Thursday, July 8, 2021

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो तस्करों को, पुलिस थाना तेजाजीनगर ने किया गिरफतार

 ·        आरोपियों के पास से लगभग 09.8 ग्राम ब्राउन शुगर व एक पल्सर मोटर सायकल जप्त, ब्राऊन शुगर की बाजार में कीमत हैं लगभग 1,10,000/-  रूपये ।

·        आरोपीगण के विरुध्द इंदौर शहर में थाना द्वारकापुरी व अन्य थानों में हैं, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज ।

 

इंदौर -दिनांक 8 जुलाई 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री नंदनी शर्मा इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर आर.डी कानवा को थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैधानिक गतिविधियों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था ।

          उक्त निर्देशों के पालन में थाना तेजाजी नगर पुलिस द्वारा दिनांक 07.07.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सनावदिया की तरफ से एक नीले रंग पल्सर मोटरसाइकल क्रमांक MP 09 VM 3977 से नायता मुंडला की ओर आ रहे है, यह लोग अपने पास ब्राउन शुगर रखे हैं  तथा लोगो को बेचने व तस्करी के लिये आ रहे हैं  । तत्पश्चात बिना देरी किये थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम मुखबिर के द्वारा बतायी जगह पर पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर उक्त व्यक्तियों को पकडा गया । जिनसे नाम पता पूछते अपना नाम 1. निखिल पिता राजेन्द्र शेडगे उम्र 27 निवासी 243 प्रजापत नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर तथा  2.राहुल पिता राजेश कारण्डे उम्र 22 साल निवासी 553 अहीरखेडी शंकरनगर इंदौर का होना बताया ।

        उक्त व्यक्तियों की विधिवत तलाशी लेते पल्सर बाईक के बीच में रखे हुए काले रंग के बैंग में एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी को खोलकर देखने व पंचान, फोर्स व्दारा सूंघने पर उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा लगा । तत्पश्चात उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से पाउडर के बारे में पूछने पर उक्त पन्नी में ब्राउन शुगर होना स्वीकार किया गया ।

 उपरोक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं थाना तेजाजी नगर इन्दौर पर अप.क्र  399/2021 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 09.8 ग्राम ब्राउन शुगर व एक मोटरसायकल जप्त की गई  , जिनकी कुल कीमत 2,00,000/- रूपये है । आरोपीगणों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं इनमें संलिप्त  अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं ।

 

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री आर.डी कानवा , उनि विकाश शर्मा ,उनि अमृतलाल गवरी, उनि ए आर खान ,प्र.आर.348 नितीन , प्र.आर.2946 देवेन्द्र परिहार, आर.3667 विजेन्द्र सिंह, ,आर.3763 के.सी.शर्मा ,आर.4119 दीप डोंगरे की सराहनीय भूमिका रही ।

डायल-100 में कार्यरत पुलिस बल के लिये किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।

 

इंदौर- 08 जुलाई 2021- किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, पुलिस की डायल-100 एफआरवी सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। डायल-100 एफ.आर.वी. और बेहतर कार्यवाही कर, पीड़ित लोगों तक कम से कम समय में पहुंचकर, मदद हेतु तत्पर रहे, इस हेतु डायल-100 में कार्यरत पुलिस बल के लिए एक प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन आज दिनांक 08.07.2021 को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में किया गया।

                     उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में  पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में  प्रभारी कंट्रोल रूम श्री अशोक कुमार रघुवंशी की उपस्थिति में उनि (रेडियो) लोकेश गहलोत व सउनि (रेडियो) मो. वाहिद खान ,सउनि ललित अवचरे व टीम द्वारा डायल 100 पर प्राप्त होने वाले इवेंट्‌स पर कम से कम समय में कॉलर को मदद हेतु पहुंचने व उन समस्याओं के उचित वैधानिक निराकरण के लिये किस प्रकार त्वरित कार्यवाही की जाएं तथा एफ.आर.वी. में लगी एम.डी.टी. ( मोबाइल डाटा टर्मिनल ) के संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण , जिला इन्दौर के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत्‌ डायल-100 एफआरवी में कार्यरत पुलिस बल के 40 से अधिक कर्मचारियों को दिया गया। इस अवसर पर ड्‌यूटी के दौरान उनके अनुभवों व उनकी समस्याओं को भी जाना तथा उनके निराकरण हेतु आवश्यक जानकारी सहित जरुरी निर्देश भी दिये गये।



थाना राऊ क्षेत्र में रात्रि में 03:55 बजे परिवार के साथ जा रहे व्यक्ति की कार का हुई खराब, पुलिस की डायल-100 टीम ने तत्काल सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया

 

 

इंदौर दिनाँक 08 जुलाई 2021–  जिला इंदौर के थाना राऊ क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रैस्टौरेंट के पास कॉलर विधान चटर्जी की कार बंद हो गई थी, उनके साथ महिलाएं भी थीं । रात्रि के समय सुनसान एरिया में अन्य कोई सहायता नहीं मिलने पर उन्होने दिनाँक 08-07-2021 को मध्यरात्रि के समय 03:55 बजे, मध्य प्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा को कॉल कर घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 को दी एवं पुलिस सहायता माँगी ।

 राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100  भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.41 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक भरत यादव और पायलेट राहुल गवाड्कर द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कॉलर के परिवार की कार का रात्री के समय पेट्रोल खत्म हो जाने पर डायल-100 स्टाफ एफ.आर.व्ही. वाहन के द्वारा पेट्रोल ले जाकर कार में डलवाकर कॉलर को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस विपत्ति के समय पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए उनके परिवार ने पुलिस की डायल 100 टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 103 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 08 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 103 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

33 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 33 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जुलाई 2021 को 04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं  44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।




अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी मोहल्ला राऊ के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सायरबाई चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से   05लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें 179 मदीना नगर निवासी सादिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुप्यें रकीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई अनाज मण्डी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हरजन मोहल्ला निवासी कृष्णा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना कल दिनांक 07 जुलाई 2021 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 179 ए भदीना नगर निवासी सादिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर और एम आई जी कालोनी के पास सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, आकाश , सोहे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें ।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2020 कांें 22.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजयनगर के पास ंपर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, संयोगनगर के पास निवासी जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध  छरुा जप्त कियें गयें ।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2020 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजीनगर के पास इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, कपिल, लखन, लोकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध पृथक -पृथक छुरे जप्त किया गये।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांगर्तत विभिन्न स्थानो ंपर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रवि, अजय, भारत, जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें ।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 कों 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीलाराम उस्ताद के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मिल्लत नगर निवासी मुज्जमिल अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 कों 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शंकरगंज चैहारे के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 98 राजमोहल्ला के पास निवासी लालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त की गई ।

पुलिस थाना परदेंशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 573 जनता क्वाटर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, प्रवीण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध छुरा जप्त की गई ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 को 21.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  दवा बाजार के पास पर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 10 कब्रिस्तान के पास आजादनगर निवासी फारुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरीमन पाई चैराहा के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 240 साईकृपा कालोनी निवासी दीपक , शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रवि , संतोष, पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 कों 15.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से  परदेश्ंाीपुरा के पासं से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 1528/22 नेदा नगर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से  थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सावरिया, विशाल , गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।