इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, March 13, 2010
दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर १३ मार्च २०१०- दिनांक १२ मार्च २०१० को थाना सांवेर पर ग्राम खामोद निवासी श्रीमती ममताबाई पति कमल (२८) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति कमल पिता बापूलाल, सास धापूबाई पति बापूजी तथा ननद ताराबाई पति रमेश के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती ममता की शादी यही ग्राम खामोद निवासी कमल पिता बाूपजी के साथ हुई थी शादी के समय ममता के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी आरोपी महिला का पति कमल, सास धापूबाई, तथा ननद ताराबाई द्वारा, दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते थे।पुलिस थाना सांवेर द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त दो गिरफ्तार
पुलिस एम.जी.रोड द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १२ मार्च २०१० को रितूराज गार्डन के पास नवलखा पाकिर्ंग इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ११८ अम्बिकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी कमल पिता केसरीमल जैन (४४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १२ मार्च २०१० को बाग मोहल्ला गोतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता रधुनाथ गारी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस तुकोगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १२ मार्च २०१० को हीरालाल अखाडे के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गोमा की फैल इन्दौर निवासी सुभाष पिता बाबूूलाल (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)