Wednesday, December 7, 2016

पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) द्वारा ली गयी कार्यलयीन अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक



इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2016-आज दिनांक 07.12.16 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार इन्दौर में नवागत पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर, श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी द्वारा कार्यलयीन अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक ली गयी। उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी तथा समस्त कार्यलयीन स्टाफ उपस्थित रहें। नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कार्यलयीन स्टाफ को पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के बारें में बताते हुए, वर्ष 2016 के समस्त लंबित कार्यो को माह दिसम्ब-2016 के अंत तक पूर्ण करने हेतु विशेष रूप से निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कार्यलयीन स्टाफ अपने कार्य को लेकर किसी प्रकार की परेशानी व्यक्त न करें व अपना कार्य लगन व ईमानदारी के साथ करें, इसका भी विशेष ध्यान रखने की समझाईश दी गयी।

शातिर वाहन चोर, चोरी के 8 दोपहिया वाहनों सहित, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी एवं नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा एक शातिर वाहन चोर को चोरी के 8 दोपहिया वाहनों सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्र मे बढ़ती वाहन चोरियों की रोकथाम हेतु अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व, जोन-01 के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खजराना व उनकी एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में हर गतिविधियों परनजर रखते हुए, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रखा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षैत्र से इकबाल पिता अब्दुल सत्तार (26) निवासी 135 हिना पैलेस खजराना इंदौर को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर, उसके द्वारा इन्दौर शहर में पुलिस थाना खजराना, संयोगितागंज, एम.जी.रोड तथा थाना छत्रीपुरा से 08 दोपहिया वाहनो को चोरी करना बताया। आरोपी द्वारा उक्त वाहन गंगवाल बस स्टेण्ड, दवाबाजार, जेलरोड, नावेल्टी मार्केट व हिना पैलेस कालोनी से चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन आरोपी से जप्त किये गये है, जिनकी सूची मय अपराध क्रमांक,थाना व वाहन क्रमांक के निम्नानुसार इस प्रकार हैः-
(1)थाना खजराना के अप.क्र.858/16 धारा 379 भादवि मे चोरी हीरो होण्डा पेशन प्लस एमपी-37/एमडी-1384.
(2)थाना संयोगितागंज के अप.क्र.625/16 धारा 379 भादवि मे चोरी होण्डा एक्टिवा एमपी-09/एसए-7689.
(3)थाना एम.जी.रोड के अप.क्र.189/16 धारा 379 भादवि मे चोरी पेंशन प्रो एमपी-09/क्यूएम-4144.
(4)थाना एम.जी.रोड के अप.क्र.237/16 धारा 379 भादवि मे चोरी करिज्मा बिना नंबर.
(5)थाना छत्रीपुरा के अप.क्र.259/16 धारा 379 भादवि मे चोरीहोण्डा स्टेनर एमपी-09/एमडब्ल्यू-0241.
(6)थाना छत्रीपुरा के अप.क्र.257/16 धारा 379 भादवि मे चोरी हीरो होण्डा हंक एमपी-46/एमआर-9500.
(7)थाना छत्रीपुरा के अप.क्र.238/16 धारा 379 भादवि मे चोरी हीरो होण्डा हंक एमपी-09/एमएन-.3251.
(8)मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युवा एमपी-41/एमजे-7189
आरोपी नई-नई गाडियों का शौकीन है, और इसी शौक के कारण उसने गाडियों की चोरी की है। आरोपी ने दवा बाजार मे लोगों को फेक्ट्रियों मे रोजगार दिलाने का आफिस अपनी पत्नी के साथ खोल रखा है।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे चोरी की अन्य वारदातों एवं अन्य वाहनो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है, जिसमें चोरी के और वाहन बरामद होने की संभावना है।

                 उक्त शातिर वाहन चोर को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविंद सिंह तोमर के नेतृतव में उनि एस.के. मिश्रा, सउनि नंदकिशोर दुबे, प्रआर. 2833 नरेन्द्रसिंह, आर. 990 जितेन्द्र सिंह, आर. 3530 पंकज, आऱ. 3486 अमित तथा आर. 3087 प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 07 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारण्ट, 23 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 दिसम्बर 2016 को 05 गैर जमानती वारण्ट, 23 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 07 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकरधारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 दिसम्बर 2016 को 05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2016 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जामली, बडगौदा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता मांगीलाल चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06 दिसम्बर 2016 को 00.00 बजे, आरोपी के घर के सामने ग्राम उत्तेडिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम उत्तेडिया निवासी केसरी पिता बालकिशनकौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।