहार कॉलोनी, छोटी मायापुरी, उज्जैन तथा
श्री मनोहर केवट पिता श्री मदनलाल केवट (३०) निवासी भैरूगढ़ जिला उज्जैन
|
खान नदी के
किनारे पर ३५ फीट गहराई में ५०० मीटर लंबी पाईप सुरंग में ४ फीट गाद के अंदर
जाकर दुर्गम स्थल तक पहुॅच कर मृतक विष्णू के शव को तलाश किया एवं बाहर निकाला
गया। जिससे हत्या के प्रकरण का पर्दाफाश हो सका।
|
६.
|
वरिष्ठ आरक्षक
२७०१ रायसिंह एवं आरक्षक २३०५ चंद्रशेखर काले थाना चंदननगर इंदौर
|
स्थायी वारण्ट
की तामिली का उत्कृष्ट कार्य मेहनत व लगन से किया गया।
|
७.
|
आरक्षक श्याम
पटेल, अपराध शाखा इंदौर
|
पुलिस थाना
विजयनगर में १० लाख रूपयें की लूट के प्रकरण में उत्कृष्ट स्तर का सूचना संकलन
कार्य किया जाकर प्रकरण में मश्रुका बरामदगी।
|
८.
|
प्रआर. ९०६ सरोज
पाण्डे, आरक्षक १६०८ जितेन्द्र सिंह, आरक्षक २०६५ चिरोंजीलाल यातायात इंदौर
|
अनेक महत्वपूर्ण
अवसरों पर यातायात कार्य निष्पादन मेहनत एवं लगन से किया गया।
|
९.
|
सहायक
उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, सउनि लोकेन्द्र चौधरी, प्रआर. महेश पाण्डे, प्रआर.
कृष्णमुरारी दुबे
|
उत्कृष्ट स्तर
के कर्तव्य निष्पादन के लिए डीजीसीआर द्वारा पुरूस्कृत होने पर सम्मानित
|
10 आदतन, 26 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन तथा 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 स्थायी, 62 गिरफ्तारी, 199 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 03 स्थायी, 62 गिरफ्तारी व 199 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू इन्दिरा एकता नगर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मूसाखेड़ीनिवासी रामेश्वर पिता भीमाजी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 775 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
जिला इन्दौर अन्तर्गत पुलिस थाना एमजी रोड़, एमआईजी, छत्रीपुरा एवं बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सूर्यकांत, हीरालाल, किशोर, शाहिद, कपिल, बाबुराव तथा विष्णु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4940 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालासुरा फाटा धार रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले सफर पिता रामप्रकाश (30), ससुराज पिता चरणसिंह पारदी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 10.50 बजे, ग्राम सिलोदिया से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासीअर्जुन पिता माधव (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 14.50 बजे, धार रोड़ वन विभाग नाके के पास से अवैध शराब ले जाते मिले शांति नगर निवासी अर्जुन पिता किशन(21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 630 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को केन्टोमेन्ट कालोनी महूं से अवैध शराब ले जाते मिले पीठा रोड़ महूं निवासी नौशाद पिता बाबुराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 13.00 बजे, हाथीपाला कलाली के पास से अवैध शराब ले जाते मिले मुराई मोहल्ला निवासी दीपक पिता हरीश तिवारी (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड़ चौराहा एवं जमजम चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, खिजराबाद निवासी-इस्तेयार पिता फैज मोहम्मद तथा सम्राट नगर निवासी-अहमद पिता हैदरअली को पकडा गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाथीपाला कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मुराई मोहल्ला निवासी-दीपक पिता हरीश तिवारी तथा छोटी ग्वालटोली निवासी-अजय पिता महादेव पाण्डेय को पकडा गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)