इन्दौर-दिनांक 26 जून 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पंजीबद्ध
आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर,
प्रभावी कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय
श्री मो युसुफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के
मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा एसडोपी देपालपुर व क्राईम ब्रांच के उप पुलिस
अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु
समुचित दिशा निर्देश देकर ऐसे फरार अपराधियों की धरपकड़ करने के समुचित निर्देश दिए
|
उक्त निर्देश पर क्राइम
ब्रांच व थाना गौतमपुरा द्वारा टीम का गठन कर सयुक्त कार्यवाही करते हुए चार साल
से फरार आरोपी शाकिर पिता एहमद नूर जाति नायता उम्र 30 साल निवाशी ग्राम खेडा जलोदिया
थाना गौतमपुरा को चोरी के वाहन व एक पिस्टल माय कारतुस के पकड़ा गया | आरोपी शाकिर
की तलाश मध्य प्रदेश के कई जिलो की पुलिस द्वारा की जा रही थी |
थान गौतमपुरा क्षेत्र
में हुई 28 लाख की लूट के प्रकरण में संदेही के रूप में शाकिर की पहचान घटना के
बाद हुई थी, तभी से वह फरार था | आरोपी फरारी के दौरान लगातार अपराधिक गतिविधियों
में लिप्त रहा हैं| वर्तमान में आरोपी पर जिला रतलाम के थाना बिलपांक से अवैध
हथियार के प्रकरण में, थाना सैलाना आर्म्स एक्ट के प्रकरण, थाना जावरा पर हत्या के
प्रकरण में, एवं जिला उज्जैन के थाना बडनगर से महिला के छेड़छाड़ के प्रकरण में फरार
चल रहा है | आरोपी से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर बताया की वह वर्तमान में दिल्ली
के किन्नर समाज के लोगो के साथ रहकर फरारी कट रहा था | आरोपी का एक साथी निसार निवासी
गौतमपुरा का भाई बाबू फ़क़ीर खास दोस्त है, वह वर्तमान में आलोट निवासी शिराज खान के
मर्डर में प्रतापगढ जेल में है | जो की आरोपी के साथ शिराज खान की हत्या व
फिरोजलाला आक्यापुर नौगवा की हत्या में सलिप्त रहा है|
आरोपी शाकिर ने बताया की
वर्ष 2008-09 में बाबु फ़क़ीर के साथ जाकर गंधवानी में वारिया गाव के जंगल में
सिकलीकर से 5 कट्टे पहली बार बाबु और में साथ मिलकर लेकर आये थे | आरोपी ने बाबु
फ़क़ीर के साथ मिलकर बालाराम निवासी जड्वासा ढोढर की हत्या की थी , जिसमे आरोपी 3
साल तक जेल जा जुका है | शाकिर व बाबु ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए 2 लाख
रूपये की सुपारी ली थी | आरोपी से अन्य मामलो में पूछताछ जारी है | आरोपी की
इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसोर आदि क्षेत्रो के अपराधो में लिप्त होने की
सम्भावना है|
पुलिस टीम द्वारा आरोपी
शाकिर को अवैघ हाथीयार व चोरी के वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार के
दौरान आरोपी के पास कुल मिलाकर अलग-अलग कंपनी की 25 सिम 01 सैमसंग कंपनी का मोबाईल व 01 पंजाब नेशनल बैंक
की पर्ची आरोपी के कब्जे से मिले है| आरोपी के पास से जो खाता पर्ची मिली है वो
दिल्ली के नसिम खान के अकाउण्ट का होना पाया गया है। आरोपी शाकिर बहुत शतिर किस्म
का अपराधी है जो की घटनाओ को अन्जाम देते समय अपनी पहचान छुपाकर वारदाते करता है,
तथा घटना कर के क्षेत्र से फरार हो जाता है। आरोपी ने फरारी म.प्र के अलावा दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, के कई जिलो में काटी है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी
शाकिर की गिरफ्तारी थाना गौतमपुरा क्षेत्र में की गई 28 लाख लुट के प्रकरण में की जा चुकी है|
आरोपी से पूछताछ पर बताया की उसने अपने साथी निसार के साथ मिलकर लुट की योजना बनाई
थी| और लुट करने के लिए सिकलीकरो से पिस्टल खरीदी थी घटना दिनांक को आरोपी व उसके
साथी निसार की उपस्थिती पाई गई है आरोपी शाकिर से लुट किये गये रूपये के बारे में
पुछताछ की जा रही है आरोपी का पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड भी लिया गया है।